मुखर्जी के बलिदान दिवस पर रायपुर भाजपा मंडल ने दी श्रदांजलि
देहरादून- रायपुर स्थित पंचायत भवन में भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा के नेतृत्व में जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उनको श्रदांजलि अर्पित की गई।बलिदान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाधयक्ष शमशेर सिंह पुण्डीर ने मुखर्जी के जीवन परिचय को विस्तार से बताया उन्होंने कहा कि 6 जुलाई 1901 को कलकत्ता के अत्यन्त प्रतिष्ठित परिवार में डॉ॰ श्यामाप्रसाद मुखर्जी का जन्म हुआ। उनके पिता सर आशुतोष मुखर्जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे एवं शिक्षाविद् के रूप में विख्यात थे। डॉ॰ मुखर्जी ने 1917 में मैट्रिक किया तथा 1921 में बी०ए० की उपाधि प्राप्त की। 1923 में लॉ की उपाधि अर्जित करने के पश्चात् वे विदेश चले गये और 1926 में इंग्लैण्ड से बैरिस्टर बनकर भारत लौटे। 33 साल की आयु में वह कलकत्ता विश्वविद्यालय के सबसे कम उम्र के कुलपति बने। महानगर अध्यक्ष विनय गोयल ने उनके राजनीतिक जीवन के बारे में बताया कि डॉ॰ श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने स्वेच्छा से अलख जगाने के उद्देश्य से राजनीति में प्रवेश किया। डॉ॰ मुखर्जी सच्चे अर्थों में मानवता के उपासक और सिद्धान्तवादी थे। उ...