Posts

Showing posts from June 6, 2022

मसूरी के पास खाई में गिरी कार लड़के की मौत लड़की घायल

Image
 देहरादून -  जनपद नियंत्रण कक्ष ने एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि  हाथीपांव मसूरी रोड में एक इनोवा वाहन खाई में  गिर गया है। जिसमे 02 लोगों के सवार होने की संभावना है। यह सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट सहस्त्रधारा से मुख्य आरक्षी रवि चौहान के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल पर के लिए रवाना हुई।एस डी आर एफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि उस कार में 02 लोग सवार थे। जिसमे एक लड़की व एक लड़का सवार थे, जो रात में मसूरी घूमने के लिए आए थे। हाथीपांव मसूरी रोड के पास वाहन अनियंत्रित हो गया जिससे वह लगभग 120 मीटर गहरी खाई में गिर गया। जिसमे लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई व लड़के की मौके पर मृत्यु हो गई।एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू कर उस घायल लड़की सिमरन उम्र 24 वर्ष निवासी लक्ष्मण पार्क कृष्णा नगर दिल्ली को खाई से रेस्क्यू कर घायल अवस्था में बाहर निकाला गया व उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया तथा उसके उपरांत मृत युवक नाम रजत सचदेव पुत्र मनोज कुमार उम्र 24 वर्ष निवासी गांधी पार्क कृष्णा नगर दिल्ली के शव को गहरी खाई से बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाक...

पिकअप डिवाइडर से टकराकर पलटा सवारी खाई में गिरी

Image
पिथौरागढ़ -  एसडीआरएफ को पुलिस लाइन पिथौरागढ़ ने सूचना दी की गुरना माता मंदिर के समीप इग्यार देवी के पास एक पिक अप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।यह सूचना मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट पिथौरागढ़ से उप निरीक्षक अर्जुन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर देखा की वाहन UP 21 CN 6767 में 04 लोग सवार थे। जो मजदूरी जैसे दरी, मैट, आदि बनाने  का कार्य करते है।  गुरना माता मंदिर के समीप इग्यार देवी के पास वाहन डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया। जिससे वाहन में सवार लोग वाहन से छिटकर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गए। एसडीआरएफ टीम द्वारा लगभग 150 मीटर गहरी खाई में उतरकर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। सर्चिंग के दौरान 04 लोग खाई में घायल अवस्था में दिखाई दिए। एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू कर सभी घायलों को खाई से मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया व उसके उपरांत सर्वप्रथम प्राथमिक उपचार देकर 108 के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया।घायलों में मोबीन पुत्र यासीन उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बछेड़ी भोजपुर।सुभान पुत्र दुलारी उम्र 27 वर्ष नि...