Posts

Showing posts from October 10, 2021

श्री हेमकुण्ट साहिब के कपाट रविवार को शीतकाल के लिए हुए बंद

Image
चमोली – श्री हेमकुण्ट साहिब में सुबह दस बजे सुखमनी साहिब का पाठ प्रारम्भ हुआ और पाठ के बाद कीर्तन व अरदास के बाद जेकारों की गूंज में पंज प्यारों की अगुवाई में 418 जोशीमठ के फ़ौजियों की देख रेख में श्री गुरु ग्रन्थ साहिब को सुखासन स्थान पर बैंड बाजों के साथ ले जया गाया।  इस वर्ष 2021 में 18 सितम्बर से शुरू हुई  यात्रा में 11000 श्रद्धालु दर्शन कर पाए। आज 1800श्रध्दालु  कपाट बंद होने के समय आए। ट्रस्ट द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया है जिन्होंने इस साल यात्रा के संचालन में सहयोग प्रदान किया गया।