Posts

Showing posts from April 3, 2020

धारा 144 का उल्लघंन कर नमाज अदा करते लोगों को मौके पर ही पकड़

Image
 सहसपुर– मुखबिर खास ने पुलिस को सूचना दी कि ग्राम लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर स्थित ईनाम अली पुत्र तुफैल के घर में 30-40 लोगों द्वारा छिपकर जुम्मे की नमाज अदा की जा रही है। जिससे करोनो वायरस संक्रमण की पूर्ण आशंका है।इस सूचना पर  उ0नि0 शमशेर अली मय फोर्स के कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम ड्यूटी में थाना क्षेत्र मे रवाना थे। एक जगह पर ज्यादा भीड़ ना हो इसकी रोकथाम के जिलाधिकारी जनपद देहरादून द्वारा जनपद में धारा 144 सीआरपीसी लागू कर इस प्रकार के जमाव को पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित किया गया है। मुखबिर की इस सूचना पर उ0नि0 शमशेर अली मय फोर्स के ईनाम अली के घर पर पहुँचे तो वहां पर लगभग 30-40 लोग आंगन में एक साथ सामाजिक दूरी व धारा 144 सीआरपीसी का उल्लघंन कर नमाज अदा की जा रही थी। जो पुलिस को देखकर तितर-बितर होकर भागने लगे। जिनमें से 05 लोगों को आवश्यक बल प्रयोग कर मौके पर ही पकड़ लिया गया तथा अन्य लगभग 30-35 लोग मौके का फायदा उठाकर फरार हो गये। पकड़े गये लोगों को मौके पर गिरफ्तार किया गया। 05 पकड़े व फरार अभियुक्त के विरूद्ध थाना सहसपुर पर अभियोग पंजीकृत कराया गया है। फरार लोगों ...

स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की अमर कविता

Image
देहरादून– आओ फिर से दिया जलाएँ भरी दुपहरी में अँधियारा सूरज परछाई से हारा अंतरतम का नेह निचोड़ें- बुझी हुई बाती सुलगाएँ। आओ फिर से दिया जलाएँ हम पड़ाव को समझे मंज़िल लक्ष्य हुआ आँखों से ओझल वर्त्तमान के मोहजाल में- आने वाला कल न भुलाएँ। आओ फिर से दिया जलाएँ। आहुति बाकी यज्ञ अधूरा अपनों के विघ्नों ने घेरा अंतिम जय का वज़्र बनाने- नव दधीचि हड्डियाँ गलाएँ। आओ फिर से दिया जलाएँ!

क्वारेंटाईन से छुपने वाले व छुपाने वाले दोनों पर होगा सख्त एक्शन

Image
देहरादून – मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि कोरोना वायरस को रोकने में प्रशासनिक कार्यवाही का विरोध करने वालों पर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत कङी कार्रवाई की जाएगी। क्वारेंटाईन किए गए लोग अगर छुपते हैं। या कोई उन्हें छुपाते है तो छुपने वाले व छुपाने वाले दोनों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी जानकारी मिली है कि कुछ लोगों ने सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया हैं। उन्हें सख्त हिदायत दी जाती है कि सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने पर चार गुना वसूली की जाएगी। कुछ छिटपुट जगहों पर लोग अफवाहो के बहकावे में भी आए हैं। प्रदेशवासियों से अनुरोध हैं।वह अफवाहो में न आएं और केवल सरकारी प्रामाणिक सूचनाओं पर ही विश्वास करें। स्वास्थ्य विभाग समय समय पर गाइडलाइन जारी करता है जिसे मीडिया के माध्यम से आमजन तक पहुंचाया जा रहा हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी लोग कोरोना वायरस से लङाई में जुटे हैं। कुछ लोगों को इनकी तपस्या को बेकार करने नहीं दिया जाएगा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर  कोरोना वायरस से निपटने के लिए एसडीआरएफ को 85 क...

मंत्री ने कोरोना को लेकर प्रशासन की तैयारियों का लिया जायजा

Image
पौड़ी – कोरोनावायरस कोविड- 2019 के लिए मंत्री सतपाल महाराज को प्रभारी मंत्री हरिद्वार बनाया हैं। इसी क्रम में आज चौबट्टाखाल से विधायक एंव उत्तराखंड सरकार में वरिष्ठ मंत्री सतपाल महाराज ने विकास खंड एकेश्वर के सभागार में संक्रमित बीमारी कोरोना को लेकर प्रशासन द्वारा की गयी तैयारियों की जानकारी ली साथ ही आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि जनता को कोई भी समस्या नहीं होनी चाहिए साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि सरकारी राशन की दुकानों में भी राशन वितरण के दौरान सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखें वही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगांवखाल में सफाई कर्मचारी की तैनती को भी दूरभाष पर  सी एम ओ पौड़ी को निर्देशित किया। साथ ही पशु चारे की कमी न हो के लिए भी निर्देशित किया गया वही जिलाअधिकरी पौड़ी को दूरभाष पर  एन एफ एस ए के अंतर्गत 300 कुं,गेहूं की वयवस्था कराने के लिए निर्देशित किया। बैठक में क्षेत्र पंचायत एकेश्वर के प्रमुख नीरज पांथरी, मंत्री सतपाल के जनसम्पर्क अधिकारी राय सिंह नेगी जिला पंचायत सदस्य सीमा सजवाण, मंडल अध्यक्ष सत्यराज नेगी, मंडल महामंत्री गौरव धस्माना, गणेश नेगी, एस डी एम ...

रविवार को 9बजे 9 मिनट के लिए घर में दिया जलाये-पीएम

Image
देहरादून–देश के करोड़ देशवासियों को महाशक्ति का जागरण करना है 130 करोड़ देशवासियों के महा संकल्प को नई ऊंचाइयों पर ले जाना 5 अप्रैल रविवार को रात 9:00 बजे मैं आप सबके 9 मिनट चाहता हूं। ध्यान से सुनिए गा 5 अप्रैल को रविवार को रात 9:00 बजे घर की सभी लाइटें बंद करके घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर 9 मिनट के लिए मोमबत्ती दिया टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं मैं फिर कहूंगा मोमबत्ती, दिया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट 5 अप्रैल को रात को 9:00 बजे 9 मिनट तक जरूर जलाएं और उस समय यदि घर की सभी लाइट बंद करेंगे चारों तरफ जब हर व्यक्ति 11 दिया जाएगा तब प्रकाश की उस महाशक्ति का एहसास होगा जिसमें एक ही मकसद से हम सब लग रहे हैं उजागर हो प्रकाश में उस रोशनी में उजाले में हम अपने मन में यह संकल्प करें कि हम अकेले नहीं हैं हम अकेले नहीं है कोई भी अकेला नहीं है 130 करोड़ देशवासी एक ही संकल्प के साथ कृतसंकल्प साथियों मेरी एक और प्रार्थना है