Posts

Showing posts from November 15, 2018

गांजे की बड़ी खेप के साथ पुलिस ने दो को पकड़ा

Image
 ऋषिकेश–निकाय चुनाव के मद्देनजर,मद्य-निषेध क्षेत्र में अपराधियों एवं नशा तस्कर के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत लाखों रुपए के अवैध 70 किलो गांजा(भांग पत्ती) के साथ दो शातिर तस्कर अभियुक्त मय लग्जरी गाड़ी टाटा सफारी न० UK07-AB-5661 मे गिरफ्तार,कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र मे चैकिंग स्थान- परशुराम चौक,आईडीपीएल सिटी गेट,श्यामपुर रेलवे फाटकफाटक, जंगलात बैरियर पर चिन्हित कर लगातार चेकिंग चल रही हैं,इसी दौरान पुलिस द्वारा 6 पेटी अंग्रेजी शराब परशुराम चौक के पास वाहन BEAT तथा 25 पेटी अंग्रेजी शराब मारका अरुणाचल प्रदेश को जंगलात बैरियर के पास इंडिगो वाहन में पकड़ी थी।पुलिस टीम द्वारा वर्तमान नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर अपराधियों एवं आने जाने वाले संन्दिग्ध वाहनों , व्यक्तियों की चैकिंग की जा रही थी, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस पार्टी द्वारा श्यामपुर फाटक पर लग्जरी गाड़ी टाटा सफारी वाहन संख्या UK07-AB-5661 को चेकिंग के लिए रोका तो चालक चालक ने अचानक पुलिस टीम को देख कर गाड़ी वापस मुड़ने की कोशिश की  जिस पर उक्त पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन को रोक लिया वाहन को चेक करने पर उसके अंदर व गाड़ी की सीट एवं डिग

चरस के साथ शातिर गिरफ्तार

Image
देहरादून –  पुलिस के द्वारा शक्तिनहर पावर हाउस ढकरानी इंटैक के पास संन्दिग्ध व्यक्ति, वाहनों की चैकिंग की जा रही थी कि तभी  एक छोटा हाथी का चालक छोटे हाथी को उत्तावले पन्न मे चलाते हुए चैंकिंग स्थल पर पहुंचा जिसे पुलिस पार्टी द्वारा चैकिंग हेतु रुकने का इशारा किया तो चालक द्वारा वाहन को वापस ढकरानी की ओर भगाने का प्रयास किया जिससे पुलिस को शक होने पर पुलिस पार्टी द्वारा उसे घेर कर पकड लिया पकडे जाने पर छोटा हाथी के कागजात तलब किये तो चालक गुलबहार  पुत्र  वलीमौहम्मद निवासी कुरेशी मौहल्ला जनपद देहरादून, उम्र 43 वर्ष मौके पर कोई कागजात नही दिखा पाया तथा चालक द्वारा जेब से एक पन्नी मे रखी चरस को दिखा कर कहने लगा कि सर इसी चरस की वजह से मै हडबडा गया था! अभियुक्त के कब्जे से मौके पर 83 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई तथा वाहन छोटा हाथी को मोटर वाहन अधि0 मे सीज कर कब्जे पुलिस लिया गया।अभियुक्त के विरुद्द कोतवाली विकासनगर पर N.D.P.S.Act के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जाएगा।पूछताछ मे प्रकाश मे आया कि अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी हैं जो अवैध चरस की बिक्री करता है तथा आज