Posts

Showing posts from December 31, 2023

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

Image
 रुद्रप्रयाग- देर रात जिला नियंत्रण कक्ष, रुद्रप्रयाग  ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि सन बैंड, रुद्रप्रयाग के पास एक स्कूटी अनियंत्रित होकर खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। सूचना पर एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम अपने रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुँची। घटनास्थल पर पहुँचकर ज्ञात हुआ।  स्कूटी (UK13A4622) पर 03 लोग सवार थे जिनमें से एक युवक नीरज पुत्र नरेंद्र सिंह, उम्र 23 वर्ष छिटककर सड़क पर ही गिर गया था। और सामान्य घायल था जबकि 02 युवक चंद्रशेखर जोशी और रोहित नेगी  स्कूटी समेत खाई में गिर गए थे। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम ने रात के घनघोर अंधेरे व अत्यधिक विषम परिस्थितियों के बीच फायर सर्विस व डी डी आर एफ के साथ संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाते हुए दोनों चंद्रशेखर जोशी पुत्र धनी राम, 22 वर्ष, रोहित नेगी पुत्र राकेश नेगी, 21 वर्ष दोनों गंभीर घायलों को खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया।तीनो अमसारी, रुद्रप्रयाग के निवासी है।  

शेयर बाजार में इन्वेस्ट के नाम पर 50 लाख रू की धोखाधडी करने वाला पहुंचा सलाखों के पीछे

Image
देहरादून – उत्तम सिंह पवार निवासी भानियावाला  ने तहरीर दी की मोहित अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय  सीताराम निवासी गाजियाबाद ने उनको शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के नाम पर 50 लाख रुपए लेकर धोखाधड़ी करने संबंधी के प्रार्थना पत्र आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 430/22 धारा 420/406 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया, अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही अभियुक्त मोहित अग्रवाल लगातार फरार चल रहा था और अपने ठिकाने बदल रहा था। अभियुक्त के लगातार फरार चलने पर एसएसपी ने अभियुक्त पर 10000 का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस  लगातार इस की खोज में थी। आज रविवार को  मोहित अग्रवाल को रानीपोखरी पुलिस टीम ने उसके नए ऑफिस बी- 108 सेक्टर 63 नोएडा (उ0प्र0) से गिरफ्तार किया गया।