Posts

Showing posts from December 30, 2017

माँ गंगा की शरण में अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश दलवीर भण्डारी

Image
ऋषिकेश- भारत की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश दलवीर भण्डारी ने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस के संस्थापक स्वामी चिदानन्द सरस्वती से मुलाकात कर देश-विदेश के विभिन्न तात्कालिक मुद्दों पर विचार विमर्श किया।जस्टिस  दलवीर भण्डारी  ने इंटरनेशनल कोर्ट आॅफ जस्टिस में बड़ी जीत हासिल करने के पश्चात स्वामी चिदानन्द सरस्वती से आशीर्वाद लिया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने  इस जीत के लिये उनका अभिनन्दन करते हुये दिव्य गंगा आरती में हिमालय की भेंट शिवत्व का प्रतीक रूदाक्ष का  पौधा भेंट किया।जस्टिस  दलवीर भण्डारी ने दिव्य गंगा आरती में सहभाग किया और उनकी इस उपलब्धि का श्रेय माँ गंगा को दिया।आज परमार्थ गंगा आरती में ’एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम के तहत कर्नाटक एवं उत्तराखण्ड राज्य के सैकडों छात्रों के दल ने परमार्थ गंगा आरती में सहभाग।कर्नाटक से आये छात्रों ने उत्तराखण्ड राज्य का भ्रमण किया और हिमालय की संस्कृति को आत्मसात किया। परमार्थ निकेतन आकर उन्होने कूड़ा प्रबंधन, पर्यावरण एवं जल संरक्षण के विषय में जानकारी प्राप्त की।’एक भारत श्रेष्ठ भारत’ छा़त्र दल ने

66वीं आॅल इण्डिया एथलेटिक्स चैंपियनशिप की विजेता बनी पंजाब पुलिस

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स काॅलेज में आयोजित 66वीं आॅल इण्डिया पुलिस एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2017 के समापन समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान विजेता खिलाड़ियों एवं टीमों को पुरस्कृत भी किया।सम्पूर्ण भारत से एकत्र हुए सभी खिलाड़ियों का उत्तराखण्ड में स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि यह उत्तराखण्ड का सौभाग्य है कि पूरे देश से पुलिस बल के नौजवान यहाँ एकत्रित हैं, यहाँ पर भारत का एक लघु स्वरूप दिखाई दे रहा है। एक भारत, श्रेष्ठ भारत के साक्षात् दर्शन उत्तराखण्ड में हो रहे हैं। यह उत्तराखण्ड का सौभाग्य है कि उत्तराखण्ड को इस आयोजन का अवसर प्राप्त हुआ है। इस चैंपियनशिप के दौरान खिलाड़ियों को अलग-अलग अनुभव प्राप्त हुए होंगे। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य अच्छे अनुभवों को याद रखना, बुरे अनुभवों को भूल जाना होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब की टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, वह बधाई की पात्र है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। आयोजन समिति को भी

जो कार्य नही हो सकता उसकी स्पष्ट आख्या दें -मदन कौशिक

Image
देहरादून-प्रभारी मंत्री  देहरादून शहरी विकास मंत्री  मदन कौशिक की अध्यक्षता में कलैक्टेट सभागार में जनपद के सभी विभागों के सक्षम अधिकारियों के साथ जनता-मिलन दरबार का आयोजन करते हुए मौके पर ही लोगों की विभिन्न समस्याओं को सम्बन्धित अधिकारियों से निस्तारित करवाया।मंत्री ने कहा कि इस जनता दरबार के आयोजन का मकसद जनता की विभिन्न प्रकार की समस्याओं को एक ही स्थान पर तत्काल सम्बन्धित अधिकारियों से निस्तारित करवाना है, ताकि लोगों को अनावश्यक सरकारी विभागों के चक्कर न काटने पड़े। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि नियम के तहत जो काम हो सकता है, उसे शीघ्रता से करें और उसे किसी भी दशा में लम्बित न रखें, साथ ही जो कार्य नही हो सकता उसकी स्पष्ट आख्या दें ताकि आवेदनकर्ता अनावश्यक उलझन में न पड़े। उन्होने विभिन्न विभागीय अधिकारियेां को निर्देश दिये कि जिन मामलों का आज मौके पर निस्तारण नही हो पाया है उन्हे तत्काल निस्तारित करते हुए प्रगति रिपोर्ट से उन्हे भी अवगत करायें और किसी भी दशा में अगले जनता दरबार में आज की समस्या अनसुलझी न रहने पाये। सुनवाई के दौरान अधिकत्तर जन समस्याएं नगर निगम, लोक निर्

ओएनजीसी से केदारनाथ पैदल व खच्चरों मार्ग निर्माण में सहयोग की अपेक्षा -सी.एम

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत से  मुख्यमंत्री आवास में ओ.एन.जी.सी. के सी.एम.डी.  शशी शंकर ने शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र ने ओएनजीसी द्वारा जनहित से संबंधित कार्यों में दिये जा रहे सहयोग की सराहना की। उन्होंने सीएसआर के तहत ओएनजीसी से राज्य के पाॅलिटेक्निकलो के लिये तकनीकि सहयोग के साथ ही गौरीकुण्ड से केदारनाथ तक पैदल व घोडे-खच्चरों के लिये संपर्क मार्ग निर्माण में भी सहयोग की अपेक्षा की।ओएनजीसी के सीएमडी  शंकर ने मुख्यमंत्री को ओएनजीसी द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने ओएनजीसी द्वारा संचालित महिला पाॅलिटेक्निक को राज्य सरकार के नियंत्रण में लिये जाने का भी अनुरोध किया।  

एनटीपीसी करेगा बदरीनाथ का सौन्दर्यीकरण -चैयरमैन गुरदीप सिंह

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से  मुख्यमंत्री आवास में एनटीपीसी के चैयरमैन  गुरदीप सिंह ने भेंट की। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि एनटीपीसी के जो प्रोजक्ट उत्तराखण्ड में चल रहे हैं, उनमें राज्य सरकार की ओर से पूरा सहयोग दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तरकाशी के लोहारी नागपाला, चमोली के लता तपोवन एवं पिथौरागढ़ की खासियाबाड़ जल विद्युत परियोजनाएं एनटीपीसी एवं यूजेवीएनएल के संयुक्त उद्यम(ज्वाइंट वैन्चर) से चलाए जाने की ओर कदम बढ़ाए जाए।उन्होंने यह भी सनिश्चित करने को कहा कि जिन परियोजनाओं  पर निर्माण कार्य आरम्भ हो रहे है, उन्हें निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाए। योजनाएं समय पर पूर्ण न होने के कारण इसकी लागत तो बढती ही है, उससे होने वाले लाभो का फायदा भी समय पर नही मिल पाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में ऊर्जा के उत्पादन में वृद्धि से देश एवं प्रदेश को फायदा होगा तथा रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में चल रहे हाइड्रो प्रोजक्ट जिन पर अभी कार्य चल रहे हैं एवं जो किन्ही कारणों से बंद हैं, उनके सम्बन्ध में नई दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री 

खेल मंत्री की बर्खास्तगी को लेकर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन राज्यपाल को

Image
देहरादून-- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल  के साथ कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल डॉ कृष्णकांत पॉल से की मुलाकात।।कांग्रेस पीसीसी के नेतृत्व में राज्यपाल को सौंपा 3 सूत्रीय ज्ञापन मैं खेल मंत्री अरविंद पांडे के बयान, ऑल वेदर रोड के नाम पर पेड़ों के अवैध कटान और नगर निकायों के सीमा विस्तार को लेकर सौंपा ज्ञापन दिया!