Posts

Showing posts from August, 2017

पैरालिम्पियन हितेश रामचंदानी ने अपने अनुभव छात्रों के साथ बांटे

Image
गूंज संस्था की ओर से विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरणादायक उद्बोधन कार्यक्रम दून इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम को प्रेरक वक्ता पैरालिम्पियन  हितेश रामचंदानी ने अपने अनुभव छात्रों के साथ बांटे । उन्होंने विद्यालय के छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें जीवन में अपनी हर कमज़ोरी से लड़ते हुए आगे बढ़ने की सीख दी। हितेश रामचंदानी सॉकर खेल में पैरालिम्पियन पदक विजेता है साथ ही एक प्रेरक वक्त है। प्रवासी भारतीय होने के बावजूद वे किस तरह से अपने देश से जुड़े हुए है। इस मौके पर गूंज संस्था के अध्यक्ष  रविंदर सिंह आनंद ने प्रेरक वक्त हितेश रामचंदानी का सम्मान अंगवस्त्र पहना के किया। उन्होंने इस मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी शिक्षा बहुत कम मिलती है। अगर हितेश अपनी कमजोरी से लड़ सकते है तो आप भी अपनी कमजोरी से लड़ सकते है। उन्होंने कहा कि एक लक्ष्य बना के उस के पीछे लग जाये। कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन डी एस मान मुख्य रूप से मौजूद थे।

लोग अपनी समस्यायें पता व फोन नम्बर के साथ मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल पर भी दर्ज करा सकते है

Image
हल्द्वानी-हल्द्वानी-कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी महानगर के श्याम विहार में मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिह रावत ने जनता मिलन कार्यक्रम में सैकडों की तादाद में कुमाऊं भर से पहुंचे फरियादियों की समस्यायें सुनी और उनसे दो तरफा संवाद स्थापित करते हुये अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया। जनता दर्शन में बिन्दुखत्ता के शहीद स्व मोहन नाथ गोस्वामी की धर्मपत्नी भावना गोस्वामी ने मुख्यमंत्री से भेंट कर बिन्दुखत्ता में बन रहे मिनी स्टेडियम का नाम शहीद मोहन नाथ गोस्वामी रखे जाने का अनुरोध किया । सरकार जनता के द्वार की अवधारणा उस समय साकार हो उठी जब मुख्यमंत्री के जनता मिलन कार्यक्रम मे दूरदराज से आये लोगों के चेहरों पर आशा व विश्वास की चमक देखी गई। लोगो को उम्मीद थी कि प्रदेश के मुखिया उनकी बात गम्भीरता से सुनेंगे और निश्चय ही उसका सकारात्मक समाधान भी करेंगे। लगभग तीन घन्टे चले जनता मिलन कार्यक्रम में 474 लोगों ने अपनी समस्यायें मुख्यमंत्री के सम्मुख प्रस्तुत की। अपने सम्बोधन मे मुख्यमंत्री  रावत ने कहा कि सरकार द्वारा राजधानी में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित कर जन समस्याओं का न...

एयर मार्शल ए एस बुटोला ने सचिवालय में मुख्य सचिव एस. रामास्वामी से मुलाकात की

Image
देहरादून --एयर मार्शल ए एस बुटोला ने  सचिवालय में मुख्य सचिव एस. रामास्वामी से मुलाकात की। उन्होंने उत्तराखंड के एयर फील्ड, एयर स्ट्रिप के विस्तार पर चर्चा की। कहा कि सिविल-मिलिटरी लाइजन समिति में एयर फोर्स को भी शामिल किया जाए। एयरफोर्स के साथ प्रारंभिक समन्वय बैठक में तय किया गया कि वर्ष में कम से कम 2 बार इस तरह की समन्वय बैठक होगी।बताया गया कि वर्ष 2013 की आपदा के अनुभव के आधार पर एअरफोर्स के साथ समन्वय बनाए रखा जाएगा। आपदा की स्थिति में बचाव और राहत कार्यों के लिए एयरफोर्स के सहयोग की जरूरत को देखते हुए एअर फील्ड को सुदृढ़ किया जाएगा। इसके लिए एयर फोर्स राज्य सरकार का सहयोग करेगी। एयर फोर्स ने राज्य के हेलीपैड का सर्वे कर शासन को स्थिति से अवगत कराया। मुख्य सचिव ने कहा कि रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आर सी एस) के तहत राज्य में हवाई सेवाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। इससे पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। आपदा की स्थिति में राहत बचाव कार्य में सहयोग मिलेगा।बैठक में उकाडा के एसीइओ आर.राजेश कुमार, चीफ पायलट कैप्टन अशोक सेठी के अलावा एयरफोर्स के अधिकारी उपस्थित थे।

उत्तराखण्ड सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान में बेहतर प्रदर्शन करने के लिये कुछ विशेष कदम उठाए गए हैं

Image
देहरादून --सचिव, शहरी विकास  राधिका झा ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत शहरी विकास विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा किये गए कार्यों को भारत सरकार द्वारा बेस्ट प्रेक्टिसेज के रूप में चिन्हित किया गया है। उन्होंने बताया कि आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के अंतर्गत शहरों के प्रदर्शन का विभिन्न मापदण्डों पर आंकलन करने के उद्देश्य से स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 का संचालित किया गया है। ज्ञातव्य हो कि मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राज्य के शहरी क्षेत्र को भी खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) करने हेतु मार्च, 2018 तक की समय सीमा निर्धारित की है। साथ ही स्वच्छता में अच्छा प्रदर्शन करने के लिये निकायों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शहरों में कराये जा रहे कार्यों की माॅनिटरिंग के लिये स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 संचालित किया जा रहा है। इसके तहत, 28 अगस्त, 2017 को आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 कार्यशाला में यह पाया गया कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान में बेहतर प्रदर्शन करने के...

कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने एनएसयूआई के अधिकृत उम्मीदवारों की भारी विजय पर उन्हें बधाई दी है।

Image
देहरादून -- कांग्रेस अध्यक्ष  प्रीतम सिंह ने  जनपद टिहरी के राजकीय महाविद्यालय पौखाल, एवं राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर, जनपद पौड़ी के राजकीय महाविद्यालय चैबट्टाखाल तथा जनपद हरिद्वार के एसएमडी महाविद्यालयों में सम्पन्न हुए छात्र संघ चुनावों में कांग्रेस अनुसांगिक संगठन एनएसयूआई के अधिकृत उम्मीदवारों की भारी विजय पर उन्हें बधाई दी है।  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  प्रीतम सिंह ने राजकीय महाविद्यालय पौखाल, एवं राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर में सम्पन्न हुए छात्रसंघ चुनावों में एनएसयूआई के पैनलों की भारी विजय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विजयी प्रत्याशियों को बधाई देते हुए कहा कि छात्र संघ चुनावों में पार्टी के अनुसांगिक संगठन एनएसयूआई के प्रत्याशियों की विजय से पार्टी संगठन को एक नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज के समाजिक और राजनैतिक परिपेक्ष में युवा वर्ग का विशेष स्थान है तथा जिस प्रकार राजनीति स्वार्थों की ओर जा रही है युवा पीढ़ी के नौजवान उसे नई दिशा देने में कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि युवा पीड़ी किसी भी देश और प्रदेश का भविष्य होती हैं आज नौजवान पीढ़ी...

