Posts

Showing posts from February, 2019

शिवरात्रि को तय होगी श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि

Image
रूद्रप्रयाग/उखीमठ: श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि सोमवार  4 मार्च शिवरात्रि को तय होगी। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि  श्री केदारनाथ भगवान के शीतकालीन गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से  सोमवार प्रात: 8 बजकर 30 मिनट से आयोजित समारोह में  रावल, वेदपाठियों,पुजारी गणों, स्थानीय हक-हकूकधारियों की  उपस्थिति में पंचाग गणना के बाद श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि का ऐलान हो जायेगा। श्री केदारनाथ भगवान की चल विग्रह डोली के श्री केदारनाथ प्रस्थान होने का भी दिन निश्चित हो जायेगा। इस अवसर पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग मुख्यकार्याधिकारी बी.डी.सिंह, कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी, हर्ष जमलोकी  सहित हक हकूक धारी  व श्रद्धालु जन मौजूद रहेंगे,

आत्मा को परमात्मा से मिलाने का सेतु भी है योग

Image
ऋषिकेश–मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  कहा योग मनुष्य की सुख शान्ति की राह प्रशस्त करता है। महान ऋषि पतंजलि ने योग के माध्यम से लोगों को जीने की राह दिखाई है। हर मनुष्य का परम लक्ष्य सुख और शांति की प्राप्ति है, योग के द्वारा हमारे ऋषियों ने इसकी राह प्रशस्त की है। ऋषिकेश स्थित गंगा रिसोर्ट में उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद एवं गढवाल मण्डल विकास निगम के संयुकत तत्वाधान में 01 मार्च से 07 मार्च तक आयोजित हो रहे अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र रावत  ने ऋषिकेश को योग की राजधानी बताते हुए कहा कि योग के द्वारा आज दुनिया में हमारी विशिष्ट पहचान बनी है। यह आत्मा को परमात्मा से मिलाने का सेतु भी है। योग जोडने का कार्य करता है। इसी का प्रतिफल है कि आज दुनिया योग को अपना रही है तथा योग के लिये दुनिया भारत की ओर देख रही है। योग ने देश व दुनिया को स्वस्थता का भी संदेश दिया है। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी दुनिया में योग को विशेष पहचान दिलाने का कार्य किया है। जिससे आज भारत गौरवान्वित है। इसने दुनिया में भारत की पहचान बनाने का कार्य किया है

pixdun: फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय दून में.....

pixdun: फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय दून में..... : देहरादून - मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत से  मुख्यमंत्री आवास में फिल्म अभिनेता विवेक ओबेराॅय ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमं...

फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय दून में.....

Image
देहरादून - मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत से  मुख्यमंत्री आवास में फिल्म अभिनेता विवेक ओबेराॅय ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उन्हें पर्यटन पर आधारित पुस्तक भी भेंट की।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड में फिल्मांकन के लिए प्राकृतिक सौन्दर्य के साथ ही शांति का वातावरण है और उत्तराखण्ड सांस्कृतिक रूप से समृद्ध राज्य है। अभिनेता विवेक ओबेराॅय ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह से भी  मुलाकात की। राज्य में फिल्म निर्माण व शूटिंग  सम्बन्धित सभी प्रकार के अनुमोदन हेतु सिंगल विण्डो सिस्टम लागू किया गया है। राज्य को फिल्मों के निर्माण हेतु अनुकूल वातावरण बनाने हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार मिला हैं। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र  रावत ने कहा कि टिहरी, हर्षिल, त्रिजुगी नारायण जैसे अनेक स्थान फिल्मों के फिल्मांकन के लिए लोकप्रिय हैं। फिल्म अभिनेता  विवेक ओबेराॅय ने कहा कि उत्तराखण्ड से उनका विशेष लगाव है। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा फिल्मों के फिल्मांकन के लिए फिल्म जगत को आकर्षित करने के लिए सराहनीय पहल की जा रही है।

pixdun: नकली भारतीय मुद्रा के साथ एक गिरफ्तार

pixdun: नकली भारतीय मुद्रा के साथ एक गिरफ्तार : देहरादून—देश में हाई अलर्ट के चलते दून में भी पुलिस द्वारा रिंग रोड रायपुर  पर संदिग्ध व्यक्तियों वाहनो की चैकिंग की जा रही थी,मुखबिर द्वार...

नकली भारतीय मुद्रा के साथ एक गिरफ्तार

Image
देहरादून—देश में हाई अलर्ट के चलते दून में भी पुलिस द्वारा रिंग रोड रायपुर  पर संदिग्ध व्यक्तियों वाहनो की चैकिंग की जा रही थी,मुखबिर द्वारा रिंग रोड पर पुलिस टीम को आकर सूचना दी कि रिंग रोड पर एक व्यक्ति भारतीय मुद्रा के जाली कैरेन्सी लेकर आने वाला है । सूचना से उच्चाधिकारी को अवगत कराया गया । मामले की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी डालनवाला के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक द्वारा व उप निरीक्षक के नेतृत्व में पूर्व से चैकिंग मे नियुक्त टीम को सघन चैकिंग हेतु आदेशित किया गया।  उक्त टीम द्वारा दौराने चैकिंग एक व्यक्ति शाकिर पुत्र मेहदी हसन निवासी ग्राम अगवानपुर थाना छजलेट जिला मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र 45 वर्ष को भारतीय मुद्रा की जाली कैरेन्सी 500-500 रू0 के कुल 2,09,500/- रूपये  गढवाली कालोनी वाले रास्ते रिंग रोड से गिरफ्तार किया गया व घऱ की तलाशी में दो लाख नौ हजार पांच सौ रूपये - कलर प्रिन्टर- केवल प्रिन्टर-2 - एपिसोन इंक बोटल (1- मैगनेटा, 2- यलो कुनिंग. 3-ब्लैक हिटन, 4-स्याल सिंग)-स्कैल  स्टील, स्कैल प्लाटिक - पैपर सीट रोयल एक्जिक्यूटिव बाँड - कलर प

pixdun: स्वच्छ भारत मिशन के अधीन खुले में शौच को रोकने में...

pixdun: स्वच्छ भारत मिशन के अधीन खुले में शौच को रोकने में... :  देहरादून—शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने मसूरी में आयोजित स्वच्छता प्रणाली विषय पर आयोजित कार्यशाला में कहा कि राज्य के लिए गैर नेटवर्क स्...

pixdun: स्वच्छ भारत मिशन के अधीन खुले में शौच को रोकने में...

pixdun: स्वच्छ भारत मिशन के अधीन खुले में शौच को रोकने में... :  देहरादून—शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने मसूरी में आयोजित स्वच्छता प्रणाली विषय पर आयोजित कार्यशाला में कहा कि राज्य के लिए गैर नेटवर्क स्...

स्वच्छ भारत मिशन के अधीन खुले में शौच को रोकने में सफलता मिली

Image
 देहरादून—शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने मसूरी में आयोजित स्वच्छता प्रणाली विषय पर आयोजित कार्यशाला में कहा कि राज्य के लिए गैर नेटवर्क स्वच्छता प्रणाली विकसित किया जाएगा। शहरी मामलों के राष्ट्रीय संस्थान, अखिल भारतीय स्थानीय स्वशासन संस्थान एवं राष्ट्रीय सुशासन केन्द्र, मसूरी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इसका लाभ उत्तराखण्ड में स्वच्छता प्रणाली को विकसित करने में मिलेगा।  उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अधीन खुले में शौच को रोकने में हमें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सफलता मिली है। खुले में शौच से मुक्ति की प्राप्ति की बाद मल-मूल अपशिष्ट का सुरक्षित निपटान भविष्य की चुनौती होगा। छोटे एवं मध्यम शहर, शहरी स्थानीय निकाय गहन केन्द्रीकृत सीवेज उपचार संयंत्र को लगाने में भारी धनराशि को खर्च करने में असमर्थ होंगे। असुरक्षित बिना उपचारित सेप्टिक टेंक के कारण मानव क्षति होने को भी संज्ञान में लेना होगा।  आने वाले दशक में उत्तराखण्ड एक शहरीकरण की दृष्टि से मुख्य राज्यों में से एक होगा। केन्द्रीय सीवर आधारित सफाई व्यवस्था उत्

pixdun: औली में तीन दिवसीय स्कीइंग और स्नो वोर्डिंग प्रतिय...

pixdun: औली में तीन दिवसीय स्कीइंग और स्नो वोर्डिंग प्रतिय... : चमोली- हिमक्रीडा केन्द्र औली में तीन दिवसीय नेशनल नाॅर्डिक एवं एल्पाईन स्कीइंग और स्नो वोर्डिंग प्रतियोगिता आईटीबीपी के व्यू प्वाइंट प्रांग...

