Posts

Showing posts from December 9, 2023

ज्वैलरी शोरूम में लूट का ईनामी विक्रम यूपी से किया गिरफ्तार

Image
देहरादून – पिछले माह आज ही के दिन राजपुर रोड पर हुई डकैती की घटना में रिलायंस ज्वैलरी शोरूम लूट प्रकरण में वांछित चार अन्य अभियुक्तों की तलाश में दून पुलिस तथा एसटीएफ की टीमों ने अलग-अलग प्रांतो में लगातार दबिशें दी जा रही थी।अभियुक्तों की तलाश में उत्तर प्रदेश गई पुलिस टीम को 08 दिसम्बर को मुखबिर से सूचना मिली कि डकैती की घटना में शामिल  एक अभियुक्त विक्रम कुशवाहा उम्र 34 वर्ष पीलीभीत में छुपा है, जिस पर एसटीएफ की पुलिस टीम ने जनपद पीलीभीत में कजरी निरंजनपुर कस्बे में दबिश देकर अभियुक्त विक्रम कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया,जिसे बाद पूछताछ देहरादून लाया गया। देहरादून में अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ में उसने 09- नवम्बर को रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में अपने अन्य साथियों के साथ डकैती की घटना को अंजाम देना तथा घटना के बाद पुलिस चैकिंग से बचने के लिये घटना में प्रयुक्त पिस्टल को प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत शिमला बाईपास रोड पर जंगल में छुपाना बताया गया। जिस पर पुलिस टीम ने अभियुक्त को साथ ले जाकर पिस्टल व अन्य सामान की बरामदगी के प्रयास किये गये। शिमला बाईपास से अन्दर जंगल में पिस्टल बरामदगी...