Posts

Showing posts from March 4, 2020

सी एम त्रिवेंद्र ने मारा नहले पर दहला

चमोली– उत्तराखंड राज्य बने 20 साल हो चुके हैं। और इन 20 सालों से आंदोलनकारियों की  हमेशा  से अपनी पर्वतीय राजधानी गैंरसैण को बनाए जाने की मांग होती रही थी।  तथा आंदोलनकारियों द्वारा चिन्हित राजधानी  गैंरसैण  ही बनाई गई थी।इसी मांग को आज सदन में गैरसैण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाये जाने की मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा घोषणा की गई और इसी के साथ ही ।  भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने एक बार फिर उत्तराखंड वासियों को विश्वास दिलाया कि जैसे हमने उत्तराखंड बनाया था उसी प्रकार से आज हमने शहीद आंदोलनकारियों के सपने को भी पूरा करके दिखा दिया कि हम में प्रदेश की भलाई के लिए इच्छाशक्ति है अन्य दलों के मुकाबले और वही त्रिवेंद्र रावत ने कांग्रेस के राजधानी बनाए जाने के मुद्दे को भी विराम दे दिया हैं। अब 2022 की राजनीति चुनाव में भाजपा आसानी से ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने का कार्ड इस्तेमाल कर सकती हैं।

त्रिवेंद्र सरकार ने गैरसैंण को बनाई ग्रीष्मकालीन राजधानी

Image
चमोली– उत्तराखंड के बजट सत्र के दूसरे दिन ही  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बजट पेश करने के बाद भराड़ीसैंण विधानसभा के सदन के अंदर गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित की पूरे बीस वर्षों बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा की यह उनका स्वागत योग्य कदम हैं।ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित होने पर उत्तराखंड के सैकड़ों आंदोलनकारियों व आंदोलन में शहीद हुए लोगों को आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने श्रद्धांजलि स्वरूप एक भेंट दी। जिससे शहीदों की आत्मा को आज शांति और सुकून पहुंची हो गई। गैरसैंण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाये जाने की घोषणा की खबर सोशल मीडिया में तैर रही हैं।

स्वास्तिक समूह ने होली के पर्व पर हर्बल गुलाल तैयार किया

Image
देहरादून –राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वास्तिक स्वयं सहायता समूह ढालीपुर विकासनगर के पैसिफिक माॅल में लगाये गये स्टाल का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने स्वंय सहायता समूह के सदस्यों को शुभकामना देते हुए इसी प्रकार कार्यकुशलता के साथ गुणवत्ता पूर्वक कार्य करते रहने की अपेक्षा की। स्वास्तिक समूह द्वारा होली मिलन के पावन पर्व पर हर्बल गुलाल तैयार किया गया हैं।जिसमें आरारोट, चावल का आटा, फूड कल, पालक, हल्दी, चुकंदर आदि का प्रयोग कर तैयार किया हैं। जिसमें सुगन्ध के लिए एसेंस का प्रयोग किया गया है तथा यह पूर्णतः हर्बल होता है। मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल के अथक प्रयासों से विकास भवन सर्वे चौक, सचिवालय परिसर तथा पैसिफिक माॅल राजपुर रोड पर तीन स्थानों पर समूह के स्टाल लगवाये गये हैं। स्वास्तिक समूह की अध्यक्षा पुष्पा त्यागी, सदस्य दीपा सैनी शशि, रेनू आदि के द्वारा पैसफिक माॅल में मुख्य विकास अधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा समूह को इतना अधिक तरजीह  देकर समूह के सदस्यों का मनोबल बढाने के लिए धन्य

नाबालिक और अपहरणकर्ता को अहमदाबाद से बरामद किया

Image
देहरादून– बसंत विहार क्षेत्र से 13 वर्षीय नाबालिक को पवन अपने साथ बहला फुसला कर भगा ले जाने की  रिपोर्ट दर्ज की  इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने तुरन्त अपहरण की धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत किया। अभियुक्त पवन के शहीदनगर दिल्ली फैक्ट्री मे काम करने की सूचना पुलिस टीम को मिली पुलिस ने दिल्ली मे दबिश दी तो जानकारी प्राप्त हुई कि अभियुक्त का भाई पप्पू अपहर्ता व अभियुक्त पवन को दिल्ली से हरदोई ले गया है । इस सूचना पर टीम द्वारा हरदोई मे जाकर दबिश गई किन्तु अभियुक्त हरदोई से भी फरार हो गये। हरदोई मे पुलिस टीम को सूचना मिली कि अभियुक्त पवन के भाई पप्पू द्वारा अभियुक्त व अपहर्ता को अन्य कही भेजकर स्वयं कोलकाता पश्चिम बंगाल मे छिपा हुआ है। पुलिस के तलाश करने पर अभियुक्त पवन का भाई पप्पू कोलकाता में ही मिला जिसे पूछताछ करने के लिए  पुलिस टीम उसे देहरादून लेकर आई, तत्पश्चात पप्पू को नाबालिक लडकी के अपरहण मे सहयोग करने के अपराध मे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजा गया । इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि पवन अपने  रिश्तेदारों के साथ अहमदाबाद गुजरात मे हो सकता हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम द्व