कावड़िये को डूबने से बचाया एसडीआरएफ ने
ऋषिकेश - स्वर्ग आश्रम घाट( पुलिस चौकी रामझूला) में 12 बजे के लगभग सिकन्दराबाद जनपद बुलन्दशहर निवासी दो कावड़िये गंगा में नहाने उतरे और तेज लहरों के सम्पर्क में आ गए देखते ही देखते दोनों कावड़िये डूबने लगे , घाट पर तैनात एसडीआरएफ के गोताखोर हेड कॉन्स्टेबल सचिन रावत और आरक्षी कमल किशोर ने पानी में छलांग लगा दी लगभग 30 मीटर की दूरी पर दोनों कावड़ियों को एसडीआरएफ रेस्क्युअर् द्वारा सकुशल पकड़ लिया , एवं सुरक्षित किनारे पर लाया गया। पवन पुत्र क्षेत्रपाल सिंह , मनोज पुत्र जयपाल सिंह दोनों कावड़िये सिकन्दरा बाद जनपद बुलन्दशहर निवासी है,