सचिव अमरजीत सिंह लखवाड़ जल विद्युत परियोजना का स्थलीय निरीक्षण करेंगे

देहरादून -केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय के सचिव अमरजीत सिंह लखवाड़ जल विद्युत परियोजना का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए आगामी 3 सितंबर को लखवाड़ आएंगे। यह जानकारी देते हुए उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष  सुभाष कुमार ने बताया कि बुधवार को उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय के सचिव से लखवाड़, ब्यासी और किसाऊ बांध के सन्दर्भ में चर्चा की।उन्होंने बताया कि केंद्रीय सचिव ने अवगत कराया है कि लखवाड़ परियोजना के संबंध में शीघ्र ही दिल्ली में अपर यमुना रिवर बोर्ड की बैठक आयोजित होगी। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय जल संसाधन मंत्री करेंगी और पांच राज्यों के मुख्यमंत्री इस बोर्ड के सदस्य हैं। उन्होंने यह भी बताया लखवाड़ परियोजना के लिए बजट प्राविधान हेतु केंद्र के स्तर से शीघ्र ही कार्यवाही की जाएगी।  कुमार ने यह भी बताया कि 3 सितंबर को केंद्रीय सचिव के इस प्रस्तावित दौरे में लखवाड़, व्यासी और किसाऊ बांध पर भी चर्चा की जाएगी

विधायक गणेश जोशी ने दिव्यांगजन की डॉक्यूमेंट्री का किया विमोचन

Image
 देहरादून- मसूरी विधायक गणेश जोशी ने बायो इंजीनियर विजय नौटियाल के द्वारा किये गये कार्यों को सराहते हुए  उनके द्वारा दिव्यांग जन प्रेरणा 2017 केदारनाथ यात्रा पर दिव्यांग यात्रा 2017 फिल्म डॉक्यूमेंट्री का विमोचन भी किया और आगे भी इन कार्यों को आगे बढ़ाने को कहा उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के कार्य करने में जो भी मदद कर पाएंगे उस पर पूरा सहयोग करेंगे।दिव्यांग  व्यक्ति को भले ही लोग हीन भावना से देखते है।लेकिन  बायो इंजीनियर विजय नोटियाल ऐसे शाररिक दिव्यांग  के लिए सहारा बन रहे है।कृत्रिम अंगो के सहारे सब कुछ किया जा सकता है।बस जरुरत है इन्हे शाररिक पुनर्वास के साथ मानसिक रूप से सुदृढ़ करने करने की। कृत्रिम अंग  प्रोस्थेटिस्थ  बायो इंजीनियर नोटियाल एक घटना का जिक्र करते हुए कहते है।मेरे गुरूजी के साथ हुई थी जिसने मेरी राह ही बदल दी।बात स्कूली समय की है  गुरूजी की रीढ़ की हड्डी में फैक्चर होने के कारण हड्डी की नस कट गई जिस कारण उनका निचला हिस्सा सुन्न हो गया कृत्रिम उपकरणों की जानकारी का आभाव एवम् नजदीक व्यवस्था न होने के कारण उन्हें व्हील चे...

मुख्यमंत्री ने देहरादून के पहले महिला जिला सहकारी बैंक की शाखा का उद्घाटन किया

Image
देहरादून - मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत व सहकारिता मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने  टी एस्टेट बंजारावाला में देहरादून के पहले महिला जिला सहकारी बैंक की शाखा का उद्घाटन किया। सहकारिता विभाग उत्तराखंड को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र ने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि एक बैंक सिर्फ विशेष रुप से महिलाओं द्वारा संचालित होगा। निश्चित रुप से इसके अच्छे परिणाम आएंगे। सहकारिता का भविष्य उज्ज्वल है। आज पूरी दुनियां कोऑपरेटिव या कॉर्पोरेट की ओर जा रही है। हमारी खेती भी कोरपोरेट या कोऑपरेटिव हो रही है। छोटी-छोटी जोत तथा लोगों द्वारा खेती छोड़ने के कारण कोऑपरेटिव फार्मिंग का प्रचलन बढ़ रहा है। राज्यवासियों का आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र ने कहा कि हमें अपनी खेती-बाड़ी की परंपरा को बनाए रखना होगा। खेती को कॉर्पोरेट, कॉन्ट्रैक्ट या कोऑपरेटिव किसी भी माध्यम से जिंदा रखना होगा। खेती छोड़ने से पर्यावरण को भी हानि होती है। हमारे पूर्वज उन्नत व मेहनती किसान थे। जिन्होंने विषम पर्वतीय क्षेत्रो तथा तेज ढालो पर खेत बनाएं। राज्य के कुछ जिलों में लिंगानुपात कम होने पर...

रिस्पना और बिन्दाल नदी हेतु निर्माणाधीन रिवर फ्रन्ट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट की समीक्षा

Image
देहरादून - पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी  के विजनों में से एक रिस्पना नदी और बिंदास नदी को चीन की तर्ज पर सौंदर्यकरण का महत्वपूर्ण परियोजनाओं में से एक था लेकिन सरकार के बदलते ही रिस्पना नदी के  सौंदर्यकरण की  फाइल कहीं गर्त में गुम हो गई थी   लेकिन आज   लेकिन आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस विषय पर बैठक कर इसे दोबारा  गर्त  से   बाहर निकालना है ।   मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  इस विषय पर  सचिवालय में रिस्पना और बिन्दाल नदी हेतु निर्माणाधीन रिवर फ्रन्ट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि परियोजना में नदी के दोनों किनारों पर बन रही रिटेनिंग वाल की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय। उन्होंने रिटेनिंग वाल की डिजाइन व गुणवत्ता की जांच आईआईटी रूड़की से कराने के निर्देश भी दिये। मुख्यमंत्री ने दोनों ही नदियों की स्वच्छता, सीवरेज ट्रीटमेंट योजना और किनारों पर वृक्षारोपण पर विशेष बल दिया।बताया गया कि रिस्पना-बिन्दाल नदियों की रिवर फ्रन्ट डेवलपमेंट परियोजना हेतु रू.800 करोड़ का इंजीनियरिंग ...

