Posts

Showing posts from October 12, 2020

भैरवघाटी की खाई में गिरे व्यक्ति को SDRF ने सकुशल निकाला

Image
केदार घाटी- सोनप्रयाग थाने के द्वारा सूचना दी गयी कि श्री केदारनाथ जाते समय जंगलचट्टी के करीब भैरव मंदिर के पास एक व्यक्ति गहरी खाई में गिर गया है। इस सूचना पर एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम एसआई नवीन कुमार घटनास्थल पर पहुँचे। रेस्क्यू टीम द्वारा गहन सर्चिंग की गई परंतु रात्रि में अंधेरा अधिक होने व अत्यधिक जोखिम की दशा में सर्चिंग के उपरांत भी उस व्यक्ति का पता नही चल पाया।            आज सोमवार प्रातः पुनः उस व्यक्ति की सर्चिंग को अभियान चलाया गया। रेस्क्यू टीम द्वारा लगभग 250 मीटर गहरी खाई में रोप की सहायता से उतरकर सर्चिंग के उपरांत सुनील शुक्ला पुत्र  राजेन्द्र प्रसाद उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम फल्ली फसल्ट गुप्तकाशी को अत्यधिक घायल अवस्था मे खोज लिया गया। उस व्यक्ति के सिर पर अत्यधिक चोट लगी हुई थी जिसे रेस्क्यू टीम द्वारा प्राथमिक उपचार द्वारा स्थिर किया व तत्काल ही रोप स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाया। एस डी आर एफ टीम द्वारा स्ट्रेचर के माध्यम से गौरीकुंड पहुँचाने के पश्चात अग्रिम उपचार हेतु 108 द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनप्रयाग...

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलों का लोकापर्ण किया

Image
 देहरादून–केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से 7 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा बनाए गए 44 पुलों को राष्ट्र को समर्पित किया। रक्षा मंत्री ने अरूणाचल प्रदेश के तवांग मार्ग में नेचीफु सुरंग की आधारशिला भी रखी। राष्ट्र को समर्पित किए गए पुलों में उत्तराखण्ड में 08, अरूणाचल प्रदेश में 08, हिमाचल प्रदेश में 02, जम्मू कश्मीर में 10, लद्दाख में 08, पंजाब में 04 और सिक्किम में 04 पुल शामिल हैं। इन 44 पुलों का कुल स्पान 3506 मीटर है। उत्तराखण्ड के 08 पुलों का कुल स्पान 390 मीटर है।         रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एक साथ इतने पुलों का उद्घाटन और सुरंग की आधारशिला रखना बहुत बड़ा रिकार्ड है। इससे सीमावर्ती क्षेत्रों में कनेक्टीवीटी और विकास का नया युग प्रारम्भ होगा। देश में कोविड-19 में सभी क्षेत्र प्रभावित हुए हैं। पाकिस्तान व चीन के साथ हमारी बड़ी सीमा मिलती है, जहां तनाव बना रहता है। हम प्रधानमंत्री के नेतृत्व में इन सभी समस्याओं का सफलतापूर्वक सामना कर रहे हैं। हाल ही में अटल टनल का उद्घा...