Posts

Showing posts from August 11, 2023

मलबे के नीचे से कार व पांच लोगों के शव बरामद

Image
 रुद्रप्रयाग- जिला नियंत्रण कक्ष ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया  की तरसाली क्षेत्र में भूस्खलन होने से मलबा आ गया है, जिसमें गाड़ी दबे होने की आशंका है व सर्चिंग के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।सूचना पर एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम के मुख्य आरक्षी महेश चन्द  रेस्क्यू उपकरणों के साथ  घटनास्थल के लिए रवाना हुए।  एस डी आर एफ टीम  घटनास्थल पर पहुँचकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। परन्तु मूसलाधार बारिश और लगातार ऊपर से गिर रहे पथरों के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन को विराम देना पड़ा। आज प्रातः दोबारा से एस डी आर एफ ने घटनास्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू  किया। साथ ही मलबे के ढेर के दोनों ओर से जेसीबी की सहायता से मलबा हटाने का कार्य भी शुरू हुआ। बड़े बोल्डरों के हटते ही देखा गया कि में एक स्विफ्ट कार मलबे में दबी हुई है। एस डी आर एफ टीम  ने मलबे के ढेर से कार में सवार 05 लोगों के शवों को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। शवों की शिनाख्त की कार्यवाही गतिमान है। एस डी आर एफ टीम को स्थानीय लोगों ने बताया की कार UK07 TB 6315 फाटा से सोनप्रयाग की तरफ ज...

टास्क फोर्स ने तीस बच्चों का किया रेस्क्यू

Image
देहरादून – एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून के  प्रभारी एन्टी ह्यूमन उ0नि0 मनमोहन सिंह नेगी  ने विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विभागों / संगठनों से समन्वय स्थापित कर भिक्षावृत्ति की रोकथाम एवं ऐसे बच्चे जो भीख मांगने, कबाड़ उठाने एवं कूड़ा बीनने में मजबूर हैं जिनकी देखरेख व संरक्षण की आवश्यकता है। उनके सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखकर रेस्क्यू अभियान चलाया गया जिसमें ISBT एवं शिमला बाई पास से भीख मांगने, एवं कूड़ा बीनने वाले  15 बालक, 10 बालिकाओं सहित 05 महिलाओं को रेस्क्यू किया गया जिनकी बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर काउंसलिंग करायी गयी तथा उनके सर्वात्तम हितों को ध्यान में रखते हुए 05 बालिकाओं को सरफीना ट्रस्ट (खुला आश्रय गृह) 04 बलकों, 01 बालिका को शिशु निकेतन, 09 बालकों को समर्पण सोसाइटी (खुला आश्रय गृह) एवं 05 महिलाओं व उनके 06 बच्चों को वीरांगना तीलू रौतेली छात्रावास में भेजा गया ।