मरचूला के पास हाईटेंशन लाइन के टूटने से बस सवार 2 लोगों की मौत

Image
सुबह गौलीखाल से रामनगर जा रही यूजर्स की बस न. Uk12-4887 मरचूला के पास हाईटेंशन लाइन के टूटने से बस सवार 2 लोगों की मौके पर मौत। हो गई जिसमें एक पुरुष और एक महिला की मौत हुई है। मृतक गांव डुंगरा और भण्डार के बताए जा रहे हैं। मृतकों को रामनगर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। बिजली विभाग की इतनी बडी लापरवाही समाने आई है मृतकों की संख्या और अधिक हो सकती थी। ड्राइव की सूझ बूझ से अन्य यात्रियों को सकुशल बचाया गया।

स्व विपिन चंद्र त्रिपाठी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि व गोष्टी का आयोजन

Image
देहरादून : उत्तराखण्ड क्रान्ति दल के विचारक,पूर्व अध्यक्ष व विधायक स्व विपिन चंद्र त्रिपाठी  की पुण्यतिथि पर पार्टी कार्यालय में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी व गोष्टी का आयोजन वरिष्ठ नेता  ओमी उनियाल की अध्यक्षा में हुई ।स्व विपिन त्रिपाठी के जीवन संघर्ष के ऊपर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि स्व विपिन दा के संघर्षों को कभी भुलाया नही जा सकता है।राज्य आंदोलन की संरचना बनाने में अहम भूमिका रही है।जब देश में इमरजेंसी लगी थी तो उस समय सबसे ज्यादा जेल में 36 महीने रहे।उत्तराखंड राज्य की राजधानी कहा बने गैरसैण नाम विपिन त्रिपाठी  की दें है।एक ईमानदार नेता कैसा होना चाहिए इसकी मिशाल विपिन दा थे।वक्ताओं ने कहा की हमेशा राज्य की दशा दिशा को नीतिगत कैसे बनाया जाय जिससे पहाड़ का विकाश हो सके और शहीदों के उत्तराखंड का स्वप्ना पूरा हो।गोष्टी में  बी डी रतूड़ी,लताफत हुसैन,सुनील ध्यानी,जय प्रकाश उपाध्याय,आनंद सिलमाना,संजय झेत्री,मानवेन्द्र रांगड़,के एस रावत,देवेंद्र कंडवाल,डी के पाल,सुशील ममगाई,बालेश्वर डंगवाल ,डी डी शर्मा गीता बिष्ट,रेखा मियां, राजेस्वरी,बीना, देवेंद्र चमोली,उत...

प्रोफेसर डा प्रीति डिमरी ने सावित्रि वर्मा पर आरटीआई कार्यकर्त्ता बन ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगाया।

Image
देहरादून स्थित प्रेस क्लब में डॉ प्रीति डिमरी ने पत्रकारों  से कहा कि मैं जीबी पतं इंजीनियरिंग कालेज घुडदौडी जिला पौडी गढवाल उत्तराखंड में वर्ष 2010 से एमसीए विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर निरंतर र्कायरत हूॅं, वर्ष 2010 से ही मुझे विभागाध्यक्ष का र्कायभार भी फरवरी 2017 तक सौंपा गया था ।इसके अलावा मैं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर, गर्ल्स हॉस्टल-वार्डन सेक्रेटरी-वुमन हरस्मेंट सेल, डीन स्टूडेंट वेलफेयर आदि जैसे जिम्मेदार पदों पर अतिरिक्त प्रभार के दायित्वों का निर्वाहन करती आई हूॅं। मेरे सुपरविजन में कई विद्यार्थी द्वारा पीएचडी शोघकार्य किया जा रहा है। 20 सितम्बर 2016 को मेरे विद्यार्थी जितेंद्र सहगल निवासी हाथी बडकला, देहरादून की बहन सावित्रि वर्मा निवासी करनपुर , देहरादून ने मुझे धमकाने की नीयत से फोन किया तथा व्हाट्स एप के द्वारा धमकी दी ।इस मैसेज तथा फोन पर दी गई धमकी के बाद मुझे गहरा मानसिक आधात पहुॅचा । 21 सितम्बर 2016 को मेरे पति सुशील कुमार डिमरी ने इस धटना की जानकारी तथा शिकायत एसएसपी देहरादून, थानाध्यक्ष डालनवाला, डीजीपी उत्तराखंड, जिलाधिकारी, देहरादून, जिलाधिकारी प...

सीएमआई अस्पताल में भर्ती हुए हरदा

Image
पांव में ब्लड क्लोटिंग से असहनीय दर्द से परेशानी देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत को पैर में असहनीय दर्द होने के कारण देहरादून के सीएमआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार पूर्व सीएम को पांव में ब्लड क्लोटिंग की वजह से भर्ती किया गया है। इस वजह से हरीश रावत के पैर में बहुत तेज दर्द हो रहा था।प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता श्रीगोपाल नारसन ने बताया कि पूर्व सीएम हरीश रावत इस वक्त देहरादून के सीएमआई अस्पताल में भर्ती है। 24 से 48 घंटे तक के लिए पूर्व सीएम को ऑबजर्वेशन में रखा गया है। हरीश रावत को पांव में ब्लड क्लोटिंग की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया है।  उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। आपको बता दें कि मेडिकल साइंस में इस बीमारी को डीप वेन थ्रोंबोसिस कहा जाता है। जानकारी के अनुसार पूर्व सीएम हरीश रावत को कई दिनों से तकलीक हो रही थी। मंगलवार को दर्द बढऩे के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया।फिलहाल उन्हें दर्द से राहत है।

बाल विनीता अनाथालय से स्कूल के लिए निकली बालिका हुई गुम

Image
देहरादून - थाना कोतवाली क्षेत्र से दिनांक 21.08.17 को  बाल बनिता अनाथालय तिलक रोड से एक नाबालिग बालिका कु0 भारती पुत्री अज्ञात निवासी मेरठ हाल पता बाल बनिता आश्रम उम्र 14 वर्ष जो आश्रम से नारी शिल्प स्कूल टैगोर विला के लिये सुबह 7.15 बजे निकली थी परंतु स्कूल नहीं पहुँची आस पास से जानकारी की गयी तो अन्तिम बार इस बालिका को गोविन्द गढ़ की तरफ स्कूल के बच्चो द्वारा जाते हुये देखा गया यह बालिका गले में संक्रमण की बीमारी से ग्रषित है जिसका इलाज महंत अस्पताल से आश्रम द्वारा कराया जा रहा है यह बालिका स्कूल की ड्रैस सलवार कमीज व् स्कूल बैग पीठ पर पहने है जिसमे कुछ कपड़े रखे है और गले पर उपचार हेतु लगाया पट्टा पहने है ,सम्भावना जतायी जा रही है कि यह बालिका ट्रैन से delhi की तरफ भी जा सकती है उक्त बालिका के बारे में यदि किसी भी व्यक्ति को कोई जानकारी हो तो निम्न नम्बरो 9411112809,9411112759 पर तत्काल सूचना दें शायद आपकी जागरुकता ही इस गुमशुदा बच्चे को उसके परिजनों से मिला दे।

