Posts

Showing posts from October 10, 2018

गैरसैण राजधानी निर्माण अभियान का धरना 24वें दिन में

Image
देहरादून–गैरसैण राजधानी निर्माण अभियान ने नवरात्रि के पहले दिवस पर कार सेवा कर स्थापित किया,नया धरना आवास गैरसैण अभियान से जुड़े आंदोलनकारियों ने आंदोलन को वृहद स्वरूप देने के लिए 20X15 का नया धरना प्रवास के लिए कारसेवा भी की,नवरात्रि के पहले दिवस शक्ति की प्रतीक देवी का स्मरण कर कारसेवा में बडी संख्या में अभियानकर्मी सम्मिलित हुए| कारसेवा पश्चात आयोजित बैठक में 13 अक्टूबर को एक खुले विमर्श के तहत रणनीतिक बैठक की तैयारी पर चर्चा की गई| इस अवसर पर लिए गए निर्णय पर आनंद प्रकाश जुयाल ने बताया कि नए धरना स्थल को पर्वतीय संस्कृति व सामाजिक परिवेश के अनुरूप संगठित व संवारा जाएगा| आंदोलन को गतिमान बनाने के लिए व्यापक जनसंवेदना की रूप रेखा तैयार की जाएगी| और सभी संगठनों को एकजुट किया जाएगा| धरना स्थल पर साफ-सफाई, बिजली, पानी आदि की व्यवस्थाओं के अभाव पर प्रशासन से बात करने के लिए समाज सेवी हर्ष मैंदोली को जिम्मेदारी प्रदान की गई|धरना स्थल पर कारसेवा कार्यक्रम, बैठक एवम् धरना समर्थन करने वालों में आनंद प्रकाश जुयाल, लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल, हर्ष प्रसाद मैंदोली, एन. एन. भट्ट, वरिष्ठ पत्रकार य...

तीन दिवसीय सम्मेलन शुभारम्भ उपराष्ट्रपति करेंगे

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुख्यमंत्री आवास में पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (PRSI) के देहरादून चैप्टर के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की। मुख्यमंत्री रावत ने 40वीं आल इंडिया पब्लिक रिलेशन सम्मेलन के ब्रोशर का विमोचन करते हुए कहा कि आज के समय में पब्लिक रिलेशन का महत्व बढ़ गया है। सरकार की जनहित की योजनाओं को सरल भाषा मे आमजन तक पहुँचाना चाहिए। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि इस कार्यशाला में राज्य से जुड़े विषयों पर चर्चा की जाय, जिसमे आयुष, जड़ी बूटी, गंगा स्वछता, पलायन आदि विषयों को शामिल किया जाय।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार आर्गनिक खेती हर्बल, ऐरोमा व स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दे रही है। राज्य में पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है, पलायन को रोकने के लिए भी राज्य सरकार कारगर प्रयास कर रही है। पर्वतीय क्षेत्रों मे स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़कों की स्थिति में काफी तेजी से सुधार हुआ है। स्थानीय स्तर पर रोजगार को बढ़ावा देने के लिए पंचायत स्तर पर ग्रोथ सेंटर बनाए जा रहे हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वेलनेस व योग पर भी विशेष बल दिया...

श्री बद्रीनाथ धाम को मास्टर प्लान के तहत विकसित किया जायेगा

Image
चमोली– श्री केदारनाथ धाम को मास्टर प्लान के साथ विकसित किया जा रहा है,और अब इसी तर्ज पर श्री बद्रीनाथ धाम को भी मास्टर प्लान के तहत विकसित किया जायेगा। मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने कहा विगत वर्षो की अपेक्षा इस बार तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों की  संख्या बढी है। कहा कि आगामी समय में ऑलवेदर रोड़ एवं रेल परियोजना का कार्य पूरा होने पर बद्रीनाथ धाम में प्रतिवर्ष रिकार्ड यात्रियों की पहुॅचने की सम्भावना है। भविष्य को लेकर श्री बद्रीनाथ धाम को मास्टर प्लान के तहत विकसित करने की योजना है। मुख्य सचिव एवं पर्यटन सचिव ने कन्सलटेंट के साथ प्रस्तावित मास्टर प्लान के बारे में बारीकी से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर धाम में संचालित एवं प्रस्तावित कार्यो की जानकारी भी ली। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को बद्रीनाथ में प्रस्तावित एवं संचालित कार्यो का डाटा कन्सलटेंट के साथ शेयर करने के निर्देश दिये। ताकि फाइनल मास्टर प्लान में प्रस्तावित कार्यो को भी शामिल किया जा सके। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि राज्य में हैलीकॉफ्टर कनेक्टिविटी अच्छी होने से धाम पहुॅचने वाले...