Posts

Showing posts from September 26, 2017

मन को शांति मिलती है गायों की सेवा करने पर -मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत

Image
देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने व्यस्त दो दिन के दिल्ली दौरे के पश्चात् सायं न्यू कैन्ट रोड स्थित  मुख्यमंत्री आवास पहुंचते ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने सबसे पहले आवास  स्थित गौशाला पहुंचे तथा कुछ समय  गौशाला की गाय के साथ बिताया। उन्होंने कहा कि गाय को रखने से आध्यात्मिक शांति व आनंद की अनुभूति होती है।मन को शांति मिलती है। और इस से सफर की थकान भी इनके बीच आने से मिट जाती है। और एक अद्भुत उर्जा शरीर में उत्पन्न होती है। इसीलिए मैं गाय के पास आता हूं और इनके साथ कुछ समय बिताता हूं ताकि मन और तन स्वस्थ रहे।  माह जून में मुख्यमंत्री आवास में गौशाला का शुभारम्भ किया गया था।

एसआइटी खोजेगी लापता संत महंत मोहनदास को मुख्यमंत्री

Image
हरिद्वार-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  हरिद्वार पहुँचकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा बड़ा अखाड़ा उदासीन के कोठारी संत महंत  मोहनदास  के लापता होने के सम्बन्ध में पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के संतों के साथ वार्ता की। उल्लेखनीय हैकि विगत 15 सितम्बर की रात हरिद्वार-लोकमान्य तिलक एसी सुपरफास्ट  ट्रेन से हरिद्वार से मुम्बई इलाज के लिए जा रहे संत महंत मोहनदास  लापता हो गए हैं।  मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लगातार प्रयास है कि जल्द से जल्द कोठारी संत महंत मोहनदास का पता लगाया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में उनकी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ से भी बातचीत हुई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि संतों की सुरक्षा सरकार का नैतिक दायित्व भी है। उन्होंने कहा कि सरकार संतों के साथ है। इस संबंध में जांच के लिए एस.आई.टी. का गठन कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने संतों के साथ इस प्रकार की घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के महंत महेश्वरादास ने कहा कि उन्हें सरकार और मुख्यमंत्री पर पूरा भरोसा ह...

18 लाख मूल्य की 180 ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

Image
 देहरादून शहर में युवाओ में स्मैक के बढ़ते नशे पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए राजपुर पुलिस दवारा थाना राजपुर पुलिस द्वारा पूर्व में जनपद बरेंली से स्मैक लाकर देहरादून शहर के युवाओ को स्मैक बेचने वाले छोटे डीलरों को देहरादून पुलिस दवारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।हाल ही में जेल भेजे गए डीलर मो जकरिया पुत्र याकूब , रिजवान पुत्र आजिज अहमद निवासी माजरा पटेलनगर को स्मैक बेचते हुए थाना कैंट से मु0अ0स0 87/17 और 86/17 धारा 8/21 NDPS ACT और मो0 जकी उर्फ़ राहुल पुत्र अनवर को थाना पटेलनगर पुलिस दवारा गिरफ्तार किया गया था ।उपरोक्त गिरफ्तार सभी नशे के तस्करों से पुलिस अधीक्षक नगर महोदय दवारा थाने पर जाकर पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि वह बरैली उत्तर प्रदेश के बड़े डीलर नसीम खान से स्मैक कम दाम पर खरीद कर देहरादून लाते है और यहाँ पर 4 गुने दामो पर बेचते है। इस पर बरेली से सप्लाई हो रही स्मैक और डीलर नसीम खान पर प्रभावी कारवाही करने के लिए  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशन में  पुलिस अधीक...

पुश्ता बनाते समय मिट्टी का ढेर गिरने से दो की मौत

Image
देहरादून- राजपुर थाना को सूचना मिली कि सहत्रधारा में तिब्बती मन्दिर के पास एक घर के पीछे पुश्ता बनाते समय मिट्टी का ढेर गिरने से उसमें कुछ लोग दब गए हैं। सूचना पर थाना राजपुर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा तथा राहत एवं बचाव कार्य हेतु एसडीआरएफ के उपनिरीक्षक सतीश शर्मा एवं रवीन्द्र सिंह के नेतृत्व में   टीम के साथ पेरमेडिक्स एवं टेक्नोशियन, भी मौके पर पहुंचे। पुलिस तथा एसडीआरएफ की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ करते हुए मलबे में दबे तीन व्यक्तियों में से एक व्यक्ति काशी मेहतो पुत्र गंगा मेहतो नि0 ग्राम गोखुला थाना शिकारपुर, जिला बेतिया, बिहार को सकुशल बाहर निकाला गया। शेष 02 व्यक्ति नंदलाल उम्र  23 वर्ष पुत्र वासुदेव मेहतो निवासी ग्राम चौबेटूला पोस्ट शिवराजपुर थाना जोगापट्टी जिला बेतिया बिहार हाल प्रेरणा स्टोर के सामने, कृष्णा मंदिर, की मलबे में दबने से मृत्यु हो गई। राजेश्वर गिरी उम्र 40 वर्ष पुत्र भूसी गिरी निवासी ग्राम पिरारी पोस्ट पिरारी थाना इनरवा तहसील - बेतिया जिला पश्चिमी चंपारण,  बिहार हाल पता-  गैस गोदाम के पास, सहस्त्रधा...