मुख्यमंत्री ने राज्य की खुशहाली तथा संपन्नता के लिए प्रार्थना की

Image
मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रिंग रोड स्थित अप्पर गढ़वाली कॉलोनी में मां नंदा देवी की डोली शोभायात्रा में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंदिर प्रांगण में मां नंदा देवी की पूजा-अर्चना की व राज्य की खुशहाली तथा संपन्नता के लिए प्रार्थना की  और आशीर्वाद लिया

विधानसभा अध्यक्ष एवं खेल मंत्री ने खिलाडियों को सम्मानित किया

Image
 देहरादून-राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड विधान सभा में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल एवं खेल मंत्री अरविन्द पाण्डे ने अतंराष्ट्रीय स्तर पर बाॅडी बिल्डिंग एवं कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाडियों एवं उनके कोचों को सम्मानित किया गया।विधान सभा अध्यक्ष के सभा कक्षा में आयोजित  समारोह में खिलाडियों को सम्मानित करतें हुए  अग्रवाल ने कहा है कि उत्तराखण्ड में अनेक ऐसे खिलाडी है जो राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर  प्रदेश का नाम  रोशन कर रहें है।  अग्रवाल ने कहा कि आवश्यकता सिर्फ इन खिलाडियों को अच्छा प्रशिक्षण एवं सुविधा उपलब्ध कराने कि है। विगत दिनों अमेरीका में सम्पन्न हुए वर्ल्ड पुलिस प्रतियोगिता में बाॅडी बिल्डिंग के क्षेत्र में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले पुलिस कास्टेबल तजेन्द्र सिंह, श्रीलंका में आयोजित स्टूडेंट इंण्टर नेशनल गेम 2017 में फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले सुमित पवार एवं श्रीलंका में ही स्टूडेंट ओलम्पिक गेम्स में 120 किलो कुश्ती प्रतियोगिता में पाकिस्तान के पहलवान को ह...

मुख्यमंत्री ने ‘रन फाॅर उत्तराखण्ड’ दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

Image
देहरादून -राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल विभाग की ओर से ‘रन फाॅर उत्तराखण्ड’ दौड़ का आयोजन कराया गया जिसमें लगभग 8 हजार दूनवासियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त दौड़ का आयोजन जनसामान्य में खेलों के प्रति रूचि बढाने हेतु एंव राज्य में आयोजित किये जाने वाले 38वें राष्ट्रीय खेल के प्रचार-प्रसार के लिए किया गया था। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। राज्य गठन के उपरान्त राजधानी में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रथम बार वृहत रूप में ‘रन फाॅर उत्तराखण्ड’ दौड़ का आयोजन किया गया। मेजर ध्यानचन्द के जन्म दिवस पर मुख्यमंत्री द्वारा मेजर ध्यानचन्द की फोटो पर फूल माला चढाई। इस अवसर पर कई एथलेटिक्स एवं ओलम्पियन एवं पूर्व खिलाड़ी नारायण सिंह राणा भी मौजूद रहे, जिन्होने स्कूली छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।गाॅधी पार्क से  सुबह ‘‘रन फाॅर उत्तराखण्ड’’ दौड़ का शुभारंभ हुआ। दौड गांधी पार्क से ग्लोबल चैक, बहल चैक, बेनी बाजार, सचिवालय, कनक चैक, होते हुए पवेलियन मैदान पर पहुॅची। दौड़ में स्वंय  खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने प्रतिभाग किया गया, उन्होने...

मैड ने नेशविला रोड पर चलाया सफाई और जागरूकता अभियान।

Image
देहरादून के शिक्षित छात्र संगठन मेकिंग ऐ डिफ्फेरेंस बाय बीइंग दी डिफ्फेरेंस (मैड) ने नेशविला रोड पर स्वछता और जागरूकता अभियान चलाया।मास्क, कट्टों और बाकी सामान के साथ सफाई करने के लिए करीब 30- 40 स्वयंसेवक ने नेशविला रोड पर गए और अपना सफाई अभियान शुरू किया। करीब 2 घंटों तक मैड सदस्यों ने मिलकर कचरे के ढेर को साफ़ किया और सारे कूड़े को कचरे के डब्बे में डाला। उसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों को शहर में स्वछता की स्थिति सुधरने की आवश्यकता के बारे में और अधिक जागरूक बनाने के लिए एक जागरूकता अभियान भी चलाया।मैड सदस्या श्रेया ने कहाकि नगर निगम के प्रयास बहुत सारे क्षेत्रों में विफल हुए हैं लेकिन कुछ पहलूओं में शहर के नागरिक भी विफल हुए हैं। उन्हें भी अपने घरों से निकल कर शहर के हालात सुधारने में सहायता करनी चाहिए। मैड सदस्य विजय प्रताप ने कहा, "जो देहरादून अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है, उसमे प्रवेश करते ही जब कूड़े के ढेर देखते हैं तब बहुत बुरा लगता है। इसी वजह से ऐसे सफाई अभियानों में भाग लेना और दुसरे लोगों को इस बारे में जागरूक करना बहुत ज़रूरी है।" मैड देहरादून के 15-23 वर्ष...

