Posts

Showing posts from February 18, 2023

बुलैरों खाई में गिरी एक की मौत एक घायल

Image
 चकराता –  बुलैरों गाड़ी जिस का  नम्बर UK07TB-1445 है वो सिचाड़खड़ के पास सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे खाई में गिर गयी, गाड़ी में दो लोग सवार थे जिसमें से एक सुमित पुत्र किशू, निवासी ग्राम कुराड़, उम्र लगभग 22 वर्ष व दूसरा मुकेश पुत्र सीनादास सवार थे दोनों एक ही गांव के रहें ने वाले हैं, घायलों की सहायता के लिए पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों व्यक्तियों को बाहर निकाला गया। जिसमें सुमित पुत्र किशू गम्भीर रुप से घायल था, जिसे 108 माध्यम से दून अस्पताल रेफर किया गया  जिसकी  उपचार करते हुए मृत्यु हो गयी हैं।

श्री केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगे

Image
 उखीमठ –   श्री केदारनाथ धाम के कपाट मंगलवार 25 अप्रैल को प्रात:6 बजकर 20 मिनट  पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुलेंगे। जबकि  20 अप्रैल को भैरवनाथ जी की पूजा होगी  तथा 21 अप्रैल शुक्रवार  को भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली केदारनाथ प्रस्थान करेगी।इस दिन पंचमुखी डोली  विश्वनाथ मंदिर  गुप्तकाशी विश्राम करेगी । 22 अप्रैल को रात्रि विश्राम हेतु डोली फाटा पहुंचेगी।23 अप्रैल को पंचमुखी डोली फाटा से रात्रि विश्राम हेतु गौरीकुंड पहुंचेगी।24 अप्रैल को पंचमुखी डोली गौरीकुंड से केदारनाथ धाम पहुंचेगी तथा 25 अप्रैल मंगलवार प्रात: 6 बजकर 20 मिनट पर श्री केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ खुलेंगे।आज शनिवार शिवरात्रि के अवसर पर पंचकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में आयोजित  धार्मिक समारोह में पंचाग गणना पश्चात विधि-विधान से श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति, पंचगाई हक-हकूकधारियों सहित  केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज तथा श्रद्धालुगणों, स्थानीय प्रशासन की उपस्थिति में आचार्य वेदपाठियों द्वारा श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने ...