रात में सड़क पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 80 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही
मसूरी –वीकेंड के दौरान मसूरी व उसके आसपास के पर्यटक स्थलों पर भारी संख्या में पर्यटकों के आने और मसूरी रोड मैगी प्वाइंट, मसूरी झील, भट्टा फॉल पर होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा संचालकों द्वारा आए दिन अपने संस्थानों को देर रात तक खोलकर तेज आवाज में म्यूजिक बजा कर पार्टियां करने व शराब के नशे में चूर होकर हुड़दंगियो द्वारा लड़ाई झगड़ा करने की शिकायत मिलने के कारण सी ओ मसूरी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक मसूरी व थाना पुलिस टीम तथा सीपीयू के संयुक्त टीम ने रात में मैगी प्वाइंट, मसूरी झील ,भट्टा फॉल स्थित होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट्स, सड़क किनारे वाहन खड़ा कर शराब पीने व शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग कर चालान की कार्रवाई की गई जिसमें कुल 30 चालान पुलिस एक्ट में तथा 50 चालान मोटर वाहन अधिनियम 02 वाहन चालकों के विरुद्ध शराब पीकर वाहन चलाने पर वाहन सीज कर चालकों को गिरफ्तार किया गया तथा एक अन्य वाहन को सीज किया गया 10 चालान न्यायालय व 37 वाहन चालकों से मौके पर ₹ 18500/- शुल्क वसूल कर चेतावनी दी गई। वीकेंड के दौरान मसूरी व उसके आसपास के पर्यटक स्थलों पर भारी सं...