मुज़फ्फ़रनगर-देहरादून सड़क मार्ग को जल्दी से जल्दी बनाने आश्वासन

Image
नई दिल्ली-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के साथ उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ धन सिंह रावत ने नई दिल्ली स्थित ट्रांसपोर्ट भवन में केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकत की।मुख्यमंत्री की केन्द्रीय मंत्री से मुज़फ्फ़रनगर-देहरादून सड़क मार्ग के सम्बन्ध में चर्चा हुई। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मुज़फ्फ़रनगर-देहरादून सड़क मार्ग पर जल्द ही कार्य शुरू किया जायेगा। प्रदेश में जिन राष्ट्रीय राजमार्गों के कार्य आवंटित कर दिये गये है, उनके शीघ्र निर्माण के लिए लगातार माॅनिटरिंग की जायेगी।

केन्द्रीय उर्वरक एवं रसायन मंत्री अनंत कुमार से मुख्यमंत्री की मुलाकत

Image
नई दिल्ली- मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत के साथ उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ धन सिंह रावत ने नई दिल्ली स्थित शास्त्री भवन में केन्द्रीय उर्वरक एवं रसायन मंत्री अनंत कुमार से मुलाकत की। अस्पतालों में शीघ्र जनौषधि केन्द्र खोले जायेंगे  इस विषय पर चर्चा की।चर्चा में बताया गया कि उत्तराखण्ड के 26 सरकारी  अस्पतालों में शीघ्र जनौषधि केन्द्र खोले जायेंगे, जिसमें सस्ती दवाएं उपलब्ध करायी जायेगी। बताया गया कि उत्तराखंड में अगले वर्ष जनवरी में मकर संक्रान्ति से सेंट्रल इंस्टीट्यूट आॅफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलजी को प्रारम्भ करने पर भी सहमति बनी। सीपेट के तहत 06-06 महीने के कौशल विकास कोर्स जल्द शुरू किये जायेंगे।

एन.आई.टी. अपने पूर्व निर्धारित स्थल सुमाडी, श्रीनगर पर ही बनाया जाएगा

Image
नई दिल्ली-एन.आई.टी. सुमाडी, श्रीनगर अपने पूर्व निर्धारित स्थल पर ही बनाया जाएगा। इसके साथ ही उत्तराखण्ड में सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी द्वारा अगले वर्ष से पाठ्यक्रमों का संचालन प्रारंभ किया जाएगा।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ धन सिंह रावत ने नई दिल्ली में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात कर श्रीनगर एनआईटी और नए केंद्रीय विद्यालयों के विषय में चर्चा की। मुलाकात के उपरांत मीडिया से अनौपचारिक वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखण्ड में एनआईटी श्रीनगर पूर्व निर्धारित स्थल पर ही बनाया जाएगा। एनआईटी के प्रदेश से बाहर स्थानांतरित होने की कोई वजह नहीं है और राज्य सरकार एनआईटी संचालन और निर्माण में पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में नए केंद्रीय विद्यालय खोलने पर भी केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक रूख दिखाया है।

उत्तराखंड से टीबी रोग के खात्मे को 2025 तक का लक्ष्य

Image
देहरादून-चिकित्सा स्वास्थ एवं परिवार कल्याण महानिदेशालय में जिला क्षय रोग अधिकारियों, सुपरवाइजर्स एवं जिला समन्वयकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण में विषेशज्ञों ने टीबी की बीमारी से जुड़े नई टेक्नीकल ऑपरेनल गॉइडलाइन के बारे में दी जानकारी।टीबी रोग निवारण कार्यक्रम में गति लाने के लिए नई टेक्नीकल ऑपरेशनल गॉइडलाइन के तहत होगा कार्य। टीबी रोग के उत्तराखंड से खात्मे के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशालय में जिला क्षय रोग अधिकारियों, सुपरवाइजर्स एवं जिला समन्वयकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ सोमवार को किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार को मिशन निदेशक (एमडी एनएचएम) चन्द्रेश कुमार ने प्रदेश के 13 जनपदों से प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार से आए विशेषज्ञों ने टीबी की बीमारी से जुड़ी नई टेक्नीकल ऑपरेशनल गॉइडलाइन के बारे में विस्तार से बताते हुए कार्यक्रम को लेकर विभिन्न बदलावों की जानकारी दी।  स्वास्थ्य निदेशालय के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में टीबी की बीमारी के प्रदेश से सम्पूर्ण उन्...

विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल ने औचक निरीक्षण किया

Image
ऋषिकेष _विधान सभा क्षेत्र ऋषिकेश के अन्तर्गत हरिपुरकलां स्थित स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरी राजकीय इण्टर काॅलेज में आज क्षेत्रीय विधायक एवं उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल  ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विधान सभा अध्यक्ष अध्यापक की भूमिका में नजर आये। उन्होंने कक्षा 6 व कक्षा 11 के छात्रों से सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित कुछ प्रश्न भी पूछे।ऋषिकेश विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत हरिपुरकलां राजकीय इण्टर काॅलेज में आज प्रातः उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल निरीक्षण के लिए पहुंचे। उन्होंने विद्यालय में पहुंचकर अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं से विद्यालय के पठन-पाठन से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर  अग्रवाल ने कक्षा 6 व कक्षा 11 के छात्रों से उत्तराखण्ड से सम्बन्धित सामान्य ज्ञान के प्रश्न भी पूछे। अग्रवाल संतुष्ट पाये गये। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय शेखर बहुगुणा से विद्यालय के सम्बन्ध में अन्य जानकारियां भी प्राप्त की। विद्यालय के प्रधानाचार्य बहुगुणा ने अग्रवाल से कहा कि विद्यालय में कुल 552 छात्र-छात्रायें अध्ययनरत हैं जबकि विद्याल...