औली में तीन दिवसीय स्कीइंग और स्नो वोर्डिंग प्रतियोगिता

Image
चमोली- हिमक्रीडा केन्द्र औली में तीन दिवसीय नेशनल नाॅर्डिक एवं एल्पाईन स्कीइंग और स्नो वोर्डिंग प्रतियोगिता आईटीबीपी के व्यू प्वाइंट प्रांगण में आयोजित उद्घाटन समारोह में सभी टीमों ने राष्ट्रीय घ्वज के साथ नेशनल प्रतियोगिता मनाली के विजयी खिलाडी अतुल भट्ट की अगुवाई में मार्च पास कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। इस दौरान प्रसिद्ध लोक गायक दरवान नैथवाल, पूनम सती एवं उनकी टीम ने रंगारंग  सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। औली के 1300 मीटर स्नो स्लोप पर तीन दिवसीय नेशनल नाॅर्डिक एवं एल्पाईन स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के पहले दिन 1100 मीटर दूरी की सुपर जांइट सलाम स्नो रेस (सुपर जी) प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें एसएससीबी आर्मी टीम के देवेन्द्र गुरंग ने 55.66सेंकड में रेस पूरी कर पहला स्थान हासिल किया। जबकि हिमांचल प्रदेश की टीम के प्रतिभागी हीरा लाल ने 56.58 सेकंड में तथा एसएससीबी आर्मी के त्वेसिंह ने 57.03 सेकंण्ड में रेस पूरी करते हुए क्रमश दूसरा और तीसरा स्थान पर रहे। इससे पूर्व आईटीबीपी के जवानों ने औली स्की स्लोप पर अनके स्कीइंग खेल करतब भी

पीओके में एयर सर्जिकल स्ट्राइक मिराज २००० से

Image
देहरादून—बजरंगदल महानगर दून ने भारतीय सेना के मनोबल ऊँचा रहे उसके लिये वायुसेना के द्वारा पीओ के में की गई मजबूत कार्यवाई जिसमे मिराज २०००विमानों के द्वारा सुबह की गई बमवर्षा पर सेना के सम्मान मे घंटाघर पर आतिशबाजी कर भारतीय सेना के लिये जय घोष कर पाकिस्तान पर बमवर्षा कि नारेबाजी करते हुए तिरंगा यात्रा निकाली, तोपो से कार्यवाही कर आतंकवादी देश को खत्म करने की बात रखी सेना की इस कार्यवाई से आम जनमानस मे केन्द्र सरकार के प्रति और सवेंदनाऐ बढी है जिससे पूरा देश एक स्वर मे आतंकवाद और धारा 370 व 35 A को हटाने मे साथ है और इसमे त्वरित से एक्शन प्लान तैयार हो सेना सम्मान मे उपस्थित लोगो मे बजरंग दल संयोजक संजीव बालियान विहिप उपाध्यक्ष नवीन गुप्ता, संह संयोजक कमल बिजलवान ,सत्संग प्रमुख प्रभात वर्मा , संह बल उपासना प्रमुख अमन स्वेडिया , आशीष बलूनी , विजय गुप्ता , संदीप वाधवा , मनोज तोमर , पवन आनन्द , भुवन जोशी , राहुल सोनकर , महेश जायसवाल , सुमित कंधारी ,

