Posts

Showing posts from July 22, 2021

स्कोडा शोरुम के मालिक को पुलिस ने धोखाधडी मामले में गिरफ्तार किया

Image
देहरादून – प्रिया मलिक पत्नी  विरेन्द्र सिह मलिक निवासी 32 चकरता रोड थाना पटेलनगर ने थाने पर  26 जून 21को तहरीर दी कि मेरे साथ स्कोडा शो रूम के मालिक कनिष्क खन्ना द्वारा वर्ष 2020 मे  स्कोडा शो रूम से स्कोडा रेपिड कार कुल कीमत 11,20,000/- रू0 मे खरीदा थी, शोरुम स्वामी द्वारा वादिनी के वाहन का रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर रुपया एडवाँस लिया गया । वाहन का रजिस्ट्रेशन न कराने पर वादिनी द्वारा बार-बार शोरुम स्वामी से सम्पर्क किया गया किन्तु शोरुम स्वामी द्वारा रजिस्ट्रेशन न करते हुए लेट फीस के नाम पर वादिनी से धोखाधडी कर रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर वादिनी 40,000 रुपये अतिरिक्त लिये गये जिसके पश्चात भी शोरुम स्वामी द्वारा वाहन का रजिस्ट्रेशन नही कराया गया तथा जिस कारण वादिनी द्वारा क्रय किये गये अपने वाहन को रजिस्ट्रेशन न होने के कारण वाहन को अपने घर पर ही खडा रखा और एक वर्ष से बैंक के लोन का भुगतान करते रही । वादिनी द्वारा लगातार वाहन का रजिस्ट्रशन कराये जाने को स्कोडा शो रूम के मालिक कनिष्क खन्ना व सैल्स मैन पंकज त्यागी से सम्पर्क किया तो शोरुम स्वामी द्वारा वादिनी को जान से ...

थानों रोड पर गाडी में आग लगी

Image
 रानीपोखरी – कन्ट्रोल रूम ऋषिकेश द्वारा थाना रानीपोखरी पर सूचना मिली कि थानो से रायपुर रोड पर एक गाडी में आग लगी है, इस सूचना पर थाने से SI ताजवर सिंह बिष्ट  का0 543 वीर सिंह सरकारी वाहन वाहन चालक अशोक कुमार के मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक सफेद रंग की गाडी में आग लगी है। गाडी उपरोक्त में 02 व्यक्ति बैठे थे यह गाडी हरिद्वार से देहरादून जा रही थी अचानक गाडी में आग लग गयी । मौके पर थाना पुलिस व फायर सर्विस की सहायता से मौके पर पहुंचकर गाडी में लगी आग को बुझाया गया । इस घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई है ।

दो दिनों से खाई में गिरे व्यक्ति को एस डी आर एफ ने किया रेस्क्यू

Image
कोटद्वार – राज्य में मॉनसूनी बारिश लगातार हो रही ये बारिश कई आपात परिस्थितियों की जनक भी है। जिनमें से एक है सड़क हादसे। बरसात के मौसम में सड़क हादसों का खतरा सबसे ज़्यादा रहता है।  क्योंकि सड़को पर ऑयल, कीचड़ ,पानी ,मलबा इत्यादी रहता है। इसके अतिरिक्त दरकते पहाड़ भी सड़क हादसों का बड़ा कारण होता है।इतना ही नही कई बार गड्ढों में बरसाती पानी भर जाता है और रात में यह नज़र नही आता है जिसकी वजह से सड़क दुर्घटनाएं होती है।  कोटद्वार  में तैनात एस डी आर एफ टीम प्रभारी उप निरीक्षक सौकार सिंह को थाना कोटद्वार से सूचना प्राप्त हुई कि दुगड्डा के पास एक गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है । इस सूचना पर एस डी आर एफ टीम त्वरित रेस्कयू के लिए घटनास्थल के लिए तुरंत रवाना हुई।  घटनास्थल पर जाकर ये ज्ञात हुआ कि सड़क किनारे एक स्कूटी खड़ी है और स्कूटी सवार नीचे खाई में गिर गया है । टीम द्वारा 80 मीटर गहरी खाई से कड़ी मशकत के उपरांत घायल स्कूटी सवार को स्ट्रेचर की मदद से ऊपर लाया गया। स्कूटी सवार द्वारा बताया गया कि वह  20 जुलाई को दोपहर में स्कूटी सड़क किनारे खड़ी कर, लघु शंका को गया था,जहां उसका पैर ...