Posts

Showing posts from November 28, 2022

सिद्धबली मंदिर के पास जंगली हाथी से बचने के प्रयास में व्यक्ति खाई में गिरा

Image
 पौड़ी गढ़वाल -  सुबह लगभग 3:30 बजे थाना कोटद्वार ने   एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि सिद्धबली मंदिर से 02 किमी आगे एक व्यक्ति जंगली हाथी से बचने के प्रयास में 30 मीटर गहरी खाई में गिरकर घायल हो गया है।  सूचना पर एस डी आर एफ पोस्ट कोटद्वार से ASI संजय नेगी  रेस्क्यू टीम व रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुँचे। एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम ने खाई में उतरकर कड़ी मशक्कत करते हुए उस घायल व्यक्ति सोहन लाल, 58 वर्ष, निवासी- धाम, पट्टी- डबरालस्यू, लैंसडौन को रोप स्ट्रैचर की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुँचाया जिसके उपरांत घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया गया। 

बन्दर लिमा में गाड़ी खाई में गिरी दो की मौत

Image
 पिथौरागढ़ – डी.सी.आर. पिथौरागढ़ ने एस डी आर एफ को सूचना दी की बंदर लिमा में एक वाहन जिसकी संख्या- UK04AE- 7634 है वो अनियंत्रित होकर खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।इस सूचना पर पोस्ट अस्कोट में व्यवस्थापित एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम आरक्षी खेमराज के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल को रवाना हुई।    घटनास्थल पर एक वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 400 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था जिसमें 02 लोग सवार थे जिनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी। एस डी आर एफ की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए वैकल्पिक मार्गों से होते हुए खाई में उतरकर वाहन तक पहुँची तथा कड़ी मशक्कत करते हुए। दोनों मृतकों त्रिवेणी माधव पलड़िया, 34 वर्ष, निवासी- बानणा जाला,भीमताल, नैनीताल और रविकांत मेहता, 35 वर्ष, निवासी- राजाजीपुरम, आवास विकास कॉलोनी, लखनऊ, उत्तरप्रदेश के शवों को निकाला व बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया। 

ट्रक हुआ अनियंत्रित एक की मौत 3 लोग घायल

Image
देहरादून –आई एस बी टी चौकी ने कंट्रोल रूम से सूचना दी की चंद्रबनी चौक पर एक दुर्घटना हो गई है।  सूचना पर तत्काल कोतवाली पटेल नगर पुलिस मौके पर पहुंची पाया की ट्रक संख्या HR 58A 8345 आशारोड़ी की ओर से आ रहा था। जो हॉर्न बजाता हुआ आ रहा था। चंद्र बनी चौक के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे टकरा गया जिसमे मोटरसाइकिल, स्कूटी  ठेला रिक्शा ट्रक की चपेट में आ गए दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई  तथा 3 लोग घायल हो गए।  प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर, चौकी प्रभारी आईएसबीटी द्वारा मय फोर्स तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को 108 एंबुलेंस व प्राइवेट वाहनों से अस्पताल भिजवाया गया,मृतक के शव को कोरोनेशन हॉस्पिटल भिजवाया गया।दिनेश पुत्र सुल्तान सिंह निवासी ग्राम मनोहरपुर पोस्ट सुंदरपुर थाना बिहारीगढ़ सहारनपुर उत्तर प्रदेश  उम्र 45 वर्ष, उमा थापा पत्नी स्वर्गीय शंकर थापा निवासी अमर भारती चंद्रवणी उम्र 46 वर्ष,दोनों घायल महंत इंद्रेश अस्पताल में उपचाराधीन हैं।अशोक कंडवाल पुत्र चावड़ी प्रसाद निवासी गोरखपुर अर्काडिया ग्रांट प्रेमनगर देहरादून उम्र 58 वर्ष वेल्मेद हॉस्पिटल में उपचारा...