Posts

Showing posts from June 23, 2018

मुखर्जी के बलिदान दिवस पर रायपुर भाजपा मंडल ने दी श्रदांजलि

Image
देहरादून- रायपुर स्थित पंचायत भवन में भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा के नेतृत्व में जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उनको श्रदांजलि अर्पित की गई।बलिदान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाधयक्ष शमशेर सिंह पुण्डीर ने मुखर्जी के जीवन परिचय को विस्तार से बताया उन्होंने कहा कि 6 जुलाई 1901 को कलकत्ता के अत्यन्त प्रतिष्ठित परिवार में डॉ॰ श्यामाप्रसाद मुखर्जी का जन्म हुआ। उनके पिता सर आशुतोष मुखर्जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे एवं शिक्षाविद् के रूप में विख्यात थे। डॉ॰ मुखर्जी ने 1917 में मैट्रिक किया तथा 1921 में बी०ए० की उपाधि प्राप्त की। 1923 में लॉ की उपाधि अर्जित करने के पश्चात् वे विदेश चले गये और 1926 में इंग्लैण्ड से बैरिस्टर बनकर भारत लौटे। 33 साल की आयु में वह कलकत्ता विश्वविद्यालय के सबसे कम उम्र के कुलपति बने। महानगर अध्यक्ष विनय गोयल ने उनके राजनीतिक जीवन के बारे में बताया कि डॉ॰ श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने स्वेच्छा से अलख जगाने के उद्देश्य से राजनीति में प्रवेश किया। डॉ॰ मुखर्जी सच्चे अर्थों में मानवता के उपासक और सिद्धान्तवादी थे। उ...

दून विश्वविद्यालय की आॅनलाइन प्रवेश परीक्षा 28 जून को

Image
देहरादून, दून विश्वविद्यालय के परिसर में संचालित स्कूल आॅफ डिजाइन, स्कूल आॅफ फिजिकल साइंस, स्कूल आॅफ सोसल साइंस, स्कूल आॅफ इनवायरनमेंटल एण्ड नैचुरल रिर्सोसेज, स्कूल आॅफ मीडिया स्टडीज, स्कूल आॅफ टैक्नोलोजी, स्कूल आॅफ लैंगवैजेज तथा स्कूल आफ मैनेजमेंट कुल सात स्कूलों के विभिन्न पाठ्यक्रमों में सत्र 2018-19 के लिये प्रवेश परीक्षा 28 जून को 07 शहरों के दस परीक्षा केन्द्रों में संचालित की जायेगी। सबसे अधिक 04 परीक्षा केन्द्र देहरादून जनपद में बनाए गये हैं। दिल्ली में दो जबकि पटना, लखनउ, हल्द्वानी, हरिद्वार में एक-एक परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं। दून विश्वविद्यालय में विगत वर्ष से ही स्नातक, स्नात्कोत्तर एवं पी0एचडी0 पाठ्यक्रमों हेतु आॅनलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही हैै। इस वर्ष भी आॅनलाइन प्रवेश परीक्षा 28 जून को आयोजित होगी। देहरादून जनपद में डी0डी0 काॅलेज नींबूवाला गढ़़ीकेंट, स्किल शेयर मैनेजमेंट साॅल्यूशन- नंदा की चौकी, इन्फनाइट डायमेंशन-राजपुर रोड, तुलाज इंस्टीट्यूट-सेलाकुई जबकि दिल्ली में आॅल इंडिया इंस्टीट्यूट आॅफ लोकल सैल्फ गवर्नमेंट-जनकपुरी, मैरीट्रेक सर्विसेज प्राइवेट लिमि...

महाराष्ट्र के पत्रकार उत्तराखण्ड का उदाहरण देते हैं-मानकर

Image
 देहरादून-  स्टडी टूर पर आए महाराष्ट्र सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के अधिकारियों के दल ने उत्तराखण्ड के सूचना विभाग के अधिकारियों ने अपने-अपने अनुभवों को साझा किया। राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों की जानकारी किस प्रकार प्रभावकारी तरीके से लोगों तक पहुंचाई जा सकती है, इस पर दोनों राज्यों के अधिकारियों ने गहन विचार विमर्श किया। प्रिन्ट, इलेक्ट्रोनिक, सोशल मीडिया को समय पर सूचना का सम्प्रेषण व उनसे फीडबैक पर भी चर्चा की गई। कई राज्यों का दौरा करने के बाद उत्तराखण्ड आए महाराष्ट्र सूचना विभाग के निदेशक शिवाजी मानकर ने कहा कि उत्तराखण्ड एक नवोदित व छोटा राज्य है। यहां के सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा सीमित संसाधनों के होते हुए भी जिस प्रकार पत्रकारों के कल्याणार्थ पत्रकार पेंशन, पत्रकारों को ईलाज के लिए सहायता व पत्रकार कल्याण कोष का प्राविधान किया गया है वह दूसरे प्रदेशों के लिए भी अनुकरणीय है। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में भी पत्रकार उत्तराखण्ड का उदाहरण देते हैं। इसी प्रकार सोशल मीडिया नियमावली बनाने में उत्तराखण्ड का सूचना विभाग अग्रणी है। उन्होंने...