सर्वश्रेष्ठ बछड़ों से वीर्य उत्पादन कर बद्री गायों में कृत्रिम गर्भाधान की सुविधा

Image
देहरादून  पशुपालन के क्षेत्र में किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार प्रयासरत है जिसके परिपेक्ष्य में  मंत्री, पशुपालन, उत्तराखण्ड सरकार रेखा आर्या, उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों में स्थापित किये जाने वाले 10 मोबाईल भ्रूण प्रत्यारोपण केन्द्रों का शुभारम्भ पशुधन निदेशालय, पशुधन भवन मोथोरावाला में किया गया। इस अवसर पर प्रत्येक केन्द्र हेतु भ्रूण प्रत्यारोपण किट एवं एक-एक मोटर साईकिल दी गयी, जिसका शुभारम्भ  मंत्री द्वारा हरी झण्डी दिखा कर किया गया। इसके पश्चात मन्त्री  द्वारा यूएलडीबी द्वारा विकसित कृत्रिम गर्भाधान एप तथा पशुपालन विभाग का हेल्प लाईन नम्बर -0135 2532854  का कार्यक्रम मे शुभारम्भ किया गया । इसके साथ ही  मंत्री  द्वारा उत्तराखण्ड लाइवस्टाॅक डेवलपमेन्ट बोर्ड की समीक्षा करते उन्होने कहा कि भ्रूण प्रत्यारोपण केन्द्रों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च नस्ल की रेड सिन्धी गायों की संतति उत्पन्न करायी जायेगी, जिससे कि देशी नस्लों की गायों की संख्या में बढ़ोत्तरी की जा सकें एवं किसानों, पशुपालकों की दुग्ध उत्पादक के माध्यम से आय दुगनी ...

नेशनल कार्बेट पार्क की भूमि पर कब्जा किये हुए कब्जाधारकों के पुनर्वासन एवं विस्थापन के सम्बन्ध में बैठक

Image
देहरादून - प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत ने  वन मुख्यालय के मंथन सभागार में वन विभाग, नेशनल कार्बेट पार्क, जनपद पौड़ी के जिलाधिकारी एवं उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ पौडी जनपद के कालागढ में नेशनल कार्बेट पार्क की भूमि पर कब्जा किये हुए कब्जाधारकों के पुनर्वासन एवं विस्थापन के सम्बन्ध में बैठक कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिये।  रावत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के कालागढ क्षेत्रान्तर्गत नेशनल कार्बेट पार्क की भूमि से कब्जाधारकों को हटाये जाने सम्बन्धी आदेश के बाद प्रदेश सरकार ने उत्तराखण्ड पुनर्वास नीति- 2007 के तहत वहां के कब्जाधारकों के पुनवार्सन का निर्णय लिया था।  उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कालागढ कार्बेट नेशनल पार्क के कब्जाधारकों में से जिन कब्जाधारकों ने उत्तराखण्ड पुनर्वास नीति- 2007 के तहत एफिडेविट दे दिया है  उनके पुनर्वास की प्रक्रिया आरम्भ कर दी जाय। उन्होंने कहा कि जिन कब्जाधारकों द्वारा एफिडेविड उपलब्ध करा दिये गये हैं उनकी सूची राजस्व विभाग को भी उपलब्ध करा दी जाय ताकि सम्बन्धित अधिकारियों द्वा...

किताबों से हमें ज्ञान. अच्छे विचार व अच्छी आदतें . चरित्र निर्माण व व्यक्तित्व का विकास होता है- राज्यपाल

Image
 राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने कहा कि अच्छी किताबें, चरित्र निर्माण व व्यक्तित्व विकास में सहायक होती हैं। ज्ञान व सूचना के अंतर को समझना आवश्यक है। इंटरनेट व सोशल मीडिया से केवल सूचना मिलती है जबकि किताबों से ज्ञान मिलता है। राज्यपाल, देहरादून के परेड़ ग्राउन्ड में आयोजित पुस्तक मेले के शुभारम्भ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हिंदी साहित्य को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए इसके अंग्रेजी व अन्य भाषाओं में अनुवाद पर विशेष ध्यान देना होगा। राज्यपाल ने कहा कि आईटी व इंटरनेट के दौर में हर तरफ से तमाम तरह की सूचनाएं मिल रही हैं। परंतु बहुत सी सूचनाएं प्रामणिक नहीं होती है। इस तरह की भ्रामक सूचनाओं से बचना हमारे लिए बड़ी चुनौति है। किताबें इसमें हमारे लिए सहायक हो सकती हैं। राज्यपाल ने कहा कि ज्ञान किताबों से ही मिलता है। किताबें न केवल हमें ज्ञान प्रदान करती हैं बल्कि इनसे अच्छे विचार व अच्छी आदतें बनती हैं। जिससे चरित्र निर्माण व व्यक्तित्व विकास होता है। राज्यपाल ने कहा कि इंटरनेट के युग में बच्चों को भ्रमक जानकारियों से बचाते हुए अच्छी किताबों से जोड़न...

पूर्व की भांति चलेगे सभी रूटो पर ई रिक्शा

Image
देहरादून,  परिवहन संभागीय विभाग देहरादून द्वारा ई रिक्शा के संचालन के  आदेश के विरोध में आज ई रिक्शा एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष  अनुज जैन, ई -रिक्शा चालक संघ के उपाध्यक्ष मारूफ राव एंव  नवीन तेश्वर प्रधान बंजरगी ई रिक्शा यूनियन हरिद्वार के नेतृत्व में देहरादून, हरिद्वार एंव रूड़की के सभी डीलरों तथा चालको ने  संभागीय परिवहन अधिकारी माननीय श्री सुधांशु गर्ग से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने 25 अगस्त को जारी आदेश के निरस्त करने की मांग करते हुए अपना पक्ष रखा। संघ से जुड़े पदाधिकारियों ने कहा कि यह भारत सरकार द्वारा गरीब एंव बेरोजगारो के लिए स्व रोजगार योजना के तहत चलाया गया एक अभियान है।  इसके तहत केन्द्र द्वारा कोई भी रूट  व परमिट की बाध्यता नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि विगत दिनों में आटीओ विभाग द्वारा ई रिक्शा के पंजीकरण पर अस्थाई रोक लगा दी गई थी तत्पश्चात 25 अगस्त को उनके द्वारा रूट निर्धारित करते हुए वाहनों के पंजीकरण के सबंध में आदेश पारित किए गए थे। इन आदेशो के तहत ई रिक्शा चालकों के लिए रूट निर्धारित किए गए, जो ई रिक्शा चालको पर पूरी तरह स...

विश्व पुस्तक मेला के आयोजन को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत ने समीक्षा की

Image
देहरादून -आम नागरिको में पढाई-लिखाई की प्रवृत्ति को बढ़ाने के लिए एवं जागरूकता में वृद्धि के उद्देश्य से लगाये जाने वाले विश्व पुस्तक मेला के आयोजन को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत ने समीक्षा की। पढेगा उत्तराखण्ड और बढेगा उत्तराखण्ड थीम को लेकर परेड ग्राउण्ड में लगाई जाने वाले विश्व पुस्तक मेला का आयोजन 28 अगस्त से 05 सितम्बर, के मध्य होगा। पुस्तक मेला का उद्घाटन राज्यपाल डाॅ.कृष्ण कांत पाल एवं मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा। इस संबंध में उच्च शिक्षा मंत्री ने प्रेस वार्ता भी की। एन.बी.टी. के अधीन लगाई जाने वाले विश्व पुस्तक मेला में लगभग 200 प्रकाशको के स्टाॅल लगने की आशा की गई है। 2019 तक पूर्ण साक्षरता का लक्ष्य हासिल करने में यह पुस्तक मेला सहयोगी होगा। 9 दिवसीय विश्व पुस्तक मेला में प्रतिदिन सुबह 11 बजे से सायं 8 बजे तक अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। विचार गोष्ठी, बौद्धिक परिचर्चा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विश्व विद्यालय, अन्र्तविद्यालय प्रतियोगिता के आयोजन में प्रख्यात साहित्यकार, शिक्षाविद् एवं समाजसेवी को आमंत्रित किय...

उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के शोधार्थियों हेतु पतंजलि द्वारा लैब सुविधाएं उपलब्ध कराने पर सहमति बनी

Image
                  देहरादून -मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में आयोजित एक बैठक में पतंजलि संस्था के साथ प्रस्तावित ’सहयोग’ कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर वन मंत्री डाॅ.हरक सिंह रावत तथा पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण भी उपस्थित थे।मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने विभागों को निर्देश दिये कि जिन बिन्दुओं पर सहमति बनी है उनके क्रियान्वयन हेतु सभी पक्षो पर विचार कर विस्तृत एम.ओ.यू. तैयार कर अग्रिम कार्यवाही की जाए। उन्होंने जड़ी-बूटी उत्पादन विपणन को प्रोत्साहित करने के लिये सिंगल विण्डो सिस्टम की आवश्यकता बताई। जड़ी-बूटी खेती को किसानों के लिये लाभकारी बनाना होगा। जड़ी बूटियों के लिये बीज और नर्सरी उपलब्ध कराना जरूरी है। गांवों में पर्यटन और आयुष गतिविधियों पर आधारित रोजगार के अवसर उत्पन्न करने जरूरी है। पशुपालन और औद्यानिकी को क्लस्टर्स में योजनाबद्ध तरीके से बढ़ाना होगा। उन्होंने पतंजलि द्वारा इस दिशा में सकारात्मक सहयोग पर संतोष व्यक्त करते हुए बाबा रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण को धन्यवाद भी दिया। बैठक में ...

फिक्की लेडीज आॅर्गनाइजेशन प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट की

Image
देहरादून- मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत से शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में फिक्की लेडीज आॅर्गनाइजेशन की अध्यक्ष  वास्वी भारत राम के नेतृत्व में महिला व्यवसायियो के प्रतिनिधिमण्डल ने शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को राज्य में अपनी महिला सशक्तिकरण तथा सामाजिक कार्यो से सम्बन्धित गतिविधियों से अवगत कराया और मुख्यमंत्री को एक स्मृति चिन्ह भेंट किया।मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य सरकार अगले एक से दो वर्षो तक ’’बेटी-बचाओं बेटी-पढ़ाओं’’ कार्यक्रम पर विशेष फोकस किया जा रहा है। उन्होंने राज्य के तीन जिलों पिथौरागढ़, पौड़ी तथा चम्पावत में लिंगानुपात कम होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उक्त जिलों में बेटी-बचाओं बेटी-पढ़ाओं बेटी-बढ़ाओं तथा महिला सशक्तिकरण के प्रयासों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।इस अवसर पर  शिल्पी अरोड़ा, श्रीमती जयन्ती डालमिया आदि उपस्थित थे। 

पहली बार दो दिवसीय स्ट्रॉन्गमैन चैंपियनशिप विश्व क्वालीफायर 17

Image
  देहरादून  पत्रकार वार्ता में दून में होने वाली प्रथम स्ट्रॉन्गमैन चैंपियनशिप लीग विश्व क्वालीफायर  2017 का आयोजन किया जा रहा है। ये स्ट्रॉन्गमैन चैंपियनशिप दून में ही नही भारत में भी पहली बार हो रही है ऐसा कहना है आयोजक अर्जुन गुलाटी का।शनिवार को मसूरी बाईपास  में  4 बजे प्रतियोगिता का उद्घाटन खेल मंत्री अरविन्द पांडे द्वारा किया जायेगा। 26 और 27 अगस्त 2017 को भारत ही नहीं बल्कि दस अन्य  देशों के 30 खिलाड़ी भी अपनी-अपनी  प्रतिभा का परिचय देंगे साथ ही आपको बता दें एशिया इस्ट्रोंगमेंन के लिए वर्ल्ड स्ट्रॉन्गमैन  इन सभी खिलाड़ियों में से चुना जाएगा। अर्जुन गुलाटी का कहना है कि एक साल पहले मैंने भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वर्ष 2016 में फिनलैंड में भारतीय टीम से प्रतिनिधित्व किया था।और ठीक एक साल बाद इसका आयोजन करने जा रहा हूं। हमारा लक्ष्य उत्तराखंड के उन सभी खिलाड़ियों को भी इस आयोजन से प्रेरित करने का है ताकि आने वाले नेशनल गेम्स की तैयारियों के लिए भी यह एक अच्छा मौका साबित हो सकता है।पत्रकार वार्ता में इजराइल ,अमेरिका,जापान, खिलाड़ी आज मीडिया...

मुख्यमंत्री ने आसमानी बिजली से घायल पीड़िता का हाॅस्पिटल हालचाल जाना

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  नई दिल्ली दौर से लौटने के बाद जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से तुरन्त हिमालयन जौलीग्रान्ट हाॅस्पिटल पहुंचे तथा हाॅस्पिटल में भर्ती गत दिवस आसमानी बिजली से घायल पीड़िता  बाला देवी पत्नी  जयपाल सिंह निवासी तमोलीगढ़, धारकोट, थानो का हालचाल जाना। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने चिकित्सकों को उनके उचित उपचार व देखभाल के निर्देश दिए तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को घायल तथा गत दिवस इस घटना में मृतक  राकेश कुमार पुत्र  जय सिंह को उचित मुआवजा देने के भी निर्देश दिए।

हरिद्वार से देहरादून को आने वाली सभी रोडवेज बसे एम्स ऋषिकेश से होते हुए जाएगी

Image
           देहरादून -मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने डोईवाला  में शहीद मेजर दुर्गामल्ल के 74वें बलिदान दिवस के                                        अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में घोषणा की कि देहरादून से ऋषिकेश के लिए जाने वाली तथा हरिद्वार से देहरादून को आने वाली सभी रोडवेज बसे एम्स ऋषिकेश से होते हुए जाएगी, इसके साथ ही एम्स ऋषिकेश में मरीजो के साथ आने वाले तीमारदारों के रहने हेतु 500 बेड की आवासीय व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि डोईवाला-खता रोड शहीद मेजर दुर्गामल्ल के नाम से जाना जाएगा। डोईवाला डिग्री काॅलेज में शहीद मेजर दुर्गामल्ल की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि अब कोई भी जनसमस्या सम्बन्धित विभागीय मंत्रियो द्वारा एक निर्धारित दिन उनके कार्यालय में सुनी जाएगी। मंत्रियो द्वारा अपने विभागों से सम्बन्धित जन समस्या की सुनवाई तथा निपटान त्वरित तथा प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। जनता ...

कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने शहीद मेजर दुर्गामल को श्रद्वालंजि अर्पित की

Image
    देहरादूनः- उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी गोरखा प्रकोष्ठ ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आजाद हिन्द फौज के शहीद मेजर दुर्गामल  की पुण्यतिथि पर उनकी शहादत को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्वालंजि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के  अध्यक्ष  प्रीतम सिंह ने कहा कि मैं उस महान बीर योद्वा को हृदय से नमन करता हॅॅू। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गौरव का विषय है कि शहीद मेजर दुर्गामल  जैसे महान शहीद का जन्म उत्तराखण्ड के डोईवाला में 1913 में एक गोरखा परिवार में हुआ था। 14 वर्ष की अल्प आयु में ही गांधी  की डांड़ी यात्रा से प्रभावित होकर दुर्गामल  के भीतर देश भक्ति का जज्बा उत्पन्न हुआ। 18 वर्ष की आयु में व भारतीय आजाद हिन्द फौज जिसका नेतृत्व स्व सुभाषचन्द्र बोस  कर रहे थे उसमें शामिल हुए।प्रीतम सिंह ने कहा कि देश की आजादी में जो महत्वपूर्ण योगदान शहीद मेजर दुर्गामल  का रहा है उसे देश सदैव याद करता रहेगा। जब-जब इतिहास में शहीद मेजर दुर्गामल  नाम आता रहेगा तब-तब देशवासी अपने आप को गौरवानित...

हरियाणा में हालात बद से बदतर राम रहीम के समर्थकों ने मचाया उत्पात

Image
राम रहीम के समर्थकों का सड़कों पर तांडव, पंचकूला में 10 से ज्यादा की मौत , डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को साध्वी से यौन शोषण का दोषी करार दिया गया है. कोर्ट 28 अगस्त को उनकी सजा पर सुनवाई करेगा. इसके बाद पुलिस हिरासत में राम रहीम को सीधे कोर्ट से जेल ले जाया जा रहा है. राम रहीम को दोषी करार देते ही उनके समर्थक बेकाबू हो गए हैं. तोड़फोड़ और आगजनी कर रहे हैं.पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के बाद समर्थकों ने मीडिया पर भी हमला बोल दिया है. आजतक की टीम के साथ हाथापाई के साथ ही ओवी वैन को तोड़ दिया है. हरियाणा के कई शहरों की बिजली काट दी गई है. हालात को देखते हुए पंचकूला में सेना फ्लैग मार्च कर रही है. इसके बीच मनसा में डेरा समर्थकों ने दो वैन में आग लगा दी है. वही दिल्ली में 7 जगह पर आगजनी की वारदात हुई है! बड़ी अजीब बात है दो  तीन दिनों से पंचकूला में पुलिस एक एक गाड़ी को चेक कर रही थी लाठी-डंडे निकाल रही थी और आज फिर यह इतने हत्यार इनके पास कहां से आ गए तो पुलिस ने क्या चेकिंग की अब गाड़ियां तोड़ दी ऑफिस फूंक दिए पञकारों  पर हमला किया गया लेकिन सेना कही नज़र नही आई ...

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए प्रोजेक्टों का अवलोकन करते सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज

Image
           देहरादून- उत्तराखंड के विकास के लिए देश व विदेश की तकनीकी का उपयोग किया जाएगा | केंद्रीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान के कौलागढ़ स्थित मुख्यालय में संस्थान द्वारा उत्तराखंड में संचालित प्रोजेक्टों का अवलोकन करते हुए सिंचाई मंत्री उत्तराखंड सरकार सतपाल महाराज ने कहा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत प्रत्येक खेत को पानी देने का लक्ष्य है | प्रति बूँद अधिक उपज पैदा करने के लिए विभाग तैयारी कर रहा है | किसानों की आय को 2022 तक दोगुना करने के लिए उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में सिंचाई की व्यवस्था को आधुनिक तकनीकी व रिसर्च से जोड़ने की आवश्यकता है | सतपाल महाराज ने कहा कि पहाड़ों से हो रहे पलायन को रोकने के लिए कृषि, बागवानी, पशुपालन के लिए पानी की आवश्यकता है | केंद्रीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान के तकनीकी सहयोग से उत्तराखंड में लघु सिंचाई व जलागम की योजनाओं का लाभ किसानों को मिलेगा | इस अवसर पर संस्थान के उपनिदेशक डॉ एन के शर्मा, प्रधान वैज्ञानिक, डॉ डी वी सिंह, डॉ बांके बिहारी, डॉ० चरण सिंह, डॉ पी आर ओजस्वी, लघु सिंचाई के मुख्य अभियंत...

विधायक जोशी ने छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी से की मुलाकात

Image
देहरादून -मसूरी विधायक गणेश जोशी ने छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी जाकिर हुसैन से कैंट बोर्ड कार्यालय में छावनी परिषद कार्यालय में मुलाकात की। विधायक जोशी ने मुख्य अधिशासी अधिकारी को बताया की मुख्यमंत्री द्वारा गढ़ी कैंट के लिए एक ट्यूबवेल एवं एक ओवरहेड टैंक बनाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत ट्यूबवेल एवं ओवरहेड टैंक के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जल निगम को निर्देश जारी किए जा चुके हैं। छावनी परिषद द्वारा ट्यूबवैल और ओवरहेड टैंक के लिए जमीन उपलब्ध करानी है। जिसके लिए जल निगम द्वारा सर्वे किया जाएगा। उन्होंने कहा गढ़ी कैंट क्षेत्र के लिए  मुख्यमंत्री  द्वारा 96 लाख की लागत की सड़के, नालियां के लिए शासनादेश जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा  मुख्यमंत्री  ने डाकरा लिंक रोड पर पार्क के निर्माण के लिए भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कुछ दिन पूर्व  निम्बूवाला प्रगति विहार के लोगो ने  मसूरी विधायक गणेश जोशी को अवगत कराया की उनकी कॉलोनी में पानी एवं सड़क की गंभीर समस्या है जिनको लेकर विधायक जोशी नें मुख्य अधिशासी अधिकारी को कॉ...

