तस्बीह हाथ में लेकर भारत की तस्वीर बदलने का समय......
ऋषिकेश-परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती और भारतीय इस्लामी विद्वान, पूर्व राज्यसभा सदस्य और जमीयत उलेमा ए हिन्द के राष्ट्रीय महासचिव हजरत मौलाना महमूद मदनी साहब के मध्य आज परमार्थ निकेतन आश्रम में सौहार्दपूर्ण भेंटवार्ता सम्पन्न हुई जिसमें कई क्रन्तिकारी फैसले लिये गये विशेष वार्ता में स्वामी चिदानन्द सरस्वती और मौलाना मदनी साहब के मध्य वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कराने हेतु विशेष वार्ता हुई। जमीयत उलेमा ए हिन्द, गंगा एक्शन परिवार, परमार्थ निकेतन और ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस मिलकर देश के एक हजार से अधिक मदरसों में वृहद स्तर पर इस वर्ष वृक्षारोपण किया जायेगा। जिसमें हिन्दू एवं बौद्ध धर्म के धर्म के धर्मगुरू, इस्लामिक विद्वान, मौलाना और विभिन्न धर्मों के धर्मगुरू मिलकर ऋषिकेश से देवबन्द, रिस्पना के तट एवं अन्य शिक्षण एवं धार्मिक संस्थानों में वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत करने की योजना बनायी गयी ताकि छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के साथ धर्मनिरपेक्षता, साम्प्रदायिक एकता एवं सद्भाव का संदेश दिया जा सके। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा,प्रकृति और पर्य...