Posts

Showing posts from September 25, 2019

डेंगू का डंक कर रहा है प्रदेश को घायल

Image
हल्द्वानी -  उत्तराखंड प्रदेश में  डेंगू का डंक  बड़े-बड़े आला अधिकारियों को भी  डसने में नहीं कर रहा हैं गुरेज  कुमाऊं के डीआईजी जगत राम जोशी को हुआ डेंगू, ब्लड टेस्ट में डेंगू की पॉजिटिव आई हैं रिपोर्ट  हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज,मंगलवार सुबह अस्पताल में हुए थे भर्ती  कुछ समय डॉक्टर की देखरेख में रहने के बादकल शाम तक डॉक्टर अस्पताल से कर सकते है डीआईजी कुमाऊँ को डिस्चार्ज।तो वहीं जानकारी आ रही हैं कि  दून में एक और बड़े डॉक्टर को हुआ डेंगू जाने-माने फिजिशियन है डॉक्टर !  वहीं सूत्रों की माने तो उनके अनुसार देहरादून में ही लाख तक हो सकती है, डेंगू के मरीजों की तादाद जिस प्रकार से निजी और सरकारी अस्पतालों में बीमार लोगों की लग रही है लाइन उससे तो यही जान पड़ता है, कि इस बार डेंगू ने प्रदेश को अपनी जकड़ में ले लिया है, जैसा कि गत वर्षो में दिल्ली में डेंगू बहुत अधिक फैल रखा था और दिल्ली सरकार ने इस वर्ष डेंगू पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया है, लेकिन वही प्रदेश की सरकार और नगर निगम इसे बहुत बड़ी बात नहीं मान रहे हैं ...

समाज में अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के विकास के बिना विकास नहीं

Image
देहरादून –मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प दीन दयाल उपाध्याय एक महान विचारक व संगठनकर्ता थे और उन्होंने अन्त्योदय का जो दर्शन दिया वर्तमान में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी उसे कार्यान्वित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भाजपा प्रदेश कार्यालय पर प. दीन दयाल उपाध्याय जयंती आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे । उन्होंने कहा की प.उपाध्याय ने एकात्म मानववाद का दर्शन दे कर विश्व को नई राह दिखाई । उन्होंने व्यक्ति को अलग इकाई नहीं माना। उनका चिंतन था कि समाज को मजबूत बनाने के लिए सबसे कमज़ोर व्यक्ति को भी मज़बूत बनाना होगा।रावत ने कहा कि प.दीन दयाल ने अन्त्योदय का सिद्धांत दिया और कहा कि समाज में अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के विकास के बिना विकास की अवधारणा व्यर्थ है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी सिद्धांत को व्यवहार में ला रहे हैं । उन्होंने अपने पिछले पाँच वर्ष के कार्यकाल में 31 करोड़ लोगों को ग़रीबी रेखा से ऊपर लाने में सफल रहे।यह एतिहासिक उपलब्धि है।मुख्यमंत्री ने कहा कि उपाध्याय की योग्यता इस बात से आँकी जा सकती है कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था क...

अचानक बुखार, जोड़ों में दर्द,जी मचलाना, उलटी डेंगू के लक्षण

Image
देहरादून – डाकरा गढ़ी कैंट में डेंगू के मरीजों की जाँच के लिए डेंगू  चिकत्सा शिविर का आयोजन किया गया।  जिसमे बुखार से पीड़ित  लोगो के निःशुल्क  डेंगू जाँच की गई साथ ही ब्लड सैंपल भी लिए गए।  गढ़ी कैंट में लगे पहले डेंगू चिकित्सा शिविर में 150 लोगो ने अपनी जाँच करवाई।   शिविर में डॉक्टर द्वारा जाँच के बाद निशुल्क दवा भी वितरित की गई।   शिविर का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून कार्यालय के सहयोग से किये गया।  शिविर में मौजूद डॉक्टरों ने कहा अचानक तेज बुखार आना, मासपेशियो तथा जोड़ों में दर्द होना, जी मचलाना या उलटी होना यह डेंगू के लक्षण हो सकते है।  अगर इस तरह के लक्षण पाय जाते है तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श।  शिविर का निरिक्षण छावनी परिषद् की मुख्य अधिशासी अधिकारी तन्नू जैन ने भी किया।  इस दौरान छावनी परिषद् के पूर्व उपाध्यक्ष विष्णु प्रसाद, भाजपा सोशल मीडिया सेल के देवेंद्र पाल सिंह, सभासद मेघा भट्ट, प्रभा शाह, राज भट्ट, रेखा थापा, जितेंदर, जयराम गुप्ता, शंकर मौजूद रहे।