महाविद्यालय में व्यक्तित्व विकास के लिए स्वरचित कवितापाठ
नैनीताल—महाविद्यालय में व्यक्तित्व विकास के लिए स्वरचित कवितापाठ, पोस्टर, चार्ट प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़, नैनीताल के बी.एड व्याख्यान कक्ष में आज क्रियाकलाप व्यक्तिगत प्रतिभा के तहत बी.एड विभाग में स्वरचित कवितापाठ, दोहे, पोस्टर, चार्ट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डाॅ. जय चन्द्र कुमार गौतम द्वारा छात्र-छात्राओं को अपनी व्यक्तिगत प्रतिभाओं को इसी प्रकार के व्यक्तित्व विकास कार्यक्रमों द्वारा विकसित करने के लिए प्रेरित किया । महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक बी.एड. विभागाध्यक्ष डॉ. ललित मोहन पांडे द्वारा महाविद्यालय में अध्यापक शिक्षा का प्रशिक्षण ले रहे बी.एड. छात्र अध्यापकों एवं छात्र अध्यापिकाओं को रचनात्मक कार्यों द्वारा अपने व्यक्तित्व का आन्तरिक व बाह्य विकास करने एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शारीरिक विकास के कार्य करने एवं मानसिक विकास के लिए स्वरचित कवितापाठ कार्य करने के लिए बधाई प्रदान की । कार्यक्रम में बी.एड. छात्र-छात्राओं द्वारा व...