Posts

Showing posts from November 22, 2017

सड़क सुरक्षा और महिला सुरक्षा के लिए मैराथन

Image
देहरादून - अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड ने बताया की उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा “सड़क सुरक्षा और महिला सुरक्षा ” को लेकर  17 दिसम्बर  को आयोजित की जा रही देहरादून मैराथन में अब तक कुल 6382 लोगों द्वारा ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन किये जा चुके हैं।और 130 स्कूलों द्वारा आयोजन में प्रतिभाग करने की सहमति दी गई है। मैराथन में लगभग 20,000 लोगों के प्रतिभाग करने की सम्भावना है।

लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एन.एस.बिष्ट की शिष्टाचार भेंट

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत से  सचिवालय में लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष  एन.एस.बिष्ट एवं आयोग के सदस्यों ने शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने लोक सेवा आयोग के अधीन होने वाली चयन प्रक्रिया में तेजी लाने की अपेक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आयोग को सुविधा सम्पन्न बनाया जाना आवश्यक है। जिससे पूरी पारदर्शिता के साथ कार्यों में और अधिक तेजी लायी जा सकें। इस अवसर पर आयोग के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को आयोग की प्रमुख समस्याओं के बारे में अवगत कराया।

स्कूलों को बंद होने से बचाना होगा-मुख्यमंत्री

Image
देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शिक्षकों से शिक्षा के विकास व उन्नयन पर विशेष ध्यान देने की अपेक्षा की है। किसी बच्चे की शिक्षा का अहित न हो शिक्षकों को इसका भी ध्यान रखना चाहिए। बच्चों की शिक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।  स्थानीय लक्ष्मण इण्टर कालेज में आयोजित राजकीय शिक्षक संघ के चतुर्थ द्विवार्षिक अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि शिक्षकों व सरकारी कर्मियों में अन्तर है, शिक्षक राज्य के लिये प्राइड भी होता है। राज्य में शिक्षकों की बड़ी संख्या के दृष्टिगत उन्होंने देहरादून में संगठन के लिये संघ भवन की जरूरत बतायी, उन्होने कहा कि संगठन लोकतंत्र को मजबूत करते है, लोकतंत्र संविधान की रीढ़ है, राज्य का आधार ही शिक्षा से जुडे लोग है, यह राज्य के सम्मान से जुड़ा विषय भी है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि किसी भी विभाग का केन्द्र बिन्दु आम आदमी होना चाहिए, शिक्षा से बच्चे का अहित न हो यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। हमारी चाहे कोई भी समस्या हो किन्तु बच्चों की शिक्षा बाधित न हो इसके लिये शिक्षकों को सम्