Posts

Showing posts from November 19, 2017

स्व0 इन्दिरा गांधी के जन्म दिन पर विचार गोष्ठी का आयोजन कांग्रेस भवन में

Image
देहरादून -भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व इन्दिरा गांधी की जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  प्रीतम सिंह के नेतृत्व में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कांग्रेसजनों ने उनका श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हुए स्व0  इन्दिरा गांधी  के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  प्रीतम सिंह ने कहा कि आज हम राष्ट्र एवं विश्व की महान जननायिका तथा देश की एकता के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाली त्याग और बलिदान की प्रतिमूर्ति, मात्र शक्ति स्व0  इन्दिरा गांधी को उनके जन्म दिन पर अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं। स्व0 इन्दिरा  ने विश्व में ख्याति प्राप्त करते हुए समूचे विश्व का ध्यान भारत की ओर आकर्षित किया और देश के दुश्मनों का सिर झुका कर भारत की सम्प्रभुता मानने को मजबूर किया। उन्होंने शिमला समझौता तरते हुए शांति की दिशा में एक और कदम उठाकर गुट निरपेक्ष आन्दोलन की अध्यक्ष निर्वाचित होकर विश्व में भारत के गौरव को बढ़ाया। हम सब को मिलकर उनके बताये हुए...

स्वर्गाश्रम में आयोजित समरसता एवं स्वच्छता सम्मेलन

Image
 ऋषिकेष-परमार्थ निकेतन के तत्वाधान में स्वर्गाश्रम में आयोजित समरसता एवं स्वच्छता सम्मेलन में उत्तरखण्ड विधानसभा अध्यक्ष  प्रेम चन्द अग्रवाल व् परमार्थ निकेतन के संस्थापक स्वामी चिदानन्द मुनि ने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर शुभारम्भ किया।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष  प्रेम अग्रवाल ने कहा कि स्वच्छता और सामाजिक एकता की दिशा में हर व्यक्ति अपने स्तर पर प्रयास करेगा तो थोड़े ही समय में समाज की तस्वीर सकारात्मक रूप से बदली हुई मिलेगी। स्वच्छता समरसता संदेश रैली का मूल उद्देश्य भी यही है कि जिले के साथ-साथ प्रदेश के कोने-कोने में स्वच्छता के साथ-साथ सामाजिक भाईचारे के रूप में समरसता का संदेश भी पहुंचे। उन्होंने कहा जब किसी भी स्तर पर भेदभाव पैदा होता है तो सामाजिक समस्या पैदा होती है, ऐसे में किसी भी समाज में समरसता का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है।हमारे प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान की सफलता के प्रति अत्यंत गंभीर है। उनके इस महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनाने के लिए जन- जन की भागीदारी अहम है। सबको स्वच्छता के प्रति जागरूक कर ही इस योजना को सफल बनाया जा सकता है। मैं सभी स...

मैड ने राजपुर में रिस्पना के पास चलाया सफाई अभियान।

Image
देहरादून के शिक्षित छात्रों के संगठन मेकिंग ए डिफ्फेरेंस बाय बीइंग दी डिफ्फेरेंस (मैड) ने  राजपुर में रिस्पना नदी पर ट्रैकिंग की और आस पास के इलाके में एक सफाई अभियान चलाया। हाल ही में राज्य सरकार ने सचिवालय में आयोजित एक बैठक में मैड की एन आई एच  रिपोर्ट को स्वीकार कर उसके आधार पर रिस्पना के पुनर्जीवन के लिए कदम बढाने की मांग को स्वीकार किया था। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मैड संस्था ने जमीन तथा नीति के स्तर पर सहयोग का आश्वासन दिया था। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाइड्रोलॉजी, रूड़की ने अपनी 3 साल पुरानी रिपोर्ट में विशेष रूप से एक संक्षिप्त जल सर्वेक्षण के बाद कहा था कि रिस्पाना एक बारहमासी नदी है और इसे पुनर्जीवित किया जा सकता है; जो मुख्य सचिव को दी गई बैठक में एनआईएच वैज्ञानिकों द्वारा दोहराया गया था।अपनी ओर से मैड सदस्य हर तरीके से देहरादून की नदियों के पुनर्जीवन के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसीलिए मैड सदस्यों ने राजपुर में रिस्पना नदी पर ट्रैकिंग के साथ साथ आस पास के इलाके में एक सफाई अभियान भी चलाया, जहाँ उन्हें भारी मात्रा में शराब की बोतलें, चिप्स के पैकेट औ...

राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने पुस्तक Caught by the Police पर परिचर्चा करते

Image
देहरादून-राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने देहरादून में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय कला एवं साहित्य उत्सव ‘‘वैली आॅफ वर्ड्स’’ में स्वर्गीय डाॅ. आनंद स्वरूप गुप्ता के जीवन पर आधारित पुस्तक ‘काॅट बाय द पुलिस’ (Caught by the Police ) पर आयोजित परिचर्चा में प्रतिभाग किया। राज्यपाल ने कहा कि यह पुस्तक पुलिस अधिकारी रहे स्व0 डाॅ. आंनद स्वरूप गुप्ता के जीवन के बारे में बहुत ही बेहतरीन तरीके से जानकारी प्रदान करती है। यह पुस्तक जरूर पढ़ी जानी चाहिए। डाॅ. गुप्ता एक ईमानदार, कार्य कुशल व विचारशील पुलिस अधिकारी थे। पुलिस सुधार में उनका महत्वपूर्ण योदान रहा है। पुलिस से संबंधित कई महत्वपूर्ण संस्थाओं की स्थापना में उनकी भूमिका रही। राज्यपाल ने कहा कि पुलिस अधिकारी होते हुए भी वे दार्शनिक, कवि, रचनाकार थे और उनकी आध्यात्किता में भी रूचि थीे। इस अवसर पर उत्तराखण्ड के पूर्व पुलिस महानिदेशक सुभाष जोशी, डाॅ. आनंद स्वरूप् गुप्ता के पुत्र व वरिष्ठ अधिकारी रहे  मधुकर गुप्ता, दीपक गुप्ता,  रणजीत गुप्ता,  हर्ष गुप्ता सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

राज्यपाल ने लेखिका डाॅ. जसकिरण चोपड़ा द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन किया।

Image
देहरादून-राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने वरिष्ठ पत्रकार व लेखिका डाॅ. जसकिरण चोपड़ा द्वारा लिखित पुस्तक "Fiction and Film : Ruskin Bond’s Romantic Imagination" (कथा और फिल्म: रस्किन बॉन्ड की रोमांटिक कल्पना ") का विमोचन किया। राज्यपाल ने कहा कि इस पुस्तक में रस्किन बांड के लेखन के विविध पहलुओं को अच्छे तरीके से प्रस्तुत किया गया है। इसमें रस्किन के बचपन के साथ ही उनके युवा जीवन व लेखक के तौर पर जीवन को वर्णित किया गया है। रस्किन बांड का लेखन हम सभी को आकर्षित करता रहा है। दून व मसूरी को उन्होंने अपने लेखन में जीवंत किया है। डाॅ. जसकिरण की इस पुस्तक से रस्किन बांड के साहित्य पर आधरित फिल्म व टीवी सीरियल की विस्तार से जानकारी मिलती है। राज्यपाल ने विश्वास व्यक्त किया कि यह पुस्तक आम पाठकों के साथ ही रिसर्च स्काॅलरों के लिए उपयोगी होगी।