Posts

Showing posts from November 16, 2019

काफी गर्मा गर्मी के बाद खुल गया सड़क का कट

Image
देहरादून–  जोगीवाला चौक को पुलिस ने लगभग 3 से 4 साल पहले बंद कर दिया था। उसके बाद बड़ी गाड़ियों को मोड़ने के लिए विवेकानंद ग्राम फेस वन के पास खुले कट से मुड़ते थे। जिसे लगभग 3 दिन पहले मौहल्ले के लोगों के दबाव में आकर पीडब्ल्यूडी ने बंद कर दिया अब समझने वाली है बात है कि  ऐसे ही समितियां अगर दबाव बनाएगी तो कितनी सड़कों को बंद करना पड़ेगा लेकिन यह समिति का दबाव नहीं होगा यह कहना है कुछ लोगों का की यह किसी विशेष व्यक्ति के दबाव में बंद किया गया और समिति को आगे कर दिया गया  इससे काफी लोगों को परेशानी का सामना  करना पड़ रहा हैं।  इसी परेशानी को लेकर आज बद्रीपुर के लोगों ने उस कट पर आकर विरोध प्रदर्शन भी किया और वहां लगे डिवाइडर को हटाने की मांग की बद्रीपुर के लोगों का कहना हैं कि यह सब मुख्यमंत्री के सचिव के मौखिक आदेश पर पीडब्ल्यूडी ने इस कट को रातों-रात बंद कर दिया। जबकि इसके बारे में ना ही डीएम को पता है ना पुलिस के आला अधिकारियों को पता है ना पीडब्ल्यूडी के आला अधिकारियों को पता हैं। जब  वालिया ने डीएम को फोन किया तो डीएम ने भी इस बारे में संज्ञा...

देखिए वीडियो अपनी अपनी डफली अपना अपना राग

देहरादून–  जोगीवाला चौक को पुलिस ने लगभग 3 से 4 साल पहले बंद कर दिया था। उसके बाद बड़ी गाड़ियों को मोड़ने के लिए विवेकानंद ग्राम फेस वन के पास खुले कट से मुड़ते थे। जिसे लगभग 3 दिन पहले मौहल्ले के लोगों के दबाव में आकर पीडब्ल्यूडी ने बंद कर दिया अब समझने वाली है बात है कि  ऐसे ही समितियां अगर दबाव बनाएगी तो  कितनी सड़कों को बंद होना पड़ेगा  लेकिन  यह समिति का दबाव ना होगा  किसी विशेष व्यक्ति के दबाव में बंद किया गया और समिति को आगे कर दिया गया  इससे काफी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। इसी परेशानी को लेकर आज बद्रीपुर के लोगों ने उस कट पर आकर विरोध प्रदर्शन भी किया और वहां लगे डिवाइडर को हटाने की मांग की बद्रीपुर के लोगों का कहना हैं कि यह सब सचिव के मौखिक आदेश पर पीडब्ल्यूडी ने इस कट को रातों-रात बंद कर दिया। जबकि इसके बारे में ना ही डीएम को पता है ना पुलिस के आला अधिकारियों को पता है ना पीडब्ल्यूडी के आला अधिकारियों को पता हैं।जब  वालिया ने डीएम को फोन किया तो डीएम ने भी इस बारे में संज्ञान ना होने का बात कही और कहा कि मुझे इसका संज...

पूरा सचिवालय दौड़ेगा नारे के तहत पंचम रन फ़ॉर हेल्थ दौड़ प्रतियोगिता

Image
देहरादून– सचिवालय एथलेटिक्स एवं फिटनेस क्लब द्वारा फिट इण्डिया मूवमेंट एवं पूरा सचिवालय दौड़ेगा नारे के तहत  आज  पंचम रन फ़ॉर हेल्थ दौड़ प्रतियोगिता कराई गई। दौड़ को अपर सचिव सचिवालय प्रशासन प्रताप शाह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। दौड़ 40 से कम, 40 से अधिक व 50 वर्ष से अधिक आयु समूह में पुरुष व महिला वर्गों में की गई। प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले कर्मचारी खिलाड़ी को पुरस्कृत किया गया। पुरूष ओपन वर्ग में प्रथम राजेन्द्र प्रसाद , द्वितीय सुन्दर सिंह तृतीय अनिल सिंह रहे। महिला ओपन वर्ग में प्रथम रजनीश, द्वितीय रीना शाही तृतीय रंजना रही। पुरूष 40 से ज्यादा वर्ग में प्रथम संजय थापा , द्वितीय चंद्र शेखर तृतीय अनिल काला रहे। महिला 40 से अधिक वर्ग में प्रथम सुनीता कण्डारी , द्वितीय ललिता गुरुरानी व तृतीय पूजा नेगी रही। पुरूष 40 से अधिक वर्ग में प्रथम देवेन्द्र पालीवाल, द्वितीय पी0एल0 शुक्ला तृतीय जीवन सिंह बिष्ट रहे। महिला 50 से अधिक वर्ग में प्रथम रीता कौल , द्वितीय देबकी भट्ट तृतीय शारदा शर्मा रही। 50 से अधिक पुरुष आयु समूह में प्रथम देवेन्द्र पालीवाल, द्वितीय पी0एल0 शुक...