Posts

Showing posts from January 12, 2018

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैय्या का पुतला फूका

Image
देहरादून - विहिप बजरंग दल ने आज लैंसडाउन चौक पर विहिप मीडिया प्रभारी गौरव कुमार के  नेतृत्व  मे कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैय्या का पुतला फूका कार्यक्रम का संचालन करते हुये  बजरंग दल विभाग संयोजक विकास वर्मा ने कहा सिद्दारमैय्या जिस प्रकार की धुर्वीकरण की गंदी विचारधारा से प्रभावित होकर देश के मजबूत राष्ट्रवादी , हिन्दू धार्मिक  संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  विश्व हिन्दू परिषद् , बजरंग दल पर जिस प्रकार से आतंकवादी बत रहे जबकि देश मे आतंकवाद का मुख्य कारण कांग्रेस ही है और आलगाववादीयो का समर्थन करती है पूरा विश्व  जानता है, सन 1947 मे भारत का बंटवारा धर्म के आधार पर कांग्रेस की भारत तोड़ने की घटिया मानसिकता के चलते हुआ और आज भी वही देशद्रोह की प्रकिया सतत उनकी और से सुचारू है हिन्दू बाहुल्य क्षेत्रों मे जनेहू धारण करना , मुस्लिम मे टोपी और ईसाई तो वह है ही लेकिन हिन्दू समाज को समझ आ चुका है की कांग्रेस पार्टी पूर्णतया हिन्दू विरोधी है और विरोधी है हिंदुत्व की रक्षा करने वाले हर हिन्दूवादी संगठन  की क्योंकि देश की सामरिक व आन्तरिक सुरक्षा का चि...

मकर संक्राती के अवसर पर निकाला नगर कीर्तन

Image
देहरादून -  श्री गुरू गोबिंद सिह जी महाराज के परोपकारी जीवन के अनमोल इतिहास को याद करते हुए मकर संक्राती के अवसर पर श्री गुरूद्वारा साहिब डाकरा द्वारा खालसाई शान के साथ भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया। श्री गुरूद्वारा साहिब डाकरा से अरदास के बाद पंज प्यारों की अगुवाई मे फूलो से सजी पालकी मे सुशेभित गुरू ग्रन्थ साहिब की सवारी नगर कीर्तन के लिए निकली। गुरूवाणी के गायन से द्रोणनगरी गूंज उठी। जो बोले सो निहाल के जयघोश के साथ नगर कीर्तन मे सबसे आगे निशान साहिब लेकर घोडां पर सवार बच्चो का दल चल रहा था। अखाडो के बच्चो ने गतका, तलवारबाजी, लाठी डंडो के साथ हैरतअंगेज करतब दिखाए जिसे देखकर सभी को दांतो तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया। इस बार नगर कीर्तन की विशेष शोभा बढाने के लिए पंजाब से पाईप बैंड विशेष तौर से बुलाया गया था। बैंड बाजें की धुन पर कीर्तन गुरूवाणी का गायन करते हुए बडी संख्या मे सिख संगत नगर कीर्तन मे शामिल हुए। विभिन्न क्षेत्रो से आई संगत एवं शब्दी जत्थों ने गुरूवाणी व कीर्तन गायन कर संगतो को निहाल किया। शब्दी जत्थों ने गुरूओ का गुणगान करते हुए माहौल को भक्तिमय बना दिया। नगर...

