Posts

Showing posts from July 1, 2017

पर्यावरणविद सी. श्रीनिवासन ने मसूरी इंटरनेशनल स्कूल का किया दौरा

Image
मसूरी इंटरनेशनल स्कूल में व्यर्थ प्रबन्धन एवं पुनः चक्रीकरण के बारे में जागरुकता पैदा करने के लिए एक विशेष सत्र का आयोजन किया जिसमें जाने-माने पर्यावरणविद सी. श्रीनिवासन ने प्रतिभाग लिया जोकि ‘स्वच्छ भारत’ अभियान पर भारत के प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के साथ काम कर रहे हैं। वे लोकप्रिय टीवी शो ‘सत्यमेव जयते’ के माध्यम से समाज के प्रति अपने सराहनीय कार्यां के लिए भी विख्यात हैं। उन्होंने पिछले 23 सालों के दौरान असंख्य पर्यावरणी मुद्दों पर काम किया है। इन प्रयासों के लिए उन्हें कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है। जैसे अब्दुल कलाम सेवा रत्न अवार्ड, फॉर द सेक ऑफ ऑनर अवार्ड, रेजुवनेटेड इण्डिया मुवमेन्ट अवार्ड आदि। अपने दौरे के दौरान सी. श्रीनिवासन ने रीसाइक्लिंग एवं व्यर्थ प्रबन्धन के महत्व पर विद्यार्थियों के साथ बातचीत की।  उन्होंने बच्चों को इस दिशा में प्रयास करने तथा अपने घर, स्कूल एवं स्थानीय समुदायों में पर्यावरण के प्रति ज़िम्मेदाराना व्यवहार करने के लिए प्रेरित किया। सी. श्रीनिवासन, जो इण्डियन ग्रीन सर्विस में ठोस एवं तरल संसाधन प्रबन्धन के लिए प्रोजेक्ट डायरेक...

सरकार दुग्ध उत्पादकों को 4 रूपये प्रति लीटर बोनस देगी-सहकारिता मंत्री

Image
 अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर भानियावाला किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा आयोजित विशेष निकाय की बैठक में मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत व सहकारिता मंत्री डा धन सिंह रावत  प्रतिभाग किया।उपस्थित काश्तकारों तथा सहकारिता समितियों के सदस्यों को अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस की बधाई देते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि जहां आज हम अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस मना रहे है वही कल जीएसटी लागू होने से ऐतिहासिक शुरूआत हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जन-धन योजना, मुद्रा योजना, आधार द्वारा सभी को जोड़ने का मिशन जैसे आर्थिक सुदृढ़ीकरण हेतु महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। अब पूरा देश एक क्लिक पर सबके सामने होगा। जिस दिन देश 100 प्रतिशत आधार से जुड़ जाएगा भारत डिजिटल हो जाएगा।  यह एक ऐसा सूत्र व्यवस्था होगी जिसके द्वारा हर व्यक्ति स्क्रीन के सामने होगा।  जीएसटी द्वारा पूरा देश, पूर्व से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण, हिमालय से समुद्र तक एक सूत्र में बंध गया है। आज के बाद 17 करो तथा 23 प्रकार के सेस के स्थान पर केवल एक कर, एक बाजार और एक देश होगा।...

मुख्यमंत्री व मंत्री ने घायल व्यक्ति को पहुंचाया अस्पताल

Image
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और मंत्री धन सिंह रावत अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस के कार्यक्रम से लौट समय उन्हें लच्छीवाला पुल के समीप एक बाइक सवार व्यक्ति सड़क के किनारे दुर्घटनाग्रस्त पडा हुआ दिखाई दिया उन्होंने तुरंत अपना काफिला रूकवाकर  स्वयं उसकी मदद के लिए सड़क के किनारे पहुंच गए।  मुख्यमंत्री व मंत्री ने घायल व्यक्ति को संभालने में मदद करते हुए अपने काफिले की सरकारी वाहन से नजदीक के अस्पताल में भिजवाया। घटना स्थल पर ही मुख्यमंत्री ने अपने सुरक्षा में तैनात अधिकारियों को उक्त दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति के परिजनों से तुरन्त सम्पर्क करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने राज्यवासियों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति सड़क हादसे में कोई व्यक्ति घायल हो जाता है तो उसकी मदद के लिए आगे आए। आपकी जरा सी मदद किसी की जान बचा सकती है।