कर्णप्रयाग में युवक सौ मीटर गहरी खाई में गिरा
चमोली – थाना कर्णप्रयाग ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि कर्णप्रयाग पंच पुलिया के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना पर गोचर में व्यवस्थापित एस डी आर एफ टीम सब इस्पेक्टर कुलदीपक पाण्डेय के नेतृत्व में त्वरित रेस्क्यू को रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुँची। घटनास्थल पर एक वाहन अनियंत्रित होकर रोड के साइड बैरिकेडिंग से टकरा गया था और वाहन की टक्कर लगने से एक नेपाली मूल का युवक संजीव कुमार, उम्र- 20 वर्ष लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। एस डी आर एफ टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए खाई में उतरकर घायल युवक का प्राथमिक उपचार किया व कड़ी मशक्कत करते हुए स्ट्रैचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर अस्पताल पहुँचाया गया।