Posts

Showing posts from November 18, 2019

मुख्यमंत्री ने गांधी पार्क में ओपन जिम का लोकार्पण किया

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गांधी पार्क में नगर निगम देहरादून द्वारा निर्मित ओपन जिम को लोकार्पित किया। उन्होंने कहा कि नगर निगम के सभी वार्डो में इस तरह के ओपन जिम बनाएं जाएं। देहरादून में खुले मैदानों व पार्कों की कमी है। इस तरह के जिम बनने से देशवासियो को काफी सुविधा मिलेगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि गांधी पार्क में वाॅक के लिए आने वाले युवाओं, बच्चों व बुजुर्गो के स्वास्थ्य के लिये ओपन जिम लाभकारी होगा। यहां ट्रेनर भी रहेंगे। दिव्यांगजनों के अनुकूल उपकरण भी लगाए जाएं।मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बात की सम्भावना पर भी विचार किया जाए कि क्या सप्ताह में किसी एक दिन चार घंटे के लिये घंटाघर से गांधी पार्क तक जीरो जोन रहे। इस दौरान देशवासी खासतौर पर बच्चे, युवा यहाँ आएं। सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम हों। लोगों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर मिले। इससे क्रिएटिवीटी और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। मुख्यमंत्री ने नगर निगम के अधिकारियों को गांधी पार्क में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।इससे गांधी पार्क में पानी की आवश्यकता की पूर्ति यहीं से हो सक...

पांडुकेश्वर में शीतकाल में दर्शन देंगे उद्धव व कुबेर

Image
पांडुकेश्वर – प्रात: 10 बजे  सेना के बेंड की धुनों  एवं बद्रीविशाल की जयकारों के साथ समारोह पूर्वक श्री उद्धव एवं श्री  कुबेर का पांडुकेश्वर तथा आदि गुरू शंकराचार्य की गद्दी का रावल  ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी के साथ  श्री बद्रीनाथ धाम से नृसिंह मंदिर हेतु प्रस्थान हुआ।  कल शाम श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो गये थे।बद्रीनाथ धाम से लेकर हनुमान चट्टी,लामबगड़ एवं पांडुकेश्वर बाजार में देवडोलियों का भव्य स्वागत हुआ।  श्रद्धालुओं ने जगह-जगह भंडारे भी आयोजित किये।  श्री उद्धव जी एवं कुबेर जी एवं आदि गुरू शंकराचार्य जी की गद्दी के पांडुकेश्वर आगमन पर पांडुकेश्वर ग्राम पंचायत द्वारा रावल , श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, धर्माधिकारी, अपर धर्माधिकारी, वेदपाठियों का स्वागत किया गया। इसके पश्चात श्री उद्धव जी एवं आदि गुरू शंकराचार्य जी की गद्दी योग-ध्यान बदरी मंदिर में पहुंची जहां रावल सहित मंदिर समिति अध्यक्ष एवं सभी श्रद्धालुओं ने योग-ध्यान बदरी मंदिर के दर्शन किये।  इससे पूर्व सिद्ध हनुमान मंदिर हनुमान च...