इंडियन ड्रोन फेस्टिवल 2019 का आयोजन

Image
देहरादून- इंडियन ड्रोन फेस्टिवल 2019 का आयोजित किया जा रहा है। ड्रोन एप्लीकेशन एंड रिसर्च सेंटर उत्तराखंड द्वारा  इसका आयोजन किया। आईटीडीए देहरादून में आयोजित ड्रोनाथॉन इंडियन ड्रोन फेस्टिवल 2019 का शुभारंभ मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  किया। प्रदेश में ड्रोन तकनीक के विकास व युवाओं को इस क्षेत्र में रोजगार हेतु प्रेरित करने के लिए मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत के विशेष प्रयासों से ड्रोन एप्लीकेशन एंड रिसर्च सेंटर उत्तराखंड  की स्थापना की गई थी। ड्रोन फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य स्वचालित एरियर सिस्टम के डिजाइन व उपयोग से संबंधित इनोवेटिव हल का प्रदर्शन करना है। इससे ड्रोन तकनीक के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को विचार साझा करने का भी अवसर मिलेगा।

देहरादून में देश के पहले ड्रोन एप्लीकेशन प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना

Image
देहरादून—मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि वर्तमान में ड्रोन का बहुआयामी उपयोग हो रहा है। सुरक्षा, सर्वे, आपदा के समय इस्तेमाल, स्वास्थ्य, क्राउड कंट्रोल, रेलवे लाईनों, नदियों की देख-रेख के आदि महत्वपूर्ण गतिविधियों के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह आधुनिक तकनीक जीवन को आसान बनाने में मददगार साबित हो रही है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सूचना प्रौद्योगिकी भवन, आईटी पार्क, देहरादून में इण्डिया ड्रोन फेस्टिवल-2019 का शुभारम्भ करते समय कहा। उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है, जहाँ ड्रोन फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इस ड्रोन फेस्टिवल में 21 राज्यों से लोग प्रतिभाग कर रहे हैं।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत  ने कहा कि देहरादून में देश के पहले ड्रोन एप्लीकेशन प्रशिक्षण केन्द्र एवं अनुसंधान प्रयोगशाला की स्थापना की गई। इसके लिए उन्होंने एनटीआरओ के पूर्व अध्यक्ष आलोक जोशी के प्रयासों की भी सराहना की। देहरादून में उत्तराखण्ड डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग एवं सप्लाई एसोसिएशन का गठन भी हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में युवाओं की भागीदारी जरू

शहीदों की आत्मा को मोक्ष प्राप्ति की कामना के लिए शांति पाठ

Image
 देहरादून-पुलवामा हमले में हुए शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए शहादत के 13 दिन पूरे होने पर आज देहरादून में अपना परिवार, कायस्थ महासभा और स्थानीय लोगों ने श्रद्धांजलि सभा का  आयोजन करके शहीदों की आत्मा को मोक्ष प्राप्ति की कामना के लिए शांति पाठ और हवन किया गया । इस दौरान उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और ब्रिगेडियर के जी बहल ने मुख्य रूप से यज्ञ में आहुति दी । इस दौरान कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि इस शहादत की पाकिस्तान को अभी और बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी जिस का आगाज आज  सुबह 3:30 बजे पाकिस्तान पर हमला करके भारत में दे दीया है । ब्रिगेडियर के जी बहल नेे कहा कि भारत को इस बार निर्णायक सबक सिखाना होगा । पाकिस्तान के घर मे घुसकर आतंक बादियों को खत्म करना ही अंतिम विकल्प है । श्रद्धांजलि यज्ञ में  पुरुषोत्तम भट्ट ,आचार्य शशिकांत दुबे , विनीत नागपाल , आभा शर्मा ,जितेंद्र पेटवाल, जितेंद्र पवार महितोष मैंठानी, युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद वाधवा, सुखपाल, गणेश उनियाल, उदय राजपूत, रतन श्रीवास्तव, रेखा सिंघल, आचार्य शशिभूषण मैथानी, कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दस

