काफी गर्मा गर्मी के बाद खुल गया सड़क का कट
देहरादून– जोगीवाला चौक को पुलिस ने लगभग 3 से 4 साल पहले बंद कर दिया था। उसके बाद बड़ी गाड़ियों को मोड़ने के लिए विवेकानंद ग्राम फेस वन के पास खुले कट से मुड़ते थे। जिसे लगभग 3 दिन पहले मौहल्ले के लोगों के दबाव में आकर पीडब्ल्यूडी ने बंद कर दिया अब समझने वाली है बात है कि ऐसे ही समितियां अगर दबाव बनाएगी तो कितनी सड़कों को बंद करना पड़ेगा लेकिन यह समिति का दबाव नहीं होगा यह कहना है कुछ लोगों का की यह किसी विशेष व्यक्ति के दबाव में बंद किया गया और समिति को आगे कर दिया गया इससे काफी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। इसी परेशानी को लेकर आज बद्रीपुर के लोगों ने उस कट पर आकर विरोध प्रदर्शन भी किया और वहां लगे डिवाइडर को हटाने की मांग की बद्रीपुर के लोगों का कहना हैं कि यह सब मुख्यमंत्री के सचिव के मौखिक आदेश पर पीडब्ल्यूडी ने इस कट को रातों-रात बंद कर दिया। जबकि इसके बारे में ना ही डीएम को पता है ना पुलिस के आला अधिकारियों को पता है ना पीडब्ल्यूडी के आला अधिकारियों को पता हैं। जब वालिया ने डीएम को फोन किया तो डीएम ने भी इस बारे में संज्ञा...