Posts

Showing posts from August 14, 2023

पीपल कोटी मालवे में लापता व्यक्ति का शव मिला

Image
 चमोली-  चौकी गौचर ने सूचना एस डी आर एफ को सूचना दी गई  की पीपल कोटी में बादल फटने के कारण अत्यधिक मात्रा में  मालवा आ गया है । एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम की आवश्यकता है।सूचना पर एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ मुख्य आरक्षी रोबिन सिंह  तुरन्त घटनास्थल को रवाना हुए।  जगह जगह पर भूस्खलन के कारण बाधित मार्ग, मूसलाधार बारिश और अन्य चुनौतियों को परास्त कर एस डी आर एफ रेसक्यू टीम बमुश्किल घटनास्थल तक पहुंची जहां  दो मकान मलबे में ध्वस्त हो गए थे और एक व्यक्ति लापता था।एस डी आर एफ टीम ने बिना वक़्त गवाए तुरन्त उस व्यक्ति की तलाश में सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और घटनास्थल व अन्य सभी संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग की गई। सर्चिंग के दौरान एस डी आर एफ टीम ने लापता व्यक्ति जोत सिंह उम्र लगभग 50 वर्ष का शव अगरथला नामक स्थान से बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द कर किया गया।

कपकोट के रीठाबगड़ में कार खाई में गिरी एक घायल

Image
 बागेश्वर-  थाना कपकोट ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि रीठाबगड़ में एक कार (UK02 TA 2325) अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी किनारे गिर गई है। इस सूचना पर पोस्ट कपकोट से ASI रवि रावत  एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम व आवश्यक उपकरणो के घटनास्थल के लिए रवाना हुईं।   टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर त्वरित रेस्क्यू अभियान चलाते हुए रोप की सहायता से खाई में उतरकर घायल व्यक्ति कुंदन राम पुत्र भाग राम, उम्र 35 वर्ष, निवासी बांसेडगड़, बागेश्वर। तक पहुँच बनाई और घायल को प्राथमिक उपचार देने के बाद  टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए रोप स्ट्रैचर की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल पहुँचाया गया। 

आमबाग में फंसे बीस लोगों को किया सकुशल रेस्क्यू

Image
 ऋषिकेश – सीमा डेंटल विस्थापित क्षेत्र, आमबाग में हुए जलभराव से जलमग्न हुए मकानों में कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना पर एस डी आर एफ की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए।    तत्काल मौके पर पहुँचकर राफ्ट की सहायता से वहां फंसे 20 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।