Posts

Showing posts from August 18, 2023

रतूड़ा के पास यात्रियों से भरी गाड़ी पलटी सात घायल

Image
 रुद्रप्रयाग -   एस डी आर एफ टीम को सूचना मिली की राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रतूड़ा के समीप मार्ग पर यात्रियों से भरी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गया है , जिसमे रेस्क्यू के लिए एस डी आर एफ टीम की अवश्यकता है। यह सूचना मिलते ही एस डी आर एफ टीम ए एस आई मुकेश रावत  रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एस डी आर एफ टीम घटनास्थल पर पहुँचकर दुर्घटनाग्रस्त UK11PA0152 गाड़ी में सवार सात घायलों में मुकेश पुत्र वीरेंद्र,निवासी डुंगरी, थराली, चमोली, चंदा पत्नी मुकेश निवासी डुंगरी थराली चमोली, मोनिका पुत्री स्वर्गीय फकीरा उम्र 27 वर्ष कर्णप्रयाग,पीताम्बर पुत्र सुरेश सिंह निवासी थराली चमोली, नीता देवी पत्नी रघुवीर निवासी सिमली कर्णप्रयाग चमोली, मोहिनी देवी पत्नी आलमराम निवसी देवाल थराली चमोली, विक्रम पुत्र हरपाल सिंह निवसी थरालीको रेस्क्यू कर एंबुलेंस के माध्यम से उचित उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाया गया। एस डी आर एफ टीम को घायल यात्रीयों ने बताया गया की  में कुल 11 यात्री सवार थे। वाहन देहरादून से थराली की ओर जा रहा था की अचानक वाहन में आयी किसी तकनीकी खराबी के कारण वाहन...

अपने नशे के लिए करते थे दो पहिया वाहन चोरी

Image
देहरादून – पीड़ित लक्ष्मी देवी पत्नी दीपक नेगी नि0 राघव विहार फेस 01 प्रेमनगर देहरादून ने अपनी स्कूटी अपने घर पर खड़ी करने व अज्ञात चोर ने स्कूटी चोरी करने के संबंध में दी गई जिसके आधार पर प्रेमनगर में मु0अ0सं0 174/23 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा विवेचना प्रारम्भ की गई। दूसरा मामला मनदीप सिंघ पुत्र अमर सिंह नि0 नौगांव माण्डूवाला थाना प्रेमनगर देहरादून की लिखित तहरीर दी कि मैने अपनी मो0सा0 अपने दोस्त के घर के बाहर माण्डूवाला में खड़ी  की थी जिसको अज्ञात चोरी द्वारा चोरी कर लिया गया  जिसके संबंध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 175/23 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया, तथा विवेचना प्रारम्भ की गई ।  थाना क्षेत्र में हुयी वाहन चोरी की घटनाओ पर थाना प्रेमनगर पर अलग- अलग टीमो का गठन किया गया गठित टीमों ने अलग –अलग घटनास्थलो पर लगे CCTV फुटेजो को देखा तथा स्थानीय मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया पुलिस द्वारा किये गये प्रयासो से टीम को कई लाभप्रद सूचनाये प्राप्त हुय़ी जिनके आधार पर पुलिस थाना प्रेमनगर में पंजीकृत मु0अ0स0 174/23 धारा 379 भादवि  में चोरी हु...