टिहरी लेक महोत्सव में साहसिक खेलो का शुभारम्भ

Image
नई टिहरी -मुख्यमंत्री ने कहा कि टिहरी झील हमारे लिये अनमोल धरोहर की तरह है, जिसमें देश-विदेश के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने की क्षमता है। इस झील में हमे उत्तराखण्ड के बच्चों का भविष्य नजर आता है। प्रदेश के युवाओं के बेहतर भविष्य एवं संकल्पना को साकार करने के लिये झील महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें प्रदेश को पर्यटन प्रदेश के रूप में विकसित करना है। खर्चीलें टूरिस्ट यहां आयेंगे तो इस क्षेत्र की आर्थिकी को और मजबूती मिल सकती है। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि जो व्यक्ति टिहरी झील को देखेगा वह बार-बार यहां आयेगा। गत वर्ष 13 राज्यों के प्रतिभागी टिहरी झील महोत्सव में आये थे और इस बार 24 राज्यों के प्रतिनिधि इस महोत्सव में प्रतिभाग कर रहे हैं।   इससे पर्यटकों को अधिक सुविधाये उपलब्ध हो सकेंगी।मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि टिहरी में आवागमन को सुगम बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने एक मुश्त रूपये 88 करोड़ डोबरा-चांठी पुल निर्माण के लिए अवमुक्त किये हैं। ऑलवेदर रोड़ पर भी कार्य चल रहा है। ऑलवेदर रोड़ बनने के बाद ऋषिकेश से नई टिहरी पहुंचने में मात्र डेढ घण्टे का समय ल

दुर्घटना में तीन सवारों की मौके पर ही मृत्यु

Image
पौड़ी–सुबह ये समय दुगड्डा से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर थनगढ़ नामक स्थान पर दिल्ली से  बैजरो को जा रहीं  मैक्स वाहन यूके 12 टी ए 0 962 लगभग 150 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया उपरोक्त सूचना पर एस डी आर एफ टीम कोटद्वार को प्राप्त हुई जिस पर टीम तत्काल ही रेस्क्यू हेतु रवाना हुई । दुर्घटनाग्रस्त वाहन में  ड्राइवर समेत आठ व्यक्ति सवार थे ,  दुर्घटना में तीन सवारों की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि 5 अन्य घायल हो गए  । घायलों को तत्काल ही  कोटद्वार हॉस्पिटल भेजा गया नरेश सिंह रावत पुत्र आनंद सिंह रावत उम्र 27 वर्ष , यशवंत सिंह रावत पुत्र ज्ञान सिंह रावत उम्र 55 वर्ष , आनंद सिंह रावत पुत्र चंदन सिंह रावत उम्र 56 वर्ष ,  दिनेश सिंह रावत पुत्र आनंद सिंह रावत उम्र 32 वर्ष, सभी का पता ग्राम /पोस्ट ऑफिस चोरखंडा तहसील थैलीसेण पौड़ी गढ़वाल, सूरज गोसाई पुत्र राजेंद्र सिंह उम्र 24 वर्ष ग्राम बीरोंखाल रिख्वाड़ ( गंभीर चोट) मृतक में महेश्वरी देवी पत्नी आनंद सिंह उम्र 50 वर्ष, विनोद सिंह रावत पुत्र रतन सिंह रावत उम्र 62 वर्ष, अरविंद सिंह रावत पुत्र मान सिंह रावत उम्र 36 वर्ष ( ग्राम प्रधान

अमर शहीदों के श्रद्धांजलि में सामूहिक बाल मुंडवाया गया

Image
   देहरादून - पुलवामा हमले में शहीद जवानों का आज देहरादून में दसवां बनाया गया जिसमे लोगो ने अपने बाल मुंडवाकर हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी साथ ही सरकार से आग्रह किया की जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने और आतंकियों के खिलाफ कड़ी करवाई कर घाटी में शांति का माहौल बनाना चाहिऐ। आज देहरादून में अपना परिवार व हिन्दू बाहिनी के सदस्यों ने सामूहिक रूप से मुंडन कराया । मुंडन कार्यक्रम रायपुर निकट शिव  मंदिर में कराया गया । कार्यक्रम में सैकड़ों की सांख्य में लोगो ने भाग लिया ।इस दौरान भारत माता की जय बंदेमातरम , वीर शहीद अमर रहे के नारे लगते रहे ।इस दौरान हिन्दू बाहिनी के गोविन्द बढ़वा ने कहा कि अब आतंकवादियों को सबक सिखाने का समय खत्म हो गया अब सबक की जगह आर पार की लड़ाई ही बची है अब इन आतंकवादियों और उनके आकाओं के खात्मा का समय है। वही धर्म गुरु शशि  कांत दुबे ने जिन्होंने पूरे कार्यक्रम का आयोजन कराया उन्होंने कहा कि यह आतंकवाद के खिलाफ अंतिम मुंडन संस्कार है इसके बाद मुंडन की दुश्मनों की बारी है ।इस दौरान अपना परिवार के अध्यक्ष पुरुषोत्तम भट्ट ने बताया कि  वीर शहीदो के श्रधांजलि के

