Posts

Showing posts from January 1, 2023

नए साल का संकल्प देहरादून में नो होंक जोन

Image
 देहरादून --ध्वनि प्रदूषण वो प्रदूषण है जो पर्यावरण में अवांछित ध्वनि के कारण उत्पन्न होता है। यह स्वास्थ्य के लिये बहुत बड़ा जोखिम और बातचीत के समय समस्या का कारण बनता है। उच्च स्तर का ध्वनि प्रदूषण बहुत से मनुष्यों के व्यवहार में चिडचिड़पन लाता है विशेष रुप से रोगियों, वृद्धों और गर्भवति महिलाओं के व्यवहार में। नए साल का संकल्प लिया है कि देहरादून को नो होंक जोन किया जाएगा । इस अभियान के तहत निम्न कार्य किए जाएंगे- मेडिकल एसोसिएशन, मुख्यत E&T डॉक्टर के साथ पार्टनरशिप।अन्य सरकारी विभाग जैसे Pollution Control Board, RTO etc के साथ भागीदारी। मोडिफाइड साइलेंसर पर और प्रभावी कार्यवाही करते हुए IPC के तहत मुकदमें।यदि शहर क्षेत्र अंतर्गत कोई भी वाहन चालक अनावश्यक हॉर्न बजाते हुए वाहन संचालित किया जाना पाया जाता है तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही।स्मार्ट ट्राफिक सिग्नल टाइमर की तकनीक को लाया जाएगा जिसके तहत चौराहे पर जिस दिशा से ज्यादा हॉर्न बजाये जाएंगे  उस दिशा के वाहनों को ज्यादा समय रेड लाइट होगी। नो हॉर्न के सम्बंध में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शिक्षा और प्रचार प्रसार किय...