गहरी खाई में गिरे व्यक्ति को एस.डी आर एफ ने सकुशल निकाला
अस्कोट – शुक्रवार की रात को थाना अस्कोट ने सूचित किया कि मिरथी के पास एक व्यक्ति शाम को घूमते समय पैर फिसलने से लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया है। इस सूचना पर पोस्ट अस्कोट से एस.डी आर एफ रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुँची। एस.डी आर एफ घटनास्थल पर एक व्यक्ति लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ था जिसके पास कुछ स्थानीय लोग भी मौजूद थे परंतु वह घायल को मुख्य मार्ग पर लाने में सक्षम नही थे। रेस्क्यू टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर रोप के माध्यम से नीचे खाई में उतरकर घायल व्यक्ति तक पहुँचा गया। जिसके पश्चात रोप स्ट्रेचर के माध्यम से घायल को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर 108 चिकित्सा सेवा के माध्यम से अग्रिम उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाया गया।