खुली बहस के लिए दून पहुंचे सिसोदिया
देहरादून –दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया देर शाम उत्तराखंड के शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक से खुली बहस करने के लिए देहरादून पहुंच गए हैं। मनीष सिसोदिया कल उत्तराखंड सरकार द्वारा किए विकास कार्यों पर खुली बहस करने के लिए मदन कौशिक को पहले ही निमंत्रण भेज चुके हैं। जिसे खुद मदन कौशिक ने भी स्वीकार किया था। मनीष सिसोदिया ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार से लोग परेशान हो चुके हैं । यहां सरकार के मुखिया तो बीजेपी के हैं लेकिन आधी से ज्यादा कैबिनेट कांग्रेस से भरी पडी है। प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी की मिलीजुली सरकार चल रही है ,जिसने उत्तराखंड के विकास के लिए कोई काम नही किया है। उन्होंने कहा कि यहां के मुख्यमंत्री जीरो वर्क चीफ मिनिस्टर हैंं।और ये हम नहीं बल्कि प्रदेश की जनता का कहना है। आज खुली बहस की चुनौती को लेकर मदन कौशिक ने एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया था जिसमें उन्होंने कहा कि वो दिल्ली जाकर खुली बहस करेंगे। उन्होंने आप पार्टी को लेकर कहा कि आप पार्टी राजनीति का मजाक उडाने का कार्य कर रही है और जिस तरह से यहां पर्यटक आते हैंं। ठीक ...