Posts

Showing posts from February 1, 2023

महिला ने शराब तस्करी के लिए अजमाया नया तरीका

Image
 देहरादून –  थानाध्यक्ष रानीपोखरी ने थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों /शराब की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के  विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने के लिए थाना स्तर पर टीम गठित कर मादक पदार्थों/शराब की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने को थाना क्षेत्र में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।  वाहन चेकिंग के दौरान थाना रानीपोखरी गेट के पास देहरादून से ऋषिकेश की तरफ शाल ओढ़कर आ रही पैदल-पैदल एक महिला जिसे महिला कांस्टेबल द्वारा रुकने के लिए कहा गया तो एकदम पीछे मुड़कर जाने लगी शक होने पर महिला को रोककर थाने ले जाकर महिला की जामा तलाशी ली गई तो उक्त महिला द्वारा अपने बदन पर एक थैला नुमा ब्लाउज के अंदर अवैध देसी शराब के क्वार्टर रखे थे जिन को निकलवा कर गिनती की गई तो कुल 50 पव्वे अवैध देसी शराब बरामद हुए  जिस पर उक्त महिला कृष्णा पत्नी स्वर्गीय राजे निवासी नई जाटव बस्ती मॉडर्न स्कूल के पास थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 48 वर्ष को अवैध देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।     

अपनी बनाई हुई खाद की सेल्फी या वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर टैग करें

Image
 देहरादून – अगर आप दून के रहने वाले हैं और आप भी गीले / जैविक कचरे से खाद बना रहे है, तो नगर निगम को बताएं आपकी कहानी घर घर तक हम पहुचायेंगे।नगर निगम देहरादून द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा देहरादून को स्वच्छ वा सुंदर बनाने के लिए स्वच्छता पर अनेकों कार्य भी किए जा रहे है। जिसमे मेरी कंपोस्ट मेरी कहानी भी है. पिछले साल  सर्वेक्षण 2022 में नगर निगम की 69 रैंक थी और इस बार प्रथम 50 में आने के लिए सभी प्रसास रत है। शहर में 100 वार्ड से  प्रतिदिन 350 मेट्रिक टन कचरे का उत्पादन होता है जिसमें से लगभग 60% गीला जैविक कचरा होता है जो शहर के निवासियों के घर , प्रतिष्ठान , होटल आदि से उत्पन्न हो रहा है, सूखा और गीला कचरा  जब मिल जाता है तो मिक्स होकर शहर के कचरा प्रबंधन को जटिल बनाता है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए नगर निगम देहरादून द्वारा विभिन्न कार्यक्रम व अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसके क्रम में मेरी कम्पोस्ट की कहानी अभियान प्रारम्भ होने जा  रहा है, इसके अंतर्गत जो भी नागरिक अपने घर में या अपने कार्य परिसर में गीले कचरे को खाद मे ...