Posts

Showing posts from May 5, 2020

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग से चिकित्सालयों में मशीनों का किया लोकार्पण

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के 08 जनपदों एवं देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज में 73 आई०सी0यू0, 46 वेण्टीलेटर तथा 21 बाईपैप मशीनों का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वर्ष 2017 में राज्य में जहां केवल 3 मेडिकल कालेजों में 62 आई०सी0यू0, 37 वेण्टीलेटर तथा 04 बाईपैप मशीनें ही थीं। जबकि वर्तमान में कुल 251 आई0सी0यू0, 113 वेण्टीलेटर तथा 33 बाईपैप मशीनें स्थापित की जा चुकी हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि आगामी चार माह में राज्य में आई0सी0यू0 बैड्स की संख्या 525, वेण्टीलेटर की संख्या 363 तथा बाईपैप मशीनों की संख्या 52 किये जाने की योजना को धरातल पर लाने के लिये विशेष प्रयास किये जाएं, इसके लिए धनराशि की व्यवस्था करायी गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने इस पर भी सन्तोष व्यक्त किया कि वर्ष 2017 में जहां प्रदेश में मात्र 3 जनपदों में आई0सी0यू0 स्थापित थे वहीं अब राज्य के 11 जनपदों में आई0सी0यू0 की स्थापना पूर्ण हो चुकी ह...

अंग्रेजी शराब खरीद में मजदूरों का हो रहा है इस्तेमाल

Image
 देहरादून -देश में कोरोना काल कोविड-19  के चलते तीसरे चरण का लॉक डाउन शुरू हो चुका है। और इस चरण में गृह मंत्रालय ने कुछ शर्तों के साथ बहुत सी दुकानों को खोलने की इजाजत दे दी है। सुबह 7:00 से सायं 4:00 बजे तक  खुल सकती हैं। किंतु दुकानों में गृह मंत्रालय की गाइडलाइन  के अनुसार नियम जो सरकार ने तय करें है उसका बैनर भी लगाना होगा। लेकिन शराब के ठेकों पर भौतिक दूरी का असर देखने को नहीं मिल रहा है। और लोग बिना किसी भौतिक दूरी के शराब की बोतलें खरीदने में लिप्त है तो वही शराब विक्रेता भी ज्यादा से ज्यादा शराब बेचकर अपना मुनाफा कमाना चाहता है। और इस मुनाफे के चक्कर में वह ना तो किसी को सैनिटाइज कर रहा है। और ना ही लोगों को भौतिक दूरी रखने के लिए कह रहा है। सोमवार को पूरे देश में शराब की बिक्री लगभग 700 करोड़ के आसपास रही।   पुलिस भी बहुत मेहनत कर रही है। लोगों को भौतिक दूरी अपनाने के लिए और समझा समझा कर थक चुकी है। लेकिन शराब खरीदने के चक्कर में लोग कुछ भी नहीं समझ रहे हैं। ऐसे ही देहरादून के बीच शहर  घंटाघर स्थित शराब के ठेके में हमें देखने...

चंडीगढ़,जयपुर से प्रवासियों को लेकर आये उत्तराखंड

Image
देहरादून –प्रदेश में लॉक डाउन ओर कोविड संक्रमण के कारण फंसे हजारों उत्तरखण्डी प्रवासियों को उत्तराखंड लाने की कार्य वाही को पुलिस महानिरीक्षक एस डी आर एफ संजय गुंज्याल के दिशा निर्देशन एवम सेनानायक  तृप्ति भट्ट के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। 4 अप्रैल को प्रातः अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल दून से एस डी आर एफ व उत्तराखंड पुलिस का एक 20 सदस्यीय दल सब इंस्पेक्टर गजेंद्र परवाल के साथ चंडीगढ़ को रवाना किया गया थाा। जिनके माध्यम से करीब 3082 प्रवासियों को उत्तराखंड लाया गया,  प्रवासियों की सुविधा के लिए बसों की सेक्टर के अनुरूप ही बांटा गया हैं। बस सेक्टर 17 से 43 के मध्य लगी थी वापसी में उत्तराखंड  में स्टेजिंग एरिया रायपुर स्टेडियम बनाया गया हैं।  कुल 113 उत्तरखण्ड परिवहन की बसों के माध्यम से इस अभियान को अंजाम दिया गया, जिसमे से 87 बसे गढ़वाल मंडल एवम 26 बसों को कुमांऊ मंडल भेजा गया। कुमाऊँ मंडल जाने वाली बसों के लिए अतिरिक्त स्टेजिंग एरिया गेंडी खत्ता हरिद्वार बनाया गया था।  कुल 3082 प्रवासियों में 2384 प्रवासी गढ़वाल एवम 698 प्रवासी कुमाऊँ मंडल के है। एक अन्य अभिया...