रिस्पना नदी की सफाई किलवेस्ट मशीन से

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  विधानसभा के निकट आयोजित ‘‘रिस्पना से ऋषिपर्णा नदी कार्यक्रम’’ के अन्तर्गत रिस्पना नदी की सफाई हेतु स्थापित किलवेस्ट मशीन का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम ईको टास्क फोर्स और उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र(यूसर्क) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था। मुख्यमंत्री ने रिस्पना नदी के पुनर्जीवीकरण अभियान से सम्बन्धित एक मोबाईल एप्लीकेशन का भी शुभारम्भ किया। यूसर्क द्वारा विकसित किये गये इस एप्लीकेशन को गुगल प्ले स्टोर से डाॅउनलोड किया जा सकता है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि रिस्पना नदी के पुनर्जीवन के लिये दृढ़ राजनैतिक इच्छाशक्ति के साथ-साथ व्यापक जनसहभागिता की आवश्यकता होगी। रिस्पना और कोसी नदियों का पुनर्जीवन सरकार की प्रतिबद्धता है। स्वच्छता अभियान और नदियों के पुनर्जीवीकरण अभियान के लिये सरकार के साथ-साथ आमजन का व्यापक सहयोग जरूरी है। इस विषय में लोगों को ऐसे ही सोचना चाहिए जैसे वे अपने घर की स्वच्छता के बारे में सोचते है। मिशन रिस्पना से ऋषिपर्णा पर बोलते हुए मुख्य...

प्रकाश पांडे मामले को लेकर राज्यपाल से मिले कांग्रेसी प्रतिनिधिमंडल

Image
देहरादून --  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  प्रीतम सिंह  के नेतृत्व में कांग्रेसजनों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें नोटबंदी और जीएसटी से लोगों को हो रही दिक्कतों से सम्बन्धित ज्ञापन प्रेषित किया।   राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने कहा है कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा बिना सोचे-समझे जल्दबाजी में लिये गये नोटबंदी और जी.एस.टी. के अविवेकपूर्ण फैसलों के कारण पूरे देश में लम्बे समय से असमंजस की स्थिति बनी हुई है। भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र व राज्य सरकारें जन सरोकारों के प्रति संवेदनहीन हो चुकी हैं। देशभर में पहले कर्ज के बोझ से दबे किसानों ने आत्म हत्या का रास्ता अपनाया और अब नोटबंदी एवं जीएसटी की मार झेल रहा व्यापारी वर्ग भी इसी राह पर चल पड़ा है। प्रकाश पाण्डेय की मौत इसका ज्वलंत उदाहरण है। देश में लाखों लोग इस जबरन नेाटबंदी व जीएसटी के कारण बर्बाद हो चुके हैं। प्रकाश पाण्डेय तो जीएसटी व नोटबंदी के दुष्परिणामों से प्रभावित उन लाखों लोगों के प्रतीक मात्र हैं जिनका व्यापार उजड़ गया है। यह हम सबके लिए चिन्ता और चिन्तन का विषय ...

डिजिटल बैंकिंग तकनीक से रूबरू हुए छात्र

Image
 देहरादून - वर्तमान आर्थिक तथा सामाजिक परिस्थितियों से छात्रों को अवगत करवाने वाली संस्था अग्रणी विकास समिति ने वर्तमान समय में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सानिध्य में छात्रों के लिए देहरादून के विभिन विद्यालयों में “डिजिटल एंड बैंकिंग” विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. इसी क्रम में आज कार्यक्रम का आयोजन केन्द्रीय विद्यालय संख्या-1 (हाथीबडकला) में किया गया। विद्यार्थियों को भविष्य के बैंकिंग अनुप्रयोग तथा डिजिटल बैंकिंग के विषय से अवगत करवाया गया।कार्यक्रम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के उप महाप्रबंधक एस०के० मुखर्जी ने छात्रों को राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि आने वाले 5 वर्षों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का स्वरूप 80 प्रतिशत तक परिवर्तित हो जायेगा। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वो खुद को छात्रों के मध्य पाकर बेहद प्रसन्नता का अनुभव कर रहे हैं। मुखर्जी ने छात्रों के साथ अपने विद्यालय जीवन के अनुभवों को भी साझा किया। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के सहायक महाप्रबंधक रजत राज ने छात्र-छात्राओं संबोधित करते हुए विभिन्न आर्थिक तथा सामाजिक जिज्ञासाओं पर...