धारा 144 का उल्लघंन कर नमाज अदा करते लोगों को मौके पर ही पकड़
सहसपुर– मुखबिर खास ने पुलिस को सूचना दी कि ग्राम लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर स्थित ईनाम अली पुत्र तुफैल के घर में 30-40 लोगों द्वारा छिपकर जुम्मे की नमाज अदा की जा रही है। जिससे करोनो वायरस संक्रमण की पूर्ण आशंका है।इस सूचना पर उ0नि0 शमशेर अली मय फोर्स के कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम ड्यूटी में थाना क्षेत्र मे रवाना थे। एक जगह पर ज्यादा भीड़ ना हो इसकी रोकथाम के जिलाधिकारी जनपद देहरादून द्वारा जनपद में धारा 144 सीआरपीसी लागू कर इस प्रकार के जमाव को पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित किया गया है। मुखबिर की इस सूचना पर उ0नि0 शमशेर अली मय फोर्स के ईनाम अली के घर पर पहुँचे तो वहां पर लगभग 30-40 लोग आंगन में एक साथ सामाजिक दूरी व धारा 144 सीआरपीसी का उल्लघंन कर नमाज अदा की जा रही थी। जो पुलिस को देखकर तितर-बितर होकर भागने लगे। जिनमें से 05 लोगों को आवश्यक बल प्रयोग कर मौके पर ही पकड़ लिया गया तथा अन्य लगभग 30-35 लोग मौके का फायदा उठाकर फरार हो गये। पकड़े गये लोगों को मौके पर गिरफ्तार किया गया। 05 पकड़े व फरार अभियुक्त के विरूद्ध थाना सहसपुर पर अभियोग पंजीकृत कराया गया है। फरार लोगों ...