उत्तराखंड के वीर सपूतों ने युद्धों में अपने प्राणों की आहुति दी - यूकेडी

Image
देहरादून – उत्तराखंड क्रांति दल का  स्वर्गी इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा के नीचे  एकदिवसीय धरने में  बैठे  नेताओं ने  कहा कि भारत में विगत लगभग 40 वर्षो से आतंकवाद से जूझ रहा है।हमारी सेना और अर्ध सैनिक बल आतंकवाद के खिलाफ लड़ते -लड़ते अपनी जान को देश की रक्षा के लिए जान न्योछावर करते आ रहे है।देश की सीमा हो या आतंकवाद हो इस लड़ाई में हमारे वीर सैनिको की शहादत आम हिंदुस्तानी को झकजोर रही है।अभी हाल में हुए पुलवामा आतंकी हमले में हम ही नही बल्कि बाहरी देश भी निंदा कर रहे है।चाहे 1962 में चीन से, 1965 में पाकिस्तान,फिर 1971 पाकिस्तान चाहे कारगिल का युद्ध रहा हो उत्तराखंड ने सैकड़ो लाल इन युद्धों में खो दिए।उन वीर सैनिको की शहादत को कभी भुलाया नही जा सकता है।उत्तराखण्ड के वो वीर सपूत शहीद गबर सिंह तथा 1962 के युद्ध मे जसवंत सिंह की गाथा विश्व पटल पर विख्यात है। आतंकवाद की लड़ाई में उत्तराखण्ड के वीर सैनिकों के बलिदान को सरकार अपनी सहानुभूति तो कर रही है लेकिन हकीकत है कि सब राजनीति से प्रेरित है।पुलवामा आतंकी हमले में 40 वीर सैनिक शहादत दे चुके है जो पेरा मिलट्री से है शहीद का दर्जा नही,इससे

सड़क पर पलटी बस चालक की मौत

Image
देहरादून –देहरादून से दिल्ली जा रही उत्तराखंड रोडवेज की बस  आशारोड़ी से आगे मोहड़ की ओर बस के दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसकी सूचना थाना क्लेमेनटाउन को दी गई पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल पर जाकर देखा तो मौके पर बस के ड्राइवर के घायल होने कि  जानकारी मिली, जिसे मौके पर मौजूद लोगों द्वारा महंत इंद्रेश अस्पताल उपचार हेतु ले जाया गया था, जहाँ  उपचार के दौराने बस चालक गौरव कुमार पुत्र नानक चंद निवासी गांधीग्राम थाना पटेल नगर, उम्र 40 वर्ष की मृत्यु हो गई। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि बस नंबर UK07PA1567,  जो देहरादून से दिल्ली जा रही थी मोहड़ के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई, बस में 18-20 सवारिया मौजूद थी, घटना में बस सवार किसी अन्य व्यक्ति को चोटें नहीं आयी है।  पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है।  शव का पंचनामा भर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

अगर हो कोई परेशानी 1905 पर काॅल करें

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आईटी पार्क, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून में सी.एम. हेल्पलाईन 1905 का शुभारम्भ किया। इस हेल्पलाईन नम्बर से जन समस्याओं का त्वरित समाधान किया जायेगा। शिकायतकर्ता 1905 पर काॅल कर, पोर्टल के माध्यम से अथवा मोबाईल एप द्वारा अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।  प्रदेश के सभी नागरिकों के लिए यह काॅल सेंटर प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक उपलब्ध रहेगा। इस हेल्पलाईन नम्बर से राज्य सरकार के सभी विभागों से सम्पर्क किया जा सकता है तथा शासकीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। जन समस्याओं के समुचित समाधान के लिए इसके तहत ब्लाॅक स्तर से शासन स्तर तक के अधिकारी उत्तरदायी रहेंगे।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि सीएम हेल्प लाईन से जन समस्याओं के समाधान में तेजी आयेगी। इससे विभागीय कार्यों में गति के साथ ही पारदर्शिता भी बढ़ेगी। जन समस्याओं का समाधान तेजी से होने के साथ ही शिकायतों व समस्याओं के समाधान के साथ ही उनका मूल्यांकन भी होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हेल्प लाईन की सुविधा होने से लोगों के समय व धन दोनों की बचत भी होगी। आने वाले समय में इसके

