डेंगू का डंक कर रहा है प्रदेश को घायल
हल्द्वानी - उत्तराखंड प्रदेश में डेंगू का डंक बड़े-बड़े आला अधिकारियों को भी डसने में नहीं कर रहा हैं गुरेज कुमाऊं के डीआईजी जगत राम जोशी को हुआ डेंगू, ब्लड टेस्ट में डेंगू की पॉजिटिव आई हैं रिपोर्ट हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज,मंगलवार सुबह अस्पताल में हुए थे भर्ती कुछ समय डॉक्टर की देखरेख में रहने के बादकल शाम तक डॉक्टर अस्पताल से कर सकते है डीआईजी कुमाऊँ को डिस्चार्ज।तो वहीं जानकारी आ रही हैं कि दून में एक और बड़े डॉक्टर को हुआ डेंगू जाने-माने फिजिशियन है डॉक्टर ! वहीं सूत्रों की माने तो उनके अनुसार देहरादून में ही लाख तक हो सकती है, डेंगू के मरीजों की तादाद जिस प्रकार से निजी और सरकारी अस्पतालों में बीमार लोगों की लग रही है लाइन उससे तो यही जान पड़ता है, कि इस बार डेंगू ने प्रदेश को अपनी जकड़ में ले लिया है, जैसा कि गत वर्षो में दिल्ली में डेंगू बहुत अधिक फैल रखा था और दिल्ली सरकार ने इस वर्ष डेंगू पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया है, लेकिन वही प्रदेश की सरकार और नगर निगम इसे बहुत बड़ी बात नहीं मान रहे हैं ...