Posts

Showing posts from January 10, 2019

लैंगिक भेदभाव के खिलाफ मानव श्रृंखला

Image
देहरादून-युवक- युवितियों में लैंगिक भेदभाव के खिलाफ एसएसआई ने राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत मानव श्रृंखला बना कर लैंगिक समानता पर जोर दिया ।देहरादून,स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने आज केंद्रीय कमेटी के आहवाहन पर उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में देशभर में  युवितियों के प्रति किये जा रहे भेदभाव के खिलाफ देहरादून के गांधी पार्क पर मानव श्रृंखला बना कर लैंगिक समानता का संदेश दिया  एसएफआई के नेतृत्व में  युवक-युवितियों बड़ी संख्या में एकत्रित हुए तथा उन्होंने मानव श्रृंखला बनाई । इस अवसर पर वक्ताओं ने कहाँ की देश के विभिन्न हिस्सों खासकर तमिलनाडु, उत्तराखण्ड आदि प्रदेशों में युवितियों को पीरियड्स के दौरान युवितियों को अलग रख कर उनपर अत्याचार की घटनाये होती रहती है जबकि यह प्रक्रिया स्वाभाविक है इस प्रकार की घटनाओं से सैकड़ों युवितियों को उपेक्षा के चलते हीन भावना का शिकार होना पड़ता है ।वक्ताओं ने कहा कि सबरीमाला में महिला मंदिर प्रवेश पर भी रूढ़िवादी एवं भाजपा जैसे प्रतिगामी राजनीतिक एवं उनके संगठनों द्वारा सिर्फ इसलिए विरोध किया जा रहा है कि 10 से 50 वर्ष की स्त्रियों को पीरियड्स की स

कोश्यारी एवं उनियाल एम्स में भर्ती

Image
नई दिल्ली-मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नई दिल्ली स्थित एम्स में जाकर वहां भर्ती सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी एवं कैबिनेट मंत्री  सुबोध उनियाल से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने कोश्यारी व  सुबोध उनियाल के उपचार के बारे में एम्स के चिकित्सकों से जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।इस अवसर पर विधायक  खजान दास एवं मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार  के.एस.पंवार भी उपस्थित थे।