कवि गोपाल दास नीरज का 93 की उम्र में निधन
नई दिल्ली - हिंदी के प्रसिद्ध गीतकार गोपाल दास नीरज का निधन हिंदी के प्रसिद्ध गीतकार-कवि गोपाल दास नीरज का गुरुवार को निधन हो गया. गोपाल दास नीरज की बेटी कुंदिका ने न्यूज 18 के अमित तिवारी से बातचीत में इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, 'मेरे पापा तो चले गए लेकिन हम अनाथ हो गए.'नीरज की तबीयत मंगलवार को खराब हो गई थी जिसके बाद उन्हें आगरा के लोटस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. तबीयत अधिक बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली के एम्स लाया गया था जहां उनका निधन हो गया. गोपाल दास नीरज का जन्म 4 जनवरी 1925 को उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के पुरवली गांव में हुआ था. वह हिंदी मंचो के प्रसिद्ध कवि थे. फिल्मों में कई सुपरहिट गाने लिख चुके कवि गोपालदास नीरज को उनकी लेखनी के लिए कई सम्मान मिल चुके हैं. उन्हें 1991 पद्मश्री से सम्मानित किया गया. नीरज को 2007 में पद्मभूषण सम्मान से नवाजा गया. इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें यश भारती सम्मान से भी सम्मानित किया है. बॉलीवुड में कई सुपरहिट गाने लिख चुके गोपालदास नीरज को तीन बार फिल्म फेयर अवार्ड भी मिल चुका है.