Posts

Showing posts from September 19, 2018

रूपए की खातिर करती थी देह व्यापार का काम

Image
देहरादून– उत्तराखंड में  खूब फल-फूल रहा है देह व्यापार का काम  अभी  2 दिन पहले  कुमाऊं क्षेत्र में  पकड़ा गया था सेक्स रैकेट और आज दून में  पकड़ में आए एक महिला दो आदमी और साथ ही सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला को भी किया गिरफ्तार, मुखबिर की सूचना पर सेंट मैरी स्कूल के पीछे ओगलभट्टा चौक के पास एक घर में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष क्लेमेंट टाउन द्वारा एंटी ह्यूमन ट्रैफिक सैल के प्रभारी को देह व्यापार के संबंध में सूचित किया गया, जिसके उपरांन्त थाना क्लेमेंट टाउन की टीम एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिक सैल की टीम ने मुखबिर के निशान देही पर सेंट मैरी स्कूल के पीछे ओगलभट्टे के पास घर में अचानक दबिश दी गयी, जहां घर की तलाशी की गई तो तलाशी में दो पुरुष व तीन महिलाएं आपत्तिजनक हालत में मिली। पुलिस कार्यवाही के दौरान मकान मालकिन भागने लगी, जिसे मौके पर महिला पुलिस ने पकड़ा।  मौके पर महिला कांस्टेबल के अन्य कर्मचारियों की मदद से पकड़े गये व्यक्तियों व कमरे की तलाशी की गयी तो कमरे से काम शक्तिवर्धक दवाइयां व अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं ...

संगीत के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का आगाज

Image
षिकेश–परमार्थ निकेतन में विश्व के कई देशों यथा यमन, ईरान, इजरायल, टर्की, नीदरलैण्ड, यूरोप, अमेरिका, सिंगापुर सहित विश्व के अनेक देशों से आये संगीतज्ञों ने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती से मिलकर आशीर्वाद लिया। यह बैंड विश्व के अनेक देशों में जाकर अपनी संस्कृति का प्रचार-प्रसार करते है।स्वामी चिदानन्द सरस्वती से गिल रोन शामा बैंड के प्रमुख गिल रोन ने अपनी पूरी टीम के साथ भेंट की। स्वामी चिदानन्द सरस्वती  ने उन्हें संगीत के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता का संदेश प्रसारित करने की शिक्षा दी।स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा, "संगीत, लोगों की अन्तरात्मा को छूने का सबसे श्रेष्ठ माध्यम है। संगीत हमें जीवंत बनाये रखता है और स्वच्छ पर्यावरण हमें स्वस्थ जीवन प्रदान करता है। संगीत को आत्मसात करते हुये हम बेहतर तरीके से प्रकृति के साथ प्रेम और संवेदना से परिपूर्ण व्यवहार कायम कर सकते है। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि संगीत यदि हमें मन को शान्ति देता है तो स्वच्छ पर्यावरण हरियाली भरा वातावरण हमारे मन और तन दोनों को शान्ति प्रदान करते है। गीत-संगीत मनोरंजन क...

एटीएम कार्ड बदलकर रूपये निकालने वाले दो व्यक्ति गिरफ्तार

Image
ऋषिकेश– प्रमोद सिंह राणा निवासी ग्राम उदयपुर जिला रूद्रप्रयाग ने सूचना अंकित करायी कि 24 जून को मैं लक्ष्णमझूला रोड़ स्थित एटीएम में रूपये निकालने गया था तो किन्ही अज्ञांत व्यक्तियों ने धोखे से मेरा कार्ड बदलकर अलग अलग जगहों से 60,000 रूपये निकाल लिये।इसी प्रकार पीताम्बर दत्त निवासी मिश्रा फार्म गीतानगर ऋषिकेश ने भी सूचना अंकित करायी कि 23.जून को अज्ञांत व्यक्तियों द्वारा गीतानगर स्थित एसबीआई एटीएम में धोखे से मेरा एटीएम कार्ड बदलकर अलग अलग जगहों से कुल 77,000 रूपये निकाल लिये हैं।थाना ऋषिकेश पर क्रमशः मु0अ0सं0 286/18 धारा 406/420 भादवि व मु0अ0सं0 299/18 धारा 406/420 भादवि पंजीकृत कर जॉच प्रारम्भ की गयी। जनपद के अन्य थानों से जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि 24 जून को रानीपोखरी व ऐस्ले हॉल देहरादून स्थित एटीएम में भी एटीएम कार्ड बदलकर रूपये निकालने की घटनायें घटित हुई हैं। चारो घटनाओं में एक ही शक्ल के व्यक्ति एटीएम बदलकर रूपये निकालने की घटनायें करते हुये दिखायी दिये गये। इस प्रकार इन चारों घटनाओं में कुल 3,15,000 रूपये की धनराशि इन व्यक्तियों द्वारा हड़पी गयी। अक्षय उर्फ विक्की पुत...