Posts

Showing posts from August 2, 2019

बदरीनाथ धाम में नर-नारायण जयंती मनायी जायेगी

Image
चमोली – अगस्त माह में भगवान  नर- नारायण  माता मूर्ति पहुंचेंगे बदरीनाथ धाम में के बाद दो दिन का उत्सव रहेगा। श्री बदरीनाथ धाम में भगवान नर-नारायण की जयंती 5 अगस्त को मनायी जायेगी जबकि 6 अगस्त को भगवान नारायण के जन्म स्थल  लीला ढूंगी में अभिषेक के पश्चात भगवान नर-नारायण नगर भ्रमण कर दर्शन देंगे। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, उपमुख्य कार्याधिकारी सुनील तिवारी,  धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, मंदिर अभियंता विपिन तिवारी  सहित उप मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चौहान, मातामूर्ति के पुजारी सुशील डिमरी आदि शामिल रहेंगे।

केदारनाथ में लगा एटीएम

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने केदारनाथ में एच.डी.एफ.सी बैंक द्वारा एटीएम की स्थापना को तीर्थयात्रियों के हित में बताया है। उन्होंने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में  केदारनाथ में एच.डी.एफ.सी बैंक द्वारा स्थापित किये एटीएम का शुभारम्भ करते हुए इसे केदारनाथ के लिये बैंकिंग क्षेत्र की नई शुरूआत भी बताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारनाथ पुनर्निमाण के बाद इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यात्रा के बाद वहां अब तक लगभग 08 लाख श्रद्धालु दर्शनार्थ आ चुके हैं। केदारनाथ अब नये स्वरूप में देश व दुनिया के श्रद्धालुओं का आस्था का केन्द्र बन चुका है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को बैंकिंग सुविधा का लाभ देना एच.डी.एफ.सी की सराहनीय पहल है। इस अवसर पर एच.डी.एफ.सी बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. आदित्य पुरी सीएफओ शशिधर जगदीशन आदि उपस्थित थे।

लाभांशु शर्मा की विश्व शान्ति यात्रा

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ऋषिकेश निवासी लाभांशु शर्मा को उनकी विश्व शान्ति यात्रा के लिये शुभकामनायें दी हैं। उन्होंने वर्तमान परिदृश्य में विश्व को शान्ति व सद्भाव के सन्देश की जरूरत बतायी है। उन्होंने शर्मा के इस प्रयास की भी सराहना की है।  मुख्यमंत्री आवास में लाभांशु शर्मा की विश्व शान्ति यात्रा को हरी झंडी दिखा कर शुभारम्भ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शर्मा का 100 से अधिक देशों की यात्रा कर शान्ति का सन्देश देना भारतीय परम्परा को भी बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि हमारी वसुधैव कुटम्बकम की परम्परा हैं। पूरा विश्व परिवार के समान है। उनकी यह यात्रा भारतीय ज्ञान को भी विश्व के देशों तक पहुंचाने में मददगार रहेगा। मुख्यमंत्री ने उनके साथ जाने वाले उनके पिता सुरेश पहलवान को भी शुभकामना दी है।  इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पहलवान लाभांशु शर्मा ने बताया कि यह पहली बार है कि कोई खिलाड़ी अपनी चौपहिया वाहन से विश्व के 100 से अधिक देशों में शांति, एकता व भाईचारे का संदेश लेकर जाएगा। पहले चरण में यात्रा नेपाल, चीन, कजाकिस्तान, रूस होते हुए यूरोप तक 30 से अधिक देशों ...