देव ज्वेलर्स लूट कांड में दिल्ली से एक गिरफ्तार
देहरादून –देव ज्वेलर्स में दो अज्ञात बदमाशों ने फायर कर लाखों रुपए की ज्वेलरी एवं नगदी लूट कर ले जाने के संबंध में देव ज्वेलर्स के मालिक देवेंद्र कुमार पुत्र राम जी साह निवासी मीठी बेरी, प्रेमनगर ने प्रेमनगर थाने में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया। इस घटना के खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में अलग-अलग पुलिस टीम गठित की गई। घटना की जांच के दौरान इस घटना में दो अभियुक्त करन शिवपुरी व सोनू यादव के नाम प्रकाश में आये, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम अलग-अलग स्थानों गोवा, दिल्ली, राजस्थान आदि जगहों पर दबिश दी गई। एसओजी सर्विलांस की मदद से इस घटना में अभियुक्त सोनू यादव के भाई सुमित यादव का नाम प्रकाश में आया, जिसकी तलाश के लिए पुलिस टीम के द्वारा अभियुक्त को दिल्ली, गाजियाबाद आदि जगहों पर दबिश दी गई। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सुमित यादव को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया की मेरा भाई सोनू यादव, उसके दोस्त करन शिव...