Posts

Showing posts from May 10, 2022

शक्ति नहर में डूबा 19 वर्षीय किशोर

Image
देहरादून - डाकपत्थर चौकी ने एसडीआरएफ टीम को सूचना दी की डाकपत्थर शक्ति नहर में एक 19 वर्षीय किशोर डूब गया है। जिसकी सर्चिंग के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। यह सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट डाकपत्थर से मुख्य आरक्षी सुरेश तोमर के नेतृत्व में टीम  रेस्क्यू उपकरणों व राफ्ट के तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।  एसडीआरएफ टीम द्वारा  किशोर की सर्चिंग को राफ्ट व डीप डाइवर्स की सहायता से सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। सर्चिंग के दौरान डीप डाइवर लक्ष्मण सिंह को पानी की गहराई में भेजा गया। डीप डाइवर द्वारा  25 से 30 फीट गहराई में जाकर उक्त किशोर के शव खोज निकाला गया व किशोर नाम वेदांक जोशी पुत्र राजेंद्र जोशी उम्र 19 वर्ष निवासी तहसील चकराता के शव को  बरामद कर  जिला पुलिस को सुपुर्द किया गया।

भाजपा चंपावत उपचुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन कर रही-जोशी

Image
  देहरादून ‌– चंपावत उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा लगातार विभिन्न माध्यमों से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है। जिसको लेकर विगत दिवस उत्तराखंड कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग में लिखित आपत्ति भी दर्ज कराई थी जिसके मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस पार्टी द्वारा उठाई गई आपत्ति का  संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए।   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा नामित सहायक अभियंता, ग्रामीण निर्माण विभाग, उधम सिंह नगर जनपद के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल की नियुक्ति को तुरंत प्रभाव से स्थगित करने का आदेश जारी किया है, यह  कांग्रेस पार्टी की जीत है तथा सत्ता दल द्वारा चंपावत उपचुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन की पुष्टि करता है।मथुरादत्त जोशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता के अहंकार में मदमस्त है खुलेआम भाजपा चंपावत में चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है, जोशी ने उम्मीद जाहिर की है कि भाजपा आदर्श आचार संहिता का सम्मन करते हुए संविधान के दायरे में रह कर चुनाव लड़ेगी।

उत्तराखंड में गठित हुई फ्लड कंपनी दुर्घटना में तत्काल करेगी रेस्क्यू

Image
  देहरादून — कई सालों से प्रदेश में जलीय आपदा और उससे होती दुर्घटनाओं की अप्रत्याशित रूप से बढ़ती संख्या को देखते हुए उत्तराखण्ड में माह अक्टूबर में आई आपदा के उपरान्त पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड, अशोक कुमार ने एस डी आर एफ में पूर्व से गठित फ्लड रिलीफ टीम की कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए पुलिस की ही अन्य इकाईयों से कुशल कर्मियों को चयनित कर दूसरी फ्लड रिलीफ कंपनी को गठित करने का निर्णय लिया गया था। जलीय आपदा में प्रतिवादन करने को वर्तमान में एसडीआरएफ की एक विशेषज्ञ फ्लड रिलीफ टीम द्वारा गंगा, यमुना, काली नदी, टौंस, टिहरी झील सहित अनेक स्थानीय नदियों में सैंकड़ों रेस्क्यू ऑपरेशनस किये गए है।  एस डी आर एफ सेनानायक मणिकांत मिश्रा के पर्यवेक्षण में 03 मार्च 22 से फ्लड कंपनी के लिए चयनित 30 अभ्यर्थियों को वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट में 42 दिवसीय बेसिक फर्स्ट रेस्पांडर कोर्स के साथ-साथ एडवांस राफ्टिंग कोर्स, लाइफ सेविंग कोर्स, मोटर बोट हैंडलिंग प्रशिक्षण व डीप डाइविंग प्रशिक्षण कराया गया।  42 दिवसीय प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षित जवान एस डी आर एफ  की फ्लड कंपनी में सम्मिलि...