Posts

Showing posts from September 23, 2023

उपवास और सीएम आवास कूच के बाद हरीश रावत ने मुख्यमंत्री को सौप ज्ञापन रखीं यह मांगे

Image
 देहरादून – पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शनिवार को हाथीबड़कला पर 1 घंटे का उपवास प्राप्त करने के बाद नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल प्रदेश महिला अध्यक्ष ज्योति रौतेला,हरिद्वार  विधायक फुरकान अहमद और ममता राकेश और किसानों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हरीश रावत ने गन्ने को कंधे पर रख मुख्यमंत्री आवास कूच किया। आवास घेराव के बाद शाम के समय एक प्रतिनिधि मंडल के साथ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमे माँग की गई है कि आपदा पीड़ित किसानों को 1100 रुपये प्रति बीघा मुवाअजा किसानों व किसानी का अपमान हैं। इस मुआवजे की राशि को किसानों की क्षतिपूर्ति की तुलना में बढ़ाया जाय। हम 10 हजार रुपये प्रति बीघा की मांग करते है।गन्ना किसानों की अर्थव्यवस्था का अधार स्तंम्भ है दुनियां में चीनी के दाम निरंतर बढ़ रहे है और एक्जोल की मांग बढ़ रही है।गन्ना  किसानों को प्रोत्साहित करने के लिये इस वर्ष गन्ने का खरीद मूल्य 425 रुपये प्रति कुन्टल से ऊपर होना चाहिए तथा खरीद मूल्य शीघ्र घोषित किया जाय।फसल चक्र अर्थात 6 माह का ...

बुजुर्ग महिला से की गई लूट का हुआ खुलासा ज्वैलर्स सहित झपटमर को पकड़ा

Image
देहरादून – 21 सितंबर सितम्वर की सुबह मार्निंग वाक पर जाते समय वृद्ध महिला को बातों में उलझाकर उसके कानो के कुण्डल खींचकर भागे अभियुक्त को काफी सीसीटीवी कैमरों को देखने के बाद अभियुक्त चढा पुलिस के हत्थे। अभियुक्त ने स्थानीय ज्वैलर्स को बेच दिये थे।  वृद्ध महिला से लूटे हुए कुण्डल, बिना वैध कागजातों एवं पूर्ण जानकारी के चोरी का सामान खरीदने पर स्थानीय ज्वैलर्स को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार। अभियुक्त अमन निवासी आदर्श कॉलोनी रिंग रोड उम्र 23 वर्ष थाना रायपुर, अजय कुमार  निवासी गुर्जरों वाली चौक रायपुर उम्र 20 वर्ष मूल पता ग्राम ताजपुर थाना ताजपुर जिला समस्तीपुर बिहार।

कोटि कॉलोनी के पास कार खाई में गिरी पांच घायल

Image
 टिहरी- कोटि कॉलोनी के स्थानीय लोगों ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि खाण्डखाल के पास एक कार अनियंत्रित होने से लगभग 30 मीटर खाई में गिर गया है।सूचना पर एस डी आर एफ टीम मुख्य आरक्षी राकेश सिंह के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एस डी आर एफ टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ खाई में गिरे वाहन तक पहुँच बनायी व कार सवार सभी 05 लोगो को खाई से बाहर निकाला। सौभाग्य से सभी लोग मामूली रूप से घायल थे जिन्हें टीम द्वारा रोप की सहायता से वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाया गया।कार सवारओं में स्वरुप सिंह चौहान उम्र 53 वर्ष पुत्र जागनाथ सिंह चौहान, निवासी  41 A 334/02 चंडीगढ़,हमेल सिंह उम्र 32 वर्ष पुत्र शेर सिंह, निवासी नांगल डैम जिला रोपड़ पंजाब, मालती देवी उम्र 40 वर्ष, राजवीर सिंह उम्र 18 वर्ष,साहिल उम्र 16 वर्ष शामिल हैं।