Posts

Showing posts from July 9, 2020

एम्स में पांच लोगों की कोविड सेंपल रिपोर्ट पाॅजिटिव आई

Image
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स  में पिछले 24 घंटे में 5 लोगों की कोविड सेंपल रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। जिनमें तीन स्थानीय लोग हैं, कोविड संक्रमितों में एम्स संस्थान का एक नर्सिंग ऑफिसर भी शामिल है।एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि संस्थान में की गई सेंपलिंग में 5 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। उन्होंने बताया कि अदामपुर, बिजनौर उत्तरप्रदेश निवासी एक 22 वर्षीय युवक को हड्डी से संबंधी बीमारी के कारण 6 जुलाई को एम्स में भर्ती किया गया। इसी दिन इनका कोविड सेंपल भी लिया गया, जिसकी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। जिसके बाद मरीज को एम्स आईपीडी से कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। दूसरा मामला आवास विकास कॉलोनी ऋषिकेश का है। कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय महिला बुखार, खांसी व खराब गले की शिकायत के साथ बीती 8 जुलाई को एम्स ओपीडी में आई थी। यह तब से होम आइसोलेशन पर है।जो कि एम्स की ट्रॉमा सर्जरी वार्ड में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर है। इसके अलावा दो अन्य मामले गंगानगर ऋषिकेश निवासी हैं। जिसमें से एक 38 वर्षीय महिला बागपत, उत्तरप्रदेश से बीती 28 जून को ऋषिकेश आई थी...

छः सौ ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

Image
विकास नगर– विकासनगर थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध  प्रभावी कार्यवाही किए जाने के लिए थाना स्तर पर टीम गठित कर वर्तमान में प्रचलित कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत तैयार S.O.P. के अनुसार कार्यवाही करने का आदेेश मेें  मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए क्षेत्र में रवाना किया गया इसी क्रम में चौकी प्रभारी बाज़ार  दीपक मैठाणी  के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा बुधवार की रात्रि के समय 610 ग्राम अवैध चरस को रखने के जुर्म में सैयद तिराहे क्षेत्र से एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं। अभियुक्त के द्वारा पूछने में बताया कि वह पहाड़ी एरिया से चरस सस्ते दामों पर लाकर कंपनियों में काम करने वाले और रोड़ी के क्रेशर पर काम करने वाले  मजदूरों को विक्रय करता हैं। इस सम्बन्ध में थाना विकासनगर पर  पर  धारा 8/20 NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।  

एसडीआरएफ ने कोरोना,डेंगू के दृष्टिगत अस्पतालों को दिये मास्क,पीपीई किट

Image
देहरादून–एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस के द्वारा कोविड संकट से जंग में मानव  सेवा को समर्पित अपना सर्वत्र  न्योछावर करने वाले कोरोना वारियर्स को सम्मानित किए जाने की प्रक्रिया आरम्भ की हैं। जिसके प्रथम चरण में आज राज्य आपदा प्रतिवादन बल उत्तराखंड ने अस्पतालों के द्वारा कोरोना की चुनौती के विरुद्ध किये गए उत्कृष्ट कार्यों को सम्मान देते हुए N95 मास्क तथा पी पी ई के अतिरिक्त आगामी डेंगू सीजन के दृष्टिगत अतिरिक्त बिस्तरों के लिए गद्दे तथा तकिया कम्बल इत्यादि वितरित किया गया।                                   साथ ही द्वारा सेनानायक  तृप्ति भट्ट के द्वारा गवर्मेन्ट               हॉस्पिटल, CMI हॉस्पिटल, कोरेनेशन हॉस्पिटल, महंत इंद्रेश हॉस्पिटल चिकित्सक एवमं मेडिकल स्टाफ को कोरोना वारियर्स ससम्मान भेंट एवमं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया     गया।  कार्यक्रम के दौरान निम्न डॉक्टर्स एवम टीम को कोरोना वारियर्स सम्मानित किया उनमें,  अनुर...

सेवादल माणा बॉर्डर पर गलवान के शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि

Image
देहरादून–उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल का गलवान घाटी में शहीद हुये सैनिकों के सम्मान में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल का एक दल आज  9 जुलाई 2020 को  राजीव भवन देहरादून से माणा बॉर्डर तक शहीद सैनिक श्रद्धांजलि मार्च  को प्रातः 10:30 बजे उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने हरी झंडी दिखाकर  रवाना किया । कांग्रेस सेवादल के  अध्यक्ष श्रद्धांजलि मार्च को पहले पैदल कांग्रेस भवन से गांधी पार्क तक मार्च निकाला उसके बाद लगभग सात- आठ  गाड़ियां में करीब  पन्द्रह से  बीस सेवादल के कार्यकर्ता श्रद्धांजलि मार्च के लिए निकले जो डोईवाला, ऋषिकेश, कीर्ति नगर, श्रीनगर, खाकरा , रुद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग में जगह-जगह स्वागत किया जाएगा, श्रद्धांजलि मार्ग कर्णप्रयाग या जोशीमठ में रात्रि विश्राम करेगा और अगले दिन 10 जुलाई को प्रातः 10:00 बजे पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी के सानिध्य में  बद्री विशाल को जलाभिषेक होगा  उसके बाद माणा बॉर्डर पर गलवान में शहादत देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के बाद भारत मां की जय, वंदे - मातरम तथा ध्वज ग...