Posts

Showing posts from September 17, 2021

गहरी खाई में गिरे व्यक्ति को एस.डी आर एफ ने सकुशल निकाला

Image
अस्कोट – शुक्रवार की रात को थाना अस्कोट ने सूचित किया कि मिरथी के पास एक व्यक्ति शाम को घूमते समय पैर फिसलने से लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया है। इस सूचना पर पोस्ट अस्कोट से एस.डी आर एफ रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुँची।  एस.डी आर एफ घटनास्थल पर एक व्यक्ति लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ था जिसके पास कुछ स्थानीय लोग भी मौजूद थे परंतु वह घायल को मुख्य मार्ग पर लाने में सक्षम नही थे। रेस्क्यू टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर रोप के माध्यम से नीचे खाई में उतरकर घायल व्यक्ति तक पहुँचा गया। जिसके पश्चात रोप स्ट्रेचर के माध्यम से घायल को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर 108 चिकित्सा सेवा के माध्यम से अग्रिम उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाया गया।

मुख्यमंत्री ने सेवा बस्ती में की साफ-सफाई

Image
  देहरादून – मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी के साथ शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर वाटिका पार्क , गोविंदगढ़ सेवा बस्ती  में स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। देश आत्मनिर्भर भारत की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तराखंड प्रगति के पथ पर अग्रसर है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने  इसके बाद कोरोनेशन अस्पताल में प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर मरीजों को फल वितरण किया  और उनका हालचाल जाना । उसके उपरांत मुख्यमंत्री ने गांधी शताब्दी अस्पताल में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री  अजय भट्ट, स्वास्थ्य एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, विधायकगण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने केदारनाथ एवं गंगोत्री में आयोजित पूजा-अर्चना में वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया

Image
 देहरादून - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर श्री केदारनाथ एवं गंगोत्री में आयोजित पूजा-अर्चना में वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दीर्घ जीवन की ईश्वर से कामना की।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर श्री केदारनाथ एवं गंगोत्री में आयोजित पूजा-अर्चना में वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के दीर्घ जीवन की ईश्वर से कामना की।मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति एवं नेतृत्व में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना भी साकार हो रहा है। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी की कार्यशैली की वजह से भारत को वैश्विक स्तर पर एक अलग पहचान मिली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के प्रति प्रधानमंत्री जी का विशेष लगाव है। उनके मार्गदर्शन में श्री केदारनाथ का पुनर्निर्माण कर उसे विश्वस्तरीय