जूनियर को किया सीनियर पद पर अटैच,कई अफसर नाराज

Image
चंद्र प्रकाश बुडाकोटी प्रकाश की कलम से---- देहरादून-राज्य में किस तरह से नियम कानूनों जा मख़ौल उड़ाया जा रहा है यह किसी से छुपा नहीं है।एक तरफ अटैचमेंट की ब्यवस्था को ख़त्म किया गया है दूसरी तरफ अटैचमेंट आदेश जारी किये जा रहे है।इसी प्रकार का अभी एक मामला ग्राम्य विकास विभाग में सामने आया है जिस पर अधिकारियो को जबाब देते नहीं बन रहा है।प्रसार प्रशिक्षण केंद्र शंकरपुर देहरादून में कार्यरत वरिष्ठ प्रसासनिक अधिकारी कल्पना नंदा को जिला विकास अधिकारी कार्यालय में अटैचमेंट किया गया है।जिस पर अनेक सवाल खड़े हो रहे है यह पद राजपत्रित अधिकारी का है जिस पर अटैचमेंट नहीं किया जा सकता है। फिर क्यों और किस मंशा से किया गया अटैचमेंट? कही जूनियर अफसर को सीनियर बनाने का खेल तो नहीं? एक ही जगह दो वरिष्ठ प्रसासनिक अफसर कैसे ? गौरतलब है की जिला विकास अधिकारी कार्यालय में वरिष्ठ प्रसासनिक अधिकारी पहले से ही कार्यरत है अब एक दूसरे अफसर को अटैच किया गया है। 6 जुलाई 17 तुलसी राम आयुक्त ग्राम्य विकास द्वारा दिए गए अटैचमेंट आदेश पर इस प्रकार की भाषा शैली का प्रयोग किया गया है की आम आदमी तो क्या खास भी उलझ कर ...

मुख्यमंत्री ने नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा से मुलाकात की

Image
नई दिल्ली-मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी द्वारा नेपाल के प्रधानमंत्री  शेर बहादुर देउबा की भारत यात्रा के अवसर पर आयोजित भोज कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं नेपाल के प्रधानमंत्री  शेर बहादुर देउबा से मुलाकात की।मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने होटल में नेपाल के प्रधानमंत्री  शेर बहादुर देउबा द्वारा आयोजित रात्रि भोज कार्यक्रम में भी शामिल हुए। नेपाल के प्रधानमंत्री चार दिन की भारत यात्रा पर हैं। उत्तराखण्ड के साथ नेपाल के सामाजिक सांस्कृतिक सम्बंध हैं। सामरिक दृष्टि से भी भारत-नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा का उत्तराखण्ड का भाग बहुत महत्वपूर्ण है।

उत्तरकाशी का पौराणिक दुधगाडू "फुलोई थौलू" मेला

Image
उत्तरकाशी के बड़ागड़ी क्षेत्र में मुस्टिकसौड़ श्री हरि महाराज के पौराणिक दुधगाडू "फुलोई थौलू" मेले में लोगों ने देवडोली के दर्शन किए। परंपरा के अनुसार लोग दूध से स्नान करते हैं और  स्नान के बाद देव डोली निकाली जाती है  लोग आस्था के साथ उन्हें प्रणाम करते हैं और उनके साथ नाचते गाते हैं । इस शुभ अवसर पर लोग श्री हरि महाराज, हुणेश्वर भगवान एवं माता खंडद्वारी के दर्शन करते है । इस अवसर पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने भगवान हरि महाराज और क्षेत्र के आराध्य देवी देवताओं से  उत्तरकाशी  क्षेत्र की सुख, समृद्धि, एवं खुशहाली की कामना कि

हंस फाउंडेशन ने उत्तराखण्ड आपदा राहत कोष में मुख्यमंत्री को सहायता राशि दी

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत से  मुख्यमंत्री आवास में हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले महाराज एवं माता मंगला ने भेंट की। भोले  महाराज एवं माता मंगला ने मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र को उत्तराखण्ड में आपदा राहत कोष हेतु सहायता राशि के रूप में कुल रू 1,64,50,000 (रू एक करोड़ चौसठ लाख पच्चास हजार)  की धनराशि के चैक प्रदान किए।  मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने हंस फाउंडेशन के इस सराहनीय कार्य के लिए भोले  महाराज एवं मंगला माता को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हंस फाउंडेशन सदा ही राज्य के हित एवं विकास को आगे बढ़ाने के लिए सक्रिय रहा है। हंस फाउंडेशन की तर्ज पर पतंजलि योगपीठ, परमार्थ निकेतन ,शांतिकुंज अन्य सभी संस्थाएं भी अपदा  राहत कार्यों के लिए सरकार की सहायता कर सकती है, जिससे सरकार को  पुनर्निर्माण कार्यो के लिए केंद्र से सहायता इंतजार ना करना पड़े और निर्माण कार्य सुचारु रुप से हो सके। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि पर्वतीय राज्य होने के कारण उत्तराखण्ड में आय के स्रोत सीमित है, जरूरत है राज्य के...

स्पेशल टास्क फोर्स ने कोल्हापुर महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया एटीएम क्लोनिंग के गिरोह को

Image
देहरादून-स्पेशल टास्क फोर्स ने पुलिस के सहयोग से माह जुलाई 2017 को जनपद देहरादून में संगठित गिरोह द्वारा कुछ एटीएम में स्कीमर डिवाईस व कैमरे लगाकर की गई एटीएम की क्लोनिंग की घटना के सम्बन्ध में वांछित चल रहे गिरोह के मुख्य अभियुक्त व ईनामी 01) रामबीर 02) जगमोहन 03) सुनील को कोल्हापुर महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया है। माह जुलाई 2017 को जनपद देहरादून में संगठित गिरोह द्वारा कुछ एटीएम में स्कीमर डिवाईस व कैमरे लगाकर एटीएम की क्लोनिंग कर घटना कारित की गई थी। इस सम्बन्ध में देहरादून के विभिन्न थानों में कुल 97 अभियोग पंजीकृत किये गये थे, जिसमें पीड़ितों के कुल धनराशि रु0 36,399,65/- अवैध रूप से निकाली गई थी। उक्त प्रकरणों पर एसटीएफ व जनपद देहरादून पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये दिनांक 27.07.2017 को गिरोह में संलिप्त महिला अनिल कुमारी पुत्री दया सिंह नि0 मालरा, गोहना सोनीपत को गिरफ्तार किया गया तथा गिरोह के उक्त अभियुक्त वांछित चल रहे थे। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र, देहरादून द्वारा पांच-पांच हजार रुपयों का पुरस्कार भी ...