Posts

Showing posts from July 7, 2018

स्विफ्ट कार में लगी आग

Image
देहरादून- कैंट क्षेत्र मे सेवन ओक के पास एक स्विफ्ट कार नंबर DL 9CM- 4404 में अचानक आग लग गई, जिस पर कार चालक द्वारा तत्काल कार को सड़क किनारे रोककर थाना कैंट को सूचना दी। सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल ओ0एन0जी0सी0 फायर स्टेशन से दमकल का वाहन बुलाकर आग पर काबू पाया गया। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट के कारण आग का लगना प्रकाश में आया है। आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

अवैध कटान के मामले में वन विभाग ने तीन लोगों पर किया मुकदमा दर्ज

Image
लैंसडौन-लैंसडौन वन प्रभाग में हरे पेड़ो का कटान का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा।ताजा मामला लालढांग रेंज में बड़ी संख्या में खैर के हरे पेड़ो का अवैध कटान के मामले में वन विभाग ने तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर दिया है।लैंसडौन वन प्रभाग के अंतर्गत लालढांग रेंज के यमकेश्वर विलोक के ग्राम सभा के दयावाला में सैकड़ों हरे पेड़ो के अवैध कटान के मामले की जांच चल ही रही थी ।अब वन माफियों का एक नया मामला प्रकाश में आ गया।मामला यमकेश्वर विलोक के ताल घाटी के दिवोगी गांव के कंडारा का है जहां 60 पेड़ो को काटने की अनुमति की आड़ में खैर के 130 पेडों का अवैध रूप से कत्लेआम कर दिया।ग्राम दियोगी में अवैध कटान की सूचना मिलने के बाद प्रभागीय वनाधिकारी वैभव कुमार सिंह,उप प्रभागीय वनाधिकारी जीसी बेलवाल,रेंज अधिकारी गॉव पहुँचे।जहाँ वन विभाग की टीम ने जाँच सुरु की जाँच में वन विभाग की टीम को मौके पर 125 खैर के कटे मिले।डीएफओ वैभव कुमार सिंह ने बताया काश्तकार भोपाल सिंह व महेन्द्र की ओर से 30-30 हरे पेड़ों की कटान की अनुमति ली गई थी जिसमे से गोपाल सिंह को तो विभाग की ओर से अनुमति दी गई थी मगर महेन्द्र सिंह की फाइल अ

पलायन रोकने को सार्थक प्रयास जरुरी: कर्नल कोठियाल

Image
टिहरी - हिंडोलाखाल ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में यूथ फ़ाउंडेशन के संस्थापक कर्नल अजय कोठियाल ने शिरकत की। इस दौरान कर्नल कोठियाल से मुलाक़ात करने पूर्व सैनिक, जनप्रतिनिधि और विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्य कर रहे समाज सेवी भी कार्यक्रम में पहुँचे। इस मौके पर आम लोगों ने कर्नल कोठियाल का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम में लोगों को सम्बोधित करते हुए कर्नल कोठियाल ने कहा कि आज उत्तराखंड में तेज़ी से पलायन हो रहा है। इसे रोकने के लिए सार्थक प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। पहाड़ का पानी और जवानी यहाँ के काम नहीं आ रही है।  हमारी कोशिश यह होनी चाहिए कि पहाड़ का पानी और जवानी दोनों यहाँ के काम आये। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में युवाओं में जोश, जुनून, जज़्बा है। आवश्यकता है तो बस सही दिशा देने की। उन्होंने कहा कि यूथ फ़ाउंडेशन का मक़सद ही युवाओं को सही दिशा दिखाना है। युवा शक्ति के बलबूते ही उत्तराखंड तरक़्क़ी के मार्ग पर आगे बढ़ सकता है। ब्लॉक प्रमुख जयपाल सिंह ने कर्नल कोठियाल का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वे पहाड़ के युवाओं के लिए बड़ा काम कर रहे हैं। आज यूथ फ़