चार कोविड मरीजों की मौत व 26 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स संस्थान में पिछले 24 घंटे में विभिन्न जटिल रोगों से ग्रसित 4 कोविड पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। इसके अलावा कोविड सेंपल जांच में 26 लोगों की रिपोर्ट कोविड पाॅजिटिव पाई गई है। जिनमें 9 स्थानीय व्यक्ति भी शामिल है। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि आमपड़ाव,कोटद्वार निवासी एक 55 वर्षीय महिला जो कि 8 अगस्त को एम्स इमरजेंसी में आई थी, जो कि डायबिटीज, हाईपरटेंशन व किडनी संबंधी समस्या से ग्रसित थी,साथ ही उसे सांस लेने में दिक्कत थी। महिला का कोविड सेंपल पॉजिटिव आने पर उसे कोविड आईसीयू में भर्ती किया गया था, जहां शनिवार मध्यरात्रि में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। इसके अलावा दयाल कॉलोनी सहारनपुर की 75 वर्षीय महिला सांस की दिक्कत व छाती में गांठ की शिकायत के साथ एम्स में बीते शनिवार को आई थी। उन्हें कोविड आईसीयू में वेंटीलेटर पर रखा गया था। जिसको इलाज के दरमियान रविवार सुबह दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनकी मृत्यु हो गई । एक अन्य मामला मुरादाबाद, यूपी की 37 वर्षीय महिला क...