Posts

Showing posts from January 3, 2021

खुली बहस के लिए दून पहुंचे सिसोदिया

Image
देहरादून –दिल्ली के उपमुख्यमंत्री  मनीष सिसोदिया देर शाम उत्तराखंड के शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक से खुली बहस करने के लिए देहरादून पहुंच गए हैं। मनीष सिसोदिया कल उत्तराखंड सरकार द्वारा किए विकास कार्यों पर खुली बहस करने के लिए मदन कौशिक को पहले ही निमंत्रण भेज चुके हैं। जिसे खुद मदन कौशिक ने भी स्वीकार किया था। मनीष सिसोदिया ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि प्रदेश  की बीजेपी सरकार से लोग परेशान हो चुके हैं ।   यहां सरकार के मुखिया तो बीजेपी के हैं लेकिन आधी से ज्यादा कैबिनेट कांग्रेस से भरी पडी है। प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी की मिलीजुली सरकार चल रही है ,जिसने उत्तराखंड के विकास के लिए कोई काम नही किया है। उन्होंने कहा कि यहां के मुख्यमंत्री जीरो वर्क चीफ मिनिस्टर हैंं।और ये हम नहीं बल्कि प्रदेश की जनता का कहना है। आज खुली बहस की चुनौती को लेकर मदन कौशिक  ने एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया था जिसमें उन्होंने कहा कि वो दिल्ली जाकर खुली बहस करेंगे। उन्होंने आप पार्टी को लेकर कहा कि आप पार्टी राजनीति का मजाक उडाने का कार्य कर रही है और जिस तरह से यहां पर्यटक आते हैंं। ठीक ...

एस डी आर एफ ने औली में लापता युवक का शव बरामद

Image
चमोली – दो जनवरी को 5 युवक उत्तरप्रदेश से  घूमने के लिए जोशीमठ, चमोली पहुँचे थे, जहाँ से वे सभी पैदल मार्ग से होते हुए औली से आगे निकल गये। रात्रि अंधेरा होने के पश्चात 4 युवक जोशीमठ वापिस पहुँच गए परन्तु एक युवक (उद्युत शर्मा पुत्र सुदेश) वापिस नही लौटा। युवक के लापता होने और कोई जानकारी प्राप्त न होने के कारण, कोतवाली जोशीमठ द्वारा रात्रि 08:38 पर इस घटना में युवक के लापता होने के संबंध में एस डी आर एफ टीम को अवगत कराया गया। सूचना प्राप्त होते ही जोशीमठ में व्यवथापित एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम हे0का0 मंगल सिंह के साथ मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल सर्चिंग को घटनास्थल के लिए रवाना हुई।  एस डी आर एफ टीम द्वारा गहन सर्चिंग की गई परन्तु रात्रि में अंधेरा अधिक होने, अत्यधिक बर्फ व मौसम भी अनुकूल न होने पर उक्त युवक का कोई पता नही लग पाया। आज प्रातः पुनःएस डी आर एफ  रेस्क्यू टीम कोतवाली जोशीमठ से एक गाइड के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। टीम द्वारा गहन सर्चिंग करते हुए औली से 4 किमी आगे गरसु टॉप की तरफ उद्युत शर्मा पुत्र श्री सुदेश कुमार शर्मा उम्र 22 साल जम्मू कश्मीर का शव ब...

दो गाड़ी की टक्कर में एक घायल,एक की मौत

Image
 देहरादून –थाना त्यूणी को सूचना मिली कि अटाल के पास मुख्य मार्ग पर एक्सीडेण्ट हो गया है। जिस सूचना पर थानाध्यक्ष त्यूणी मय फोर्स के घटना स्थल पर पहुचे। मौके पर देखा तो दो वाहनों का आपस मे टक्कर लगने से एक वाहन बोलेरो मैक्स HP 63 B12 45 अन्यन्त्रित होकर गहरी खाई मे गिर गयी। जिसमेें एक व्यक्ति केवल राम पुत्र तुलसी राम निवासी ग्राम भाटगढ पो0ओ0 पवान थाना नेरवा, जिला शिमला। केवल राम की मौके पर ही मौत हो गयी थी जिसको पुलिस द्धारा रैस्कयू कर गहरी खाई से बाहर निकाला गया व मौके पर ही पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए C.H.C त्यूनी भेजा गया व अन्य गाड़ी के घायल चालक बलवीर पुत्र सुपाराम निवासी ग्राम  मोराड थाना शिलाई हि0प्र0, चालक को 108 के माध्यम से अस्पताल त्यूनी भेजा गया। दोनो तरफ से कोई लिखित तहरीर नही आयी।दुर्घटना की जांच की जा रही है।