स्कोडा शोरुम के मालिक को पुलिस ने धोखाधडी मामले में गिरफ्तार किया
देहरादून – प्रिया मलिक पत्नी विरेन्द्र सिह मलिक निवासी 32 चकरता रोड थाना पटेलनगर ने थाने पर 26 जून 21को तहरीर दी कि मेरे साथ स्कोडा शो रूम के मालिक कनिष्क खन्ना द्वारा वर्ष 2020 मे स्कोडा शो रूम से स्कोडा रेपिड कार कुल कीमत 11,20,000/- रू0 मे खरीदा थी, शोरुम स्वामी द्वारा वादिनी के वाहन का रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर रुपया एडवाँस लिया गया । वाहन का रजिस्ट्रेशन न कराने पर वादिनी द्वारा बार-बार शोरुम स्वामी से सम्पर्क किया गया किन्तु शोरुम स्वामी द्वारा रजिस्ट्रेशन न करते हुए लेट फीस के नाम पर वादिनी से धोखाधडी कर रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर वादिनी 40,000 रुपये अतिरिक्त लिये गये जिसके पश्चात भी शोरुम स्वामी द्वारा वाहन का रजिस्ट्रेशन नही कराया गया तथा जिस कारण वादिनी द्वारा क्रय किये गये अपने वाहन को रजिस्ट्रेशन न होने के कारण वाहन को अपने घर पर ही खडा रखा और एक वर्ष से बैंक के लोन का भुगतान करते रही । वादिनी द्वारा लगातार वाहन का रजिस्ट्रशन कराये जाने को स्कोडा शो रूम के मालिक कनिष्क खन्ना व सैल्स मैन पंकज त्यागी से सम्पर्क किया तो शोरुम स्वामी द्वारा वादिनी को जान से ...