एसएफआई ने शहीदों के लिए राहत राशि जुटाई

Image
देहरादून,  स्टूडेंट्स   फेडरेशन  ऑफ   इंडिया   ने   जम्मू  और  कश्मीर   के   पुलवामा  में   हुए  आतंकवादी हमले में शहीद हुए  जवानों   के   परिजनों   के   लिए   डीएवी   कॉलेज   में  छात्र -  छात्रा ओं   ने   करनपुर   बाजार   में   रुपये  2834  राहत  राशि   जुटाई   तथा   छात्र -  छात्राओं   ने   आमजन   से  अपील   कि   वह   इस   शोर  शराबे   के   बीच   इस   आतंकी  हमले   को   साम्प्रदायिक   रूप   न   दे   कर   सैनिकों   से   जुड़े  अहम   मुद्दों,   पैरामिलिट्री   सैनिकों   को   शहीद   का   दर्जा  दिए   जाने   तथा  2004  के   बाद   देश   की   रक्षा   में   लगे  पैरामिलिट्री   फोर्स   के   जवानों   की   पुरानी   पेंशन   नीति   के  तहत   पेंशन   दी   जाने   जैसी   मांगों   पर   लामबंद   होने    तथा  इनकी   मांगों   पर  25  फरवरी   को   जिला  मुख्यालय  ( डी . एम )  कार्यालय   पर   प्रदर्शन   में   शामिल  होने   की   अपील   की   ।             एसएफआई   का   कहना   है   की   पुलवामा   में  हुए   आतंकी   हमला   सरकार   और   रक्षा   विभाग   की  नाकामी   को   दर्शाता   है   इतने   बड़े   हमले

राज्यपाल ने वीर शहीदों के परिजनों से की मुलाकात

Image
देहरादून–राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल और शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के आवास पर जाकर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की। राज्यपाल ने कहा कि शहीद मेजर ढौंडियाल और मेजर बिष्ट के बलिदान पर राष्ट्र को गर्व है। वीर शहीदों ने अदम्य साहस और शौर्य का प्रदर्शन करते हुए देश की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर किये।  राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल के डंगवाल मार्ग, देहरादून स्थित आवास पर पहुंचकर उनके परिजनों को सांत्वना दी। राज्यपाल शहीद मेजर ढौंडियाल की मां सरोज ढौंडियाल, पत्नी निकिता कौल ढौंडियाल व बहनों से मिली। उन्होंने ईश्वर से दुखः की इस घड़ी में शहीद के परिजनों को धैर्य प्रदान करने की कामना की। इसके पश्चात राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के ओल्ड नेहरू कालोनी स्थित आवास पहुंच कर उनके पिता एस.एस.बिष्ट एवं अन्य परिजनों को सांत्वना दी तथा अपनी संवेदना व्यक्त की। 

स्किल सेंटर में युवाओं को तीन माह का प्रशिक्षण

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कान्वेंट रोड में ‘‘आईसीआईसीआई एकेडमी फाॅर स्किल’’ के नये केन्द्र का उद्घाटन किया। युवाओं के समावेशी विकास के लिए एमओयू हस्ताक्षरित किया गया। एमओयू पर उत्तराखण्ड सरकार की ओर से सचिव रंजीत कुमार सिन्हा व आईसीआईसीआई फाउंडेशन के अध्यक्ष सौरभ सिंह ने हस्ताक्षर किये। आईसीआईसीआई एकेडमी देहरादून में अपने केन्द्र को पीपीपी के तहत संचालित करेगी और इसका संचालन उत्तराखण्ड सरकार के कौशल विकास और शिक्षा विभाग के सहयोग से किया जायेगा। इस केन्द्र में प्रतिवर्ष 550 युवाओं को ‘विक्रय कौशल’ व कार्यालय प्रशासन का प्रशिक्षण दिया जायेगा। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्किल इंडिया के सपने को पूरा करने के लिए युवाओं का कौशल विकास जरूरी है। इस दिशा में आईसीआईसीआई फाउण्डेशन ने सराहनीय कदम उठाये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रमिको का न्यूनतम पारिश्रमिक 6710 से बढ़ाकर 8300 रूपये प्रतिमाह किया जायेगा। उन्होंने कहा कि युवाओं का कौशल विकास कर उनको स्वरोजगार के लिए  प्रेरित  करना होगा, ताकि वे और लोगों को स्वरोजगार से जोड़

संत हंस देवाचार्य की सड़क दुर्घटना में निधन

Image
हरिद्वार: देश के जाने-माने संत रामानंदाचार्य हंस देवाचार्य का आज लखनऊ में एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया. सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक ने सदन में इस बात की जानकारी दी है. वहीं, उत्तर प्रदेश के मु्ख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संत की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. स्वामी हंस देवाचार्य आज प्रयागराज से हरिद्वार वापस लौट रहे थे जब से हादसा घटित हुआ. हंस देवाचार्य रामानंद सम्प्रदाय के संत थे और अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन में उनकी प्रमुख भूमिका रही है. हाल ही में प्रयागराज में राम मंदिर को लेकर स्वामी हंस देवाचार्य ने बड़ी धर्म संसद करवाई थी. शुरुआती दिनों से स्वामी रामदेव के बहुत करीबी रहे हैं हंस देवाचार्य. उनको वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गयी थी.उनके निधन की खबर से संत समाज स्तब्ध है और उनके हरिद्वार स्थित आश्रम में बड़ी संख्या में साधु संत और उनके समर्थक जुटने शुरू हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक कई राज्यों के मुख्यमंत्री सहित बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी उनके अंतिम संस्कार में हरिद्वार पहुंच सकते हैं.

पर्वतीय क्षेत्रों में उद्यमिता के विकास के लिये राज्य सरकार पूरा सहयोग

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से अमेरिकन इण्डिया फाउण्डेशन के प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की। उत्तराखण्ड सरकार और अमेरिका इण्डिया फाउण्डेशन के मध्य स्टार्ट-अप, महिलाओं के नेतृत्व में सामाजिक उद्यमिता और सेल्फ सस्टेनिंग बिजनेस माॅडल पर विस्तार से चर्चा हुई।एआईएफ के कंट्री डायरेक्टर मैथ्यू जाॅसेफ ने बताया कि अमेरिकन इण्डिया फाउण्डेशन विभिन्न अप्रवासी भारतीयों के माध्यम से देश के विभिन्न प्रदेशों में शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका के क्षेत्र में कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि एआईएफ राज्य में महिला सामाजिक उद्यमिता पर फोकस कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा तैयार एमएसएमई पाॅलिसी इस क्षेत्र में उनके लिए बहुत ही सहायक है और उन्हें इस पाॅलिसी के माध्यम से राज्य में बहुत ही अनुकूल वातावरण प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि एआईएफ राज्य में इन्क्यूबेटर सेंटर स्थापित करते हुए विशेष कार्य करने वाले उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रयास करेगी। जनपदों के 170 स्कूलों में स्मार्ट बोर्ड आदि के माध्यम से शिक्षा उपलब्ध करा रहा है। फाउण्डेशन द्वारा शिक्षकों को शिक्षण कार्य क

जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

Image
देहरादून–पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली तथा यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा के मध्य 20 फरवरी, 2019 को, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, नई दिल्ली में अगले 10 वर्षों के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।  समझौता ज्ञापन पर सिद्धांत दास, वन महानिदेशक और विशेष सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, नई दिल्ली और डॉ. मुरली चंद्रशेखरन, वाइस प्रोवोस्ट (अंतर्राष्ट्रीय), यूबीसी, कनाडा द्वारा हस्ताक्षर किए गए। समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर समारोह के दौरान भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी, भारतीय वन्यजीव संस्थान, भारतीय वन सर्वेक्षण वन शिक्षा निदेशालय  अपर महानिदेशक (एफसी); अपर महानिदेशक फैसल बेग, निदेशक, यूबीसी इंडिया लाइजन ऑफिस; जोर्मा नेउवोनेन, निदेशक, विशेष परियोजनाएं, यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया का वानिकी संकाय, यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की प्राथ