Posts

Showing posts from December 18, 2020

माल्टा खाओं प्रतियोगिता में शिवाजी ने तीन मिनट में 46 माल्टा खाये

Image
देहरादून – पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत द्वारा आयोजित माल्टा प्रतियोगिता में जमकर लोगों के भागीदारी की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह सहित कई दिग्गजों ने करी शिरकत। अपने निवास स्थान पर पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने उत्तराखंडियत एजेंडे के तहत आज फिर एक माल्टा प्रतियोगिता के साथ-साथ अन्य उत्तराखण्ड़ी व्यंजनों की दावत आयोजित की, जिसमें माल्टा, बिच्छू घास के पकौड़ी (कण्ड़ाली), लक्सर का गुड़ व चाय,    रेशम माजरी की मटर, अमरुद, अरबी के गुटके आदि सहित कई व्यजंन रखे गये थे।पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित यह एक और दावत में विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक व ट्रेड़ यूनियन से जुडे हुए कई लोगो ने जमकर भागीदारी की।  पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मैं जब सरकार में था तब भी मेरा फोकस स्थानीय उत्पाद जिसमें मड़ुवा, झंगोरा, गहत, गलगल, माल्टा, नींबू सहित स्थानीय शिल्प व परिधान पर रहा है जब तक हम अपने स्थानीय उत्पादों को सही पहचान नही दिला पायेगें तो राज्य का हित नही है मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति भवन तक हमारे झंगोरे की खीर पहुॅच गई है मुझे आशा है कि हमारे स्थानीय उत्प

तीन स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया

Image
 देहरादून –  विकासनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री तथा नशा करने वालों के विरुद्ध  प्रभावी कार्यवाही किए जाने के लिए थाना स्तर पर टीम गठित कर व वर्तमान में प्रचलित कोरोनावायरस के संक्रमण से  बचाव के दृष्टिगत तैयार S.O.P. के अनुसार कार्यवाही करने को निर्देशित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया।इ़सी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा वर्तमान में प्रचलित ऑपरेशन सत्य के दृष्टिगत अलग-अलग टीमें गठित कर अपराधों की रोकथाम हेतु टीमों को  ब्रीफ किया गया जिस क्रम में आज शुक्रवार  को  उ0नि0 पंकज कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान आसन नदी को जाने वाले रास्ता कुंजा ग्रांट से अभियुक्त मेहरबान उर्फ पुन्ना पुत्र जमशेद निवासी कूंजा ग्रांट थाना विकासनगर देहरादून को 9 ग्राम अवैध स्मैक व स्मैक बेचकर कमाए गए 3050 रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त  के विरूद्ध कोतवाली विकासनगर में मुकदमा अपराध संख्या 490/20 धारा 8/21/27A एनडीपीएस एक्ट

अस्पतालों एवं उसके आस पास क्षेत्रों में वेक्सिनेशन सेन्टर स्थापित करें-सीएम

Image
  देहरादून –मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सभी जिलाधिकारियों से कोविड वेक्सिनेशन की सभी आवश्यक तैयारियां समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। उन्होंने इसके लिये प्राथमिकतायें निर्धारित करते हुए वेक्सिनेशन सेन्टरों के चिन्हीकरण एवं आवश्यक उपकरणों के साथ ही मैन पॉवर की उपलब्धता का पूरा प्लान समय पर सुनिश्चित किये जाने के भी निर्देश दिये है। उन्होंने स्कूलों के बजाय अस्पतालों एवं उसके आस पास क्षेत्रों में वेक्सिनेशन सेन्टर स्थापित करने को कहा है।शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में मण्डलायुक्तों के साथ ही सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से कोविड 19 के बचाव से सम्बन्धित व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने सचिव स्वास्थ्य को निर्देश दिये हैं। कि प्रदेश में सरकारी एवं निजी लैब में प्रतिदिन हो रहे टेस्टो एंव उनकी क्षमता आदि का पूरा विवरण उन्हें शीघ्र उपलब्ध कराया जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि कोविड डेथ रेट को कम करने के लिए विशेष प्रयास किये जाए। कोविड के कारण जिन लोगों की मृत्यु हो रही है, किसी अन्य रोग से ग्रसित होने, देरी से अस्पताल