Posts

Showing posts from April 29, 2021

पत्रकारों को सरकार की ओर से केवल कागज़ी सहायता

Image
देहरादून – प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण कई पत्रकार साथी कोरोनावायरस की चपेट में आ गए और उस वायरस से पीड़ित वह व उनके परिवार हो रखे हैं। जिनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है।श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने कदम उठाते हुए पत्रकारों की सहायता के लिए कोविड-19 की किट  जरूरतमंद पत्रकारों को दे रहे हैं जिन्हें अभी तक सरकार के द्वारा यह किट उपलब्ध नहीं कराई गई है। कोविड-19 महामारी के बीच योद्धाओं की तरह मैदान में डटकर सामना करने वाले कलम वीरों की दुर्दशा आज वाकई कलम भी रो रही है,पत्रकारों को सरकार की ओर से केवल कागज़ी सहायता की श्रमजीवी पत्रकार यूनियन कड़ी निंदा करता है। जहां सरकार की ओर से पत्रकारों की समस्याओं के लिए नोडल अधिकारियों के नियुक्ति तो की गई है नोडल अधिकारी जिला सूचना अधिकारी हैं जो जिलों के हकीमो के साथ व्यस्त हैं। पत्रकार जो दूसरों की पीड़ा को सरकार तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं वह भी स्वयं पीड़ित है उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है अस्पताल में बेड के लिए भी उन्हें स्वयं प्रयास करना पड़ रहा है होम कवरन्टीन पत्रकार को कोविड-19 किट के लिए जगह-जगह फोन करना पड़ रहा है। श्र

चारधाम यात्रा स्थगित, केवल तीर्थ पुरोहित ही करेंगे नियमित पूजा पाठ: मुख्यमंत्री

Image
देहरादून– राज्य में कोविड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने चारधाम यात्रा को स्थगित करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि धामों के कपाट निर्धारित समय पर ही खुलेंगे और तीर्थ-पुरोहित मंदिरों में नियमित रूप से पूजा-पाठ करेंगे लेकिन श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर चारधाम यात्रा को स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है। गढ़ी कैंट स्थित मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि चारधाम यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि चार धामों में केवल तीर्थ पुरोहितों को ही नियमित पूजा पाठ की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा की किसी को अनुमति नहीं होगी, केवल तीर्थ-पुरोहित ही पूजा करेंगे। स्थानीय जिले के निवासी भी मंदिरों में पूजा-पाठ के लिए नहीं जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि नियमित समय पर ही चारधाम के पट खुलेंगे और तीर्थ-पुरोहित ही पूजा करेंगे बाकी देश के लोगों के लिए चारधाम यात्रा अभी बंद है। मुख्यमंत्री तीरथ रावत  ने कहा कि पूरे देश में इस समय कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। उत्तराखण्ड में भी लगातार कोविड के माम