Posts

Showing posts from June 12, 2022

रात में सड़क पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 80 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही

Image
  मसूरी –वीकेंड के दौरान मसूरी व उसके आसपास के पर्यटक स्थलों पर भारी संख्या में पर्यटकों के आने और मसूरी रोड मैगी प्वाइंट, मसूरी झील, भट्टा फॉल पर होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा संचालकों द्वारा आए दिन अपने संस्थानों को देर रात तक खोलकर तेज आवाज में म्यूजिक बजा कर पार्टियां करने व शराब के नशे में चूर होकर हुड़दंगियो द्वारा लड़ाई झगड़ा करने की शिकायत मिलने के कारण सी ओ मसूरी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक मसूरी व थाना पुलिस टीम तथा सीपीयू के संयुक्त टीम ने रात में मैगी प्वाइंट, मसूरी झील ,भट्टा फॉल स्थित होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट्स, सड़क किनारे वाहन खड़ा कर शराब पीने व शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग कर चालान की कार्रवाई की गई जिसमें कुल 30 चालान पुलिस एक्ट में तथा 50 चालान मोटर वाहन अधिनियम 02 वाहन चालकों के विरुद्ध शराब पीकर वाहन चलाने पर वाहन सीज कर चालकों को गिरफ्तार किया गया तथा एक अन्य वाहन को सीज किया गया 10 चालान  न्यायालय व 37 वाहन चालकों से मौके पर ₹ 18500/-  शुल्क वसूल कर चेतावनी दी गई।  वीकेंड के दौरान मसूरी व उसके आसपास के पर्यटक स्थलों पर भारी सं...

थल सेनाध्यक्ष मनोज पांडे ने किये बदरी- केदार के दर्शन

Image
 रुद्रप्रयाग -  सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे सपरिवार आज रविवार को प्रात: श्री  केदारनाथ धाम पहुंचे।भगवान केदारनाथ के दर्शन किये। उनके साथ सेना के अधिकारी भी मौजूद रहे।  इस अवसर पर केदारनाथ धाम  पुजारी टी गंगाधर लिंग ने सेनाध्यक्ष को भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया।श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ने सेनाध्यक्ष की अगवानी की।   इसके बाद उन्होंने बदरीनाथ धाम के लिए प्रस्थान किया।   सेनाध्यक्ष मनोज पांडे सपरिवार  श्री बदरीनाथ भगवान के दर्शन किये। भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी भी उनके साथ रहे। इस अवसर पर बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनकी अगवानी की। मंदिर समिति मुख्यकार्याधिकारी बी. डी.सिंह ने भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया। इससे पहले आज ही प्रात: सेनाध्यक्ष श्री केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे।