Posts

Showing posts from July 24, 2022

कावड़ियों की भीड़ में फसे परीक्षार्थियों

Image
 देहरादून –शनिवार  देर रात को हरिद्वार व अन्य जनपदों के परिजन अपने बच्चों के साथ JEE की परीक्षा के लिए देहरादून जा रहे थे। लेकिन हरिद्वार में  कावड़ियों के अत्यधिक संख्या होने के कारण लंबे समय तक यह परिवार यात्रा में रहे और इनके वाहनों में डीजल/पेट्रोल भी समाप्त हो गया जब इन परिवारों को अनेकों स्थानों पर डोईवाला पुलिस के द्वारा परीक्षार्थियों के रूप में छोटे-छोटे बच्चों के साथ रात में खड़ा हुए देखा गया तो सुरक्षा की दृष्टि से से पूछा गया तो परिजन ने अपनी समस्या बताई की उनके वाहनों का इंधन समाप्त हो गया है और वह रात्रि होने के कारण उनको कोई पेट्रोल पंप खुला नहीं दिखाई दिया जबकि सुबह बच्चों के JEE का एग्जाम हैं देहरादून जाना अति आवश्यक है तो ऐसे में कोतवाली डोईवाला के डयूटीरत कर्मचारियों के द्वारा उक्त परिवार जनों को आश्वस्त किया गया व निकटवर्ती पेट्रोल पंप को खुलवा कर वाहनों को पेट्रोल-डीजल उपलब्ध करवाया गया तथा जो परिवार आगे जाने की स्थिति में नहीं थे उनको डोईवाला के निकटवर्ती होटल्स में रहने की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई   पुलिस के इस कार्य के लिए परिवार जनों द्व...

आल्टो कार खाई में गिरी एक व्यक्ति घायल

Image
रुद्रप्रयाग –  देर रात कंट्रोल रूम रुद्रप्रयाग ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि तिलवाड़ा के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। उक्त सूचना पर पोस्ट अगस्त्यमुनि से HC हरीश बंगारी के रेस्क्यू टीम तत्काल रेस्क्यू हेतु रवाना हुई। घटनास्थल पर एक आल्टो कार (UK12A3119) सड़क से लगभग 200 मीटर खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुई थी जिसमे एक ही व्यक्ति सवार था।  एस डी आर एफ टीम ने रोप की सहायता से खाई में उतरकर घायल व्यक्ति तक पहुँच बनाई जिसके उपरान्त घायल को रोप स्ट्रैचर की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुँचाया। घायल व्यक्ति को मुख्य मार्ग तक पहुँचाने के उपरांत तत्काल 108 चिकित्सा सेवा के माध्यम से अस्पताल पहुँचाया गया।  घायल व्यक्ति- शैलेश कुमार पुत्र कुंदन लाल, निवासी- तिलवाड़ा रुद्रप्रयाग।

एस डी आर एफ डीप डाइविंग ने कांगड़ा घाट में तीन कावड़ियों को डूबने से बचाया

Image
 हरिद्वार –  हर साल कावड़ मेले में कावड़ियों की सुरक्षा को एस डी आर एफ रेस्क्यु टीम सुरक्षा के दृष्टिगत लगाई जाती है। आज दोपहर को कुछ कावड़िये कांगड़ा घाट पर नहाते समय काफी गहराई में चले गए जिसमे 3 कावड़ियों  बचाने की गुहार करने लगे तभी मौके पर उपस्थित एस डी आर एफ के तैराक जितेंद्र सिंह , शिभम व अनिल ने नदी में कूद लगाकर तीनों कावड़ियों को सुरक्षित बाहर निकाले गए कावड़ियों पवन कुमार पुत्र सुरेश कुमार उम्र -17 साल, निवासी लखनऊ,रितिक पुत्र सुरजीत उम्र - 16 साल,निवासी अम्बाला,दीपक पुत्र संजय कुमार उम्र - 23 वर्ष , निवासी